भव्य शादी समारोह में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। हेरिटेज वेन्यू और फाइव-स्टार होटल में शादी आम बात हो गई है। वेडिंग के लिए खास कॉस्ट्यूम पर लोग लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं। कुल मिलाकर कोशिश शादी समारोह को यादगार बनाने की होती है। अगर आप भी खुद या अपनी बेटी-बेटे की शादी के समारोह को यादगार बनाना चाहते हैं तो यह मुमकिन है। यह सोच कर आपको घबराने की जरूरत नहीं है कि इतना पैसा कहां से आएगा। इसके लिए आप इनवेस्टमेंट से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।
खुद के पैसे से शादी का बना सकते हैं बजट
एक्सपर्ट्स का कहना है कि शादियों पर ज्यादा खर्च करने का चलन बढ़ा है। लेकिन, फाइनेंशियल मार्केट्स के डेवलप होने से आज निवेश से बड़ा फंड तैयार करना भी पहले से काफी आसान हो गया है। इसका मतलब है कि अगर आप शादी का भव्य समारोह चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास पुश्तैनी संपत्ति का होना जरूरी नहीं है। आपको सिर्फ निवेश की शुरुआत जल्द करनी होगी। आप जितना जल्द निवेश की शुरुआत करेंगे, आपके पास उतना बड़ा फंड तैयार करने का मौका होगा।
8-10 साल तक के निवेश से तैयार होगा बड़ा फंड
22-23 की उम्र में नौकरी शुरू करने वाला कोई व्यक्ति 8-10 साल के निवेश से करीब 1 करोड़ रुपये का फंड जुटा सकता है। अगर किसी व्यक्ति की शुरुआती सैलरी हर माह 1 लाख रुपये तक है तो वह आसानी से 10-12 साल तक निवेश से शादी के लिए बड़ा फंड जुटा सकता है। उसे अपने शादी समारोह पर होने वाले खर्च के लिए अपने माता-पिता पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि नौकरी के शुरुआती दिनों में व्यक्ति पर आर्थिक जिम्मेदारी कम होती है। ऐसे में उसके पास हर महीने ज्यादा निवेश करने की गुंजाइश होती है।
लग्जरी शादी का बजट कम से कम 1 करोड़ रुपये होगा
अगर आप किसी फाइव स्टार में अपनी शादी का समारोह चाहते हैं तो आपको करीब 100 लोगों के लिए 40-50 लाख रुपये खर्च पड़ने सकते हैं। वेडिंग कॉस्ट्यूम पर 5-7 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं। बाकी चीजों पर आपका कुल खर्च 30-35 लाख रुपये हो सकता है। कुल मिलाकर आपका बजट 1 करोड़ रुपये तक जा सकता है। अगर हेरिटेज वेन्यू पर शादी का समारोह चाहते हैं तो आपका बजट बढ़ जाएगा। आपके शादी समारोह का बजट जितना ज्यादा होगा, उतना बड़ा फंड आपको निवेश से जुटाना होगा।
ऐसे बनाए मंथली इनवेस्टमेंट का प्लान
अगर 22-23 साल का कोई व्यक्ति अपनी शादी के लिए एक करोड़ रुपये जुटाना चाहता है तो उसे हर महीने 45,000-50,000 रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में करना होगा। इसे हम एक उदाहरण से समझ सकते हैं। मान लीजिए किसी व्यक्ति की मंथली सैलरी 1,00,000 रुपये है और वह हर महीने 50,000 रुपये का निवेश 10 साल तक कर सकता है तो वह कुल 1,12,01,794 रुपये जुटा सकता है।
अपनी क्षमता के हिसाब से कर सकते हैं मंथली निवेश
अगर कोई शादी के लिए सिर्फ 75,00000 रुपये जुटाना चाहता है तो उसे हर महीने 33,500 रुपये का निवेश करना होगा। इस कैलकुलेशन के लिए निवेश पर सालाना 12 फीसदी रिटर्न का अनुमान लगाया गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आप शादी के अपने बजट के हिसाब से मंथली इनवेस्टमेंट का अमाउंट तय कर सकते हैं।