कर्ज की दुनिया में अकसर एक बड़ा सवाल होता है कि कर्ज खत्म करने का सबसे सही तरीका क्या है? क्या सीमित राशि लेकर कर्ज सेटल करना बेहतर है या पूरी रकम चुका कर फुल क्लोजर करना? यह फैसला आपकी आर्थिक स्थिति और भविष्य की वित्तीय योजना पर गहरा असर डालता है। ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि कौन सा विकल्प ज्यादा अच्छा साबित होता है।
