यूनिफायड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) का इस्तेमाल अब सिर्फ इंडिया तक सीमित नहीं रह गया है। दुनिया के कई देशों में यूपीआई से पेमेंट की सुविधा शुरू हो गई है। ऐसे देशों की सूची में नया नाम कतर का जुड़ गया है। एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) और कतर नेशनल बैंक (क्यूएनबी) ने मिलकर कतर में यह सुविधा शुरू कर दी है। इसका मतलब का कतर में अब यूपीआई के जरिए पेमेंट किया जा सकता है।
8 देशों में यूपीआई से पेमेंट की सुविधा
कतर जाने वाले भारतीयों को UPI पेमेंट की सुविधा शुरू होने से काफी आसानी होगी। बड़ी संख्या में भारतीय हर साल कतर जाते हैं। उन्हें अब रुपये को लोकल करेंसी में बदलने की जररूत नहीं रह जाएगी। अब तक दुनिया के 8 देशों में यूपीआई से पेमेंट की सुविधा शुरू हो चुकी है। इसके लिए कुछ देशों में बैंक के साथ पार्टनरशिप की गई है तो कुछ देशकों में पेमेंट नेटवर्क के साथ इंटिग्रेशन हुआ है।
सबसे पहले भूटान में शुरू हुई थी फैसिलिटी
यूपीआई की सुविधा जिन देशों में शुरू हुई है, उनमें कुछ पड़ोसी देश शामिल हैं। सबसे पहले भूटान में यूपीआई से पेमेंट की सुविधा शुरू हुई थी। यह भारत का पड़ोसी देश है। भूटान में सामान खरीदने या सेवाओं के पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल किया जा सकता है। फ्रांस में भी यूपीआई के जरिए पेमेंट किया जा सकता है। अभी यह सुविधा रिटेल पर्चेज के लिए उपलब्ध है। फिनटेक से पार्टनरशिप के साथ इसका दायरा बढ़ाया जा रहा है। मॉरीशस में भी यूपीआई से पेमेंट किया जा सकता है। बड़ी संख्या में भारतीय मॉरीशस घूमने जाते हैं। इस सुविधा के शुरू होने से उन्हें काफी आसानी हो गई है।
नेपाल, सिंगापुर और श्रीलंका में भी यूपीआई से पेमेंट
नेपाल में भी यूपीआई से पेमेंट किया जा सकता है। नेपाल से भारत के काफी करीबी रिश्ते रहे हैं। बड़ी संख्या में भारतीय काठमांडू, पोखरा जैसी जगहों पर घूमने के लिए जाते है। यूपीआई की सुविधा शुरू होने से उन्हें काफी आसानी होने लगी है। सिंगापुर में भी यूपीआई से पेमेंट किया जा सकता है। भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में भी पेमेंट के लिए यूपीआई की सुविधा शुरू हो चुकी है। यूएआई में यूपीआई से पेमेंट किया जा सकता है। इस लिस्ट में सबसे नया नाम कतर का है। इसकी शुरुआत एयरपोर्ट्स पर कतर ड्यूटी फ्री आउटलेट्स के साथ हुई है।
भारतीय पर्यटकों के आकर्षित करने के लिए देश दिखा रहे दिलचस्पी
एक्सपर्ट्स का कहना है कि दुनियाभर में भारतीय काफी संख्या में रहते हैं। ऐसे में उनके नाते-रिश्तेदार उनसे मिलने वहां जाते रहते हैं। यूपीआई से पेमेंट की सुविधा शुरू होने से ऐसे लोगों को काफी सुविधा होने लगी है। उन्हें मनी एक्सचेंज के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ता है। उन्हें जेब में कैश रखने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। दुनिया के कई देशों ने भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अपने यहां यूपीआई की सुविधा शुरू करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।