Credit Cards

United India Insurance ने लॉन्च की टॉप-अप हेल्थ पॉलिसी, जानिए क्या है इसमें खास

इस पॉलिसी का नाम Super Top-up Medicare (Revised) है। यह एक डिडकक्टेबल के साथ आती है, जिसकी रेंज 2-25 लाख रुपये है। इसमें 3 लाख रुपये से लेकर 95 लाख रुपये के सम एश्योर्ड का ऑप्शन सेलेक्ट किया जा सकता है

अपडेटेड Nov 09, 2022 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement
रेगुलर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की तरह यह पॉलिसी हॉस्पिटलाइजेशन के साथ प्री एंड पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन बिल्स भी कवर करती है।

United India Insurance Company ने एक नई टॉप-अप पॉलिसी पेश की है। यह बहुत कम कॉस्ट में पॉलिसीहोल्डर को 95 लाख रुपये तक का बड़ा कवर ऑफर करती है। बढ़ते मेडिकल खर्च को देखते हुए लोग ज्यादा कवर वाली पॉलिसी लेना चाहते हैं। आइए जानते हैं इस टॉप-अप पॉलिसी की खास बातें क्या हैं।

कितना है मैक्सिमम सम एश्योर्ड?

इस पॉलिसी का नाम Super Top-up Medicare (Revised) है। यह एक डिडकक्टेबल के साथ आती है, जिसकी रेंज 2-25 लाख रुपये है। इसमें 3 लाख रुपये से लेकर 95 लाख रुपये के सम एश्योर्ड का ऑप्शन सेलेक्ट किया जा सकता है।


यह भी पढ़ें : New Tax Regime: PMEAC के चेयरमैन Bibek Debroy ने कहा, New Tax Regime इंडिया का फ्यूचर है

कितना आएगा प्रीमियम?

40 साल का कोई व्यक्ति जो 95 लाख रुपये के कवर के साथ 5 लाख रुपये डिडक्टेबल का चुनाव करता है उसे सालाना 6,552 रुपये का प्रीमियम चुकाना पड़ेगा। 20 लाख रुपये के सम एश्योर्ड पर इस व्यक्ति को 3,744 रुपये का सालाना प्रीमियम चुकाना होगा।

क्या-क्या कवर करती है?

रेगुलर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की तरह यह पॉलिसी हॉस्पिटलाइजेशन के साथ प्री एंड पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन बिल्स भी कवर करती है। अगर आपकी लिमिट 10 लाख रुपये से कम है तो आप होम ट्रीटमेंट की सुविधा लेकर 15,000 रुपये का रिइम्बर्समेंट करा सकते हैं। डिडक्टेबल 10 लाख रुपये से ज्यादा होने पर यह अमाउंट बढ़कर 30,000 रुपये हो जाता है।

क्या कवर नहीं करती है?

इस पॉलिसी में डायग्नॉस्टिक टेस्ट एक्सपेंसेज (जिनमें हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत नहीं), सेक्स चेंज सर्जरी, कॉस्मेटिक सर्जरी और अनप्रूवेन ट्रीटमेंट आदि कवर नहीं हैं। यह मैटरनिटी एक्सपेंसेज भी कवर नहीं करती है। अगर आपकी उम्र 60 साल से ऊपर है तो आपके लिए यह पॉलिसी लेने के लिए पॉलिसी लेने से पहले हेल्थ चेक-अप कराना पड़ेगा।

डिस्काउंट की भी सुविधा

अपना धन फाइनेंशियल सर्विसेज की फाउंडर प्रीति जेंडे ने कहा, "एक सरकारी इंश्योरेंस कंपनी यह पॉलिसी ऑफर कर रही है। इसमें नेटवर्क हॉस्पिटल्स और टीपीए की रेंज काफी व्यापक है। फैमिली डिस्काउंट 5 फीसदी, ऑनलाइन डिस्काउंट 10 फीसदी और स्टाफ डिस्काउंट 15 फीसदी है। इससे पॉलिसी का प्रीमियम काफी घट जता है।"

फैमिली फ्लोटर में पेरेंट्स को शामिल करने का विकल्प नहीं है। सेक्योरनाउ इंश्योरेंस ब्रोकर्स के को-फाउंडर अभिषेक बोंडिया ने कहा, "टॉप-अप खरीदने का मकसद ओवरऑल कवरेज बढ़ाना होता है। इसलिए ट्रीटमेंट के मॉडर्न मेथड्स के लिए सब-लिमिट एक बड़ी कमी है।"

कोरोना की महामारी के बाद हेल्थ पॉलिसी का प्रीमियम बढ़ा है। इस साल यह 15 फीसदी बढ़ा है। इसकी वजह कोविड-19 की वजह से क्लेम में होने वाला इजाफा है। अपनी हेल्थ इंश्योरेंस कवर बढ़ाने के लिए टॉप-अप पॉलिसी खरीदना एक किफायती तरीका है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।