Credit Cards

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! घटाया FD पर ब्याज

Union Bank of India Fixed Deposit Rates: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी (FD) पर ब्याज दरों को घटा दिया है। यूनियन बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई ब्याज दरें 1 नवंबर 2024 से लागू हो गई है

अपडेटेड Nov 09, 2024 पर 6:16 PM
Story continues below Advertisement
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी (FD) पर ब्याज दरों में रिवीजन कर दिया है।

Union Bank of India Fixed Deposit Rates: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी (FD) पर ब्याज दरों को घटा दिया है। यूनियन बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई ब्याज दरें 1 नवंबर 2024 से लागू हो गई है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सात से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर आम लोगों को 3.5 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। 46 दिन से 90 दिन के बीच की एफडी पर अब 4.50 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है।

सीनियर सिटीजन को मिल रहा है ज्यादा इंटरेस्ट

सीनियर सिटीजन को सामान्य दरों के अलावा 0.50% का एक्स्ट्रा ब्याज मिल रहा है। सीनियर सिटीजन को दी जाने वाला अधिकतम ब्याज दर 399 दिनों के लिए 7.50 प्रतिशत है।


सुपर सीनियर सिटीजन एफडी रेट्स

बैंक सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 0.75 प्रतिशत अधिक ब्याज दे रहा है। 399 दिनों की एफडी पर अधिकतम ब्याज दर 7.75 फीसदी है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की FD  पर ब्याज दरें - 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर

पीरियड सालाना फीसदी (%) में दरें
3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर
7-14 दिन 3.50
15-30 दिन 3.50
31-45 दिन 3.50
46-90 दिन 4.50
91-120 दिन 4.80
121-180 दिन 5.00
181 दिन से < 332 दिन 6.35
333 दिन 7.00
334 दिन से < 1 साल 6.35
1 साल 6.80
>1 साल से 398 दिन तक 6.80
399 दिन 7.00
400 दिन से 2 साल तक 6.60
> 2 साल से 996 दिन 6.60
997 दिन 6.40
>998 दिन से 3 वर्ष से कम (6.40 पर 999 दिन को छोड़कर) 6.60
3 साल 6.70
> 3 साल से 5 साल 6.50
>5 साल से 10 साल 6.50

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।