ये राज्य फ्री दे रहा है 100 गज के प्लॉट! नहीं देना होगा एक भी रुपया, बस ये है शर्त

हरियाणा में कम आय वर्ग के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार 'मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना' के तहत दो लाख पात्र लाभार्थियों को 100 गज के प्लॉट देने की योजना बना रही है। राज्य सरकार ने इस योजना का खाका तैयार कर दिया है

अपडेटेड Nov 14, 2024 पर 3:55 PM
Story continues below Advertisement
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार 'मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना' के तहत दो लाख पात्र लाभार्थियों को 100 गज के प्लॉट देने की योजना बना रही है।

क्या आपको भी 100 गज का प्लॉट चाहिये, वो भी बिना पैसा खर्च किये? आपके पास मुफ्त में प्लॉट लेने का अच्छा मौका है। बस एक कंडीशन का पूरा  होना जरूरी है। हरियाणा में कम आय वर्ग के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार 'मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना' के तहत दो लाख पात्र लाभार्थियों को 100 गज के प्लॉट देने की योजना बना रही है। राज्य सरकार ने इस योजना का खाका तैयार कर दिया है।

पात्र आवेदकों को मिलेगा फायदा

एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के दो लाख लोगों का अपना घर होने का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। इस योजना के तहत उन पात्र लोगों को फायदा होगा, जिनके पास अपनी जमीन नहीं है। योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को ग्रामीण इलाकों में 100 गज का प्लॉट दिया जाएगा।


योजना के अहम प्वाइंट

पांच लाख लोगों ने इस योजना के तहत आवेदन किया है।

पहले चरण में दो लाख लोगों को प्लॉट आवंटित किए जाएंगे।

लाभार्थियों को 100 गज का प्लॉट मिलेगा, जिससे वे अपना घर बना सकें।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय सहायता

बयान में बताया गया है कि सरकार ने 100 गज के प्लॉट पर घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता देने की भी योजना बनाई है। यह मदद प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत दी जाएगी। Housing for All विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना के क्रियान्वयन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य राज्य के उन निम्न आय वर्ग के परिवारों को लाभ पहुंचाना है, जिनके पास अपना घर नहीं है।

गरीब परिवारों की जीवनशैली में होगा सुधार

गणेशन ने कहा कि योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे अपने घर में सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकें। उन्होंने अधिकारियों को सभी प्रक्रियाएं तेज करने के निर्देश दिए ताकि पात्र लाभार्थियों को जल्द फायदा मिल सके।

प्लॉट के आसपास मिलेंगी सभी सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने हाल ही में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश जारी कर दिये हैं। जहां 100 गज के प्लॉट आवंटित किए जाएंगे, वहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इनमें पक्की सड़कें, बिजली, साफ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, पार्क और हरे-भरे खुले स्थान शामिल हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 14, 2024 3:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।