हरियाणा के पंचकुला के डीएलएफ वैली में रहने वाले रिटायर ब्रिगेडियर महेंद्र सिंह को यह बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वह एक बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। उन्हें व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला जिसमें शेयर बाजार में निवेश से जुड़े टिप्स दिए गए थे। मैसेज में एक लिंक भी था जिससे उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया था। ऐप डाउनलोड करने के बाद यह कहा गया था कि शेयर बाजार से अतिरिक्त आय कमाई जा सकती है।
