इन 3 मिडकैप शेयरों में म्यूचुअल फंड की 200 स्कीमों ने किया है निवेश, जानिए इनमें क्या है खास

मिडकैप स्टॉक्स के लिए साल 2024 शानदार रहा है। इस साल रिटर्न देने के मामले में मिडकैप स्टॉक्स अव्वल हैं। मिडकैप स्टॉक्स ने 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं। इस वजह से निवेशकों की दिलचस्पी इन शेयरों में बढ़ी है। इससे इनकी कीमतें आसमान में पहुंच गई हैं

अपडेटेड Oct 01, 2024 पर 2:06 PM
Story continues below Advertisement
बीते एक साल में ल्यूपिन के शेयरों ने निवेशकों को 87 फीसदी रिटर्न दिया है।

स्टॉक मार्केट्स में ऐसे शेयर बहुत कम हैं, जिनमें 200 से ज्यादा म्यूचुअल फंड की स्कीमों ने निवेश किया है। हम आपको ऐसे 3 शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें न सिर्फ म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीमों ने बल्कि हाइब्रिड और रिटायरमेंट स्कीमों ने भी निवेश किया है। इनमें पहला स्टॉक पर्सिस्टेंट सिस्टम्स है। दूसरा, कमिंस इंडिया है और तीसरा ल्यूपिन है। इन तीनों स्टॉक्स में म्यूचुअल फंड की 200 से ज्यादा स्कीमों ने निवेश किया है। सवाल है कि आखिर इन शेयरों क्या ऐसा खास है?

कमिंस इंडिया में सबसे ज्यादा 253 स्कीमों का निवेश

ACEMF के डेटा के मुताबिक, अगस्त के अंत में Persistent Systems के शेयरों में म्यूचुअल फंड की 205 स्कीमों का निवेश था। Cummins India के शेयरों में 253 स्कीमों ने निवेश किया था। Lupin के शेयरों को 215 स्कीमों ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था।


पर्सिस्टेंट सिस्टम ने दिया एक साल में 91 फीसदी रिटर्न

पर्सिस्टेंट सिस्टम्स एक सॉफ्टवेयर कंपनी है। अगस्त में इस कंपनी में म्यूचुअल फंडों के कुल निवेश की वैल्यू 17,778 करोड़ रुपये थी। मोतीलाल ओसवाल मिडकैप, मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सीकैप और एडलवाइज फोकस्ड ने पर्सिस्टेंट के शेयरों में अपने 5 फीसदी से ज्यादा एसेट्स का निवेश किया है। इस स्टॉक ने एक साल में 91 फीसदी रिटर्न दिया है।

कमिंस ने एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा किया

Cummins India डीजल इंजन बनाती है। यह स्टॉक कई एक्टिवली मैनेज्ड मिडकैप स्कीमों की टॉप 10 होल्डिंग्स में शामिल है। इस कंपनी में म्यूचुअल फंडों के कुल निवेश की वैल्यू अगस्त में 17,583 करोड़ रुपये थी। इस स्टॉक में निवेश करने में HDFC MNC, ICICI Pru Manufaturing और Bandhan Midcap Fund सबसे आगे हैं। बीते एक साल में इस स्टॉक ने 124 फीसदी रिटर्न दिया है। 1 अक्टूबर को इस स्टॉक का प्राइस दोपहर में 2 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 3,885 रुपये था।

यह भी पढ़ें: Life Insurance new rules: तय समय से पहले पॉलिसी सरेंडर करने पर बीमा कंपनी ज्यादा पैसे लौटाएगी, नए नियम 1 अक्टूबर से लागू

ल्यूपिन ने दिया एक साल में 87 फीसदी रिटर्न

Lupin दवा बनाती है। यह इंडिया की बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक है। एक समय AMFI ने ल्यूपिन के शेयरों को लार्जकैप कैटेगरी में रखा था। अगस्त में इस स्टॉक में म्यूचुअल फंड की स्कीमों के निवेश की कुल वैल्यू 17,356 करोड़ रुपये थी। यह कुछ चुनिंदा मिडकैप स्टॉक्स में से एक है, जिसमें म्यूचुअल फंड की स्कीमों में पिछले छह महीनों में निवेश बढ़ाया है। बीते छह महीनों में 26 स्कीमों ने इस स्टॉक में निवेश बढ़ाया है। इस स्कीम में निवेश करने में SBI Innovative Opportunities, Axis Quant और Tata Mid Cap Growth Fund सबसे आगे हैं। बीते एक साल में ल्यूपिन के शेयरों ने निवेशकों को 87 फीसदी रिटर्न दिया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 01, 2024 2:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।