Credit Cards

ये बैंक सात दिनों की FD पर दे रहा है 6.75% का ब्याज, चेक करें डिटेल्स

FD Rates: Jana Small Finance Bank (SFB) ने निवेशकों के लिए अपनी नई 'Liquid Plus Fixed Deposit' स्कीम लॉन्च की है। जो आपके एक्स्ट्रा फंड को कम पीरियिड के लिए सुरक्षित तरीके से निवेश करने का ऑप्शन देती है

अपडेटेड Sep 19, 2024 पर 5:17 PM
Story continues below Advertisement
Jana Small Finance Bank (SFB) ने निवेशकों के लिए अपनी नई 'Liquid Plus Fixed Deposit' स्कीम लॉन्च की है।

FD Rates: Jana Small Finance Bank (SFB) ने निवेशकों के लिए अपनी नई 'Liquid Plus Fixed Deposit' स्कीम लॉन्च की है। जो आपके एक्स्ट्रा फंड को कम पीरियिड के लिए सुरक्षित तरीके से निवेश करने का ऑप्शन देती है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक कम समय की एफडी के लिए ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है। ये एफडी 7 दिनों से लेकर 180 दिनों के लिए है। अगर आप भी कम समय के लिए एफडी में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD में निवेश सात दिन से लेकर 180 दिनों के लिए निवेश कर सकते हैं। इस योजना में निवेशकों के लिए न्यूनतम और अधिकतम निवेश की सीमा भी तय की गई है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के अनुसार न्यूनतम निवेश का अमाउंट 10 लाख रुपये है। रिटेल डिपॉजिट्स के लिए यह सीमा 10 लाख रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये तक है, जबकि, बल्क डिपॉजिट्स के लिए 3 करोड़ रुपये से लेकर 200 करोड़ रुपये तक की सीमा तय की गई है।


FD पर ब्याज दरें

Jana SFB के अनुसार 19 सितंबर 2024 तक इस स्कीम के लिए सभी पीरियड पर इंटरेस्ट रेट 6.75% है। यह ब्याज दर उन निवेशकों के लिए फायदेमंद है जो अपनी अतिरिक्त धनराशि को थोड़े समय के लिए एक सुरक्षित और आकर्षक ब्याज दर पर निवेश करना चाहते हैं।

Jana Small Finance Bank FD Rates:

पीरियड रिटेल एफडी रेट्स (सालाना) बल्क एफडी रेट्स (सालाना)
7-14 दिन 6.75% 6.75%
15-60 दिन 6.75% 6.75%
61-90 दिन 6.75% 6.75%
91-180 दिन 6.75% 6.75%

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।