IRCTC Kashmir Tour Package: सर्दी के मौसम में कश्मीर घूमने का अपना मजा है क्योंकि इस समय कश्मीर का गुलमर्ग बर्फ की सफेद चादर से ढका रहता है। अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो आप बर्फ गिरते हुए यानी Snowfall देख सकते हैं। जिन्हे Snowfall देखने का मन है वह इस बार IRCTC के Kashmir Tour Package का मजा परिवार के साथ ले सकते हैं। आईआरसीटीसी आपके लिए अच्छा और सस्ता मौका लेकर आया है। इंडियन रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation IRCTC) कश्मीर घुमने का टूर पैकेज दे रही है। टूर पैकज की खासियत है इसका सस्ता होना। सिर्फ 25,000 रुपये में आपको कश्मीर का 6 दिन ट्रिप मिलेगा जिसमें फ्लाइट की टिकट, होटल और खाना सब शामिल होगा। साथ ही आप सर्दी के मौसम में Snowfall का भी मजा भी ले सकते हैं।
IRCTC कश्मीर टूर पैकेज – 6 दिन और 5 रात
IRCTC का कश्मीर का पैकेज 6 दिन और 5 रातों का है। ये टूर पैकेज रायपुर से शुरू होगा। IRCTC का ये टूर पैकेज 23 मार्च 2023 तक रोजाना ले सकते हैं। इसके लिए आपको कश्मीर की फ्लाइट पहले रायपुर से दिल्ली लेकर जाएगी और फिर दिल्ली से कश्मीर लेकर जाएगी। ऐसे ही वापसी भी कश्मीर से दिल्ली और फिर दिल्ली से रायपुर फ्लाइट जाएगी। ये टूर पैकेज आप कभी भी ले सकते हो, इसमें कोई दिन तय नहीं है। आपके पास क्रिसम और नए साल पर कश्मीर सस्ते में घूमने का अच्छा मौका है।
27,000 रुपये से शुरू है टूर IRCTC टूर पैकेज
IRCTC के टूर पैकज में फ्लाइट, होटल और लोकल ट्रांसपोर्ट, खाना यानी 5 दिन ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 25,170 रुपये से हो रही है। अगर एक व्यक्ति के लिए टूर पैकेज लेंगे तो 37,410 रुपये चुकाने होंगे। अगर दो व्यक्ति घूम रहे हैं तो 30,055 रुपये देने होंगे। तीन लोग घूम रहे हैं तो 29,250 रुपये देने होंगे। अगर बच्चे के साथ जाते हैं लेकिन एक्स्ट्रा बेड नहीं लेते तो 25,110 रुपये देने होंगे। सरकारी कर्मचारी इस पर LTC का फायदा उठा सकते हैं। IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको तमाम जानकारी मिल जाएगी।
IRCTC Kashmir Tour Package Price: ये टूर पैकेज की कॉस्ट।
कश्मीर में घुमाई जाएंगी ये जगह
कश्मीर में गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, सोनमर्ग आदि जगह घुमाई जाएगी। सर्दियों में कश्मीर घूमने का एक अपना क्रेज युवाओं और परिवार के बीच होता है। आप भी क्रिसमस और नए साल पर परिवार को दोस्तों के साथ Snowfall का नजारा देखना चहातें हैं, इन टूर पैकेज का फायदा उठा सकते हैं।
इस कॉस्ट में फ्लाइट की टिकट, आपके होटल का ठहरना, नाश्ता और डिनर और लोकल ट्रांसपोर्ट का खर्च शामिल है।