Credit Card Closure: कब बंद करना चाहिए क्रेडिट कार्ड, किन बातों का रखें ध्यान?

Credit Card Closure: क्रेडिट कार्ड बंद करना एक बड़ा फैसला है, जो आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित कर सकता है। क्रेडिट कार्ड तभी बंद कराएं, जब यह बेहद जरूरी हो। आइए जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड कब बंद करना चाहिए और किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

अपडेटेड Apr 13, 2025 पर 4:53 PM
Story continues below Advertisement
क्रेडिट कार्ड बंद करना हमेशा गलत नहीं होता, लेकिन इसे सोच-समझकर करना चाहिए।

Credit Card Closure: क्रेडिट कार्ड आजकल हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। ये हमें उधार में खर्च करने की सहूलियत देते हैं, बशर्ते हम समय पर भुगतान करें। लेकिन अगर आप किसी वजह से अपना क्रेडिट कार्ड बंद करना चाहते हैं, तो एक बार सोच जरूर लें। क्योंकि इससे आपको नुकसान भी हो सकता है। आइए जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड कब बंद करना चाहिए और किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड बंद करना सही है या गलत?

फाइनेंशियल एक्सपर्ट का मानना है कि क्रेडिट कार्ड बंद करना हमेशा गलत नहीं होता, लेकिन इसे सोच-समझकर करना चाहिए। अगर आप कोई पुराना कार्ड बंद करते हैं, जिसकी लिमिट ज्यादा है, तो आपका क्रेडिट स्कोर गिर सकता है। इसकी वजह है कि इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री छोटी हो जाती है और क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो बढ़ जाता है।


अब लोग खर्च करने को लेकर थोड़ा संभल गए हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार क्रेडिट कार्ड का कर्ज भी कम बढ़ा है, और खर्च भी थोड़ा घटा है। इसे अच्छा संकेत माना जा रहा है।

क्रेडिट कार्ड कब बंद करना चाहिए?

  • अगर कार्ड की सालाना फीस ज्यादा है, और बदले में आपको कोई बड़ा फायदा नहीं मिल रहा।
  • अगर उस कार्ड से आप बार-बार जरूरत से ज्यादा खर्च करते हैं, जिससे कर्ज बढ़ता जा रहा है।
  • अगर आपके पास बहुत सारे कार्ड हैं, जिनका मैनेज करना मुश्किल हो गया है।
  • अगर आपकी लाइफ में बड़ा बदलाव आया है, जैसे तलाक या पार्टनर से अलग होना तो ज्वाइंट कार्ड बंद करना जरूरी हो सकता है।

क्रेडिट स्कोर पर असर कैसे कम करें?

  1. क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले उसकी सारी बकाया रकम चुका दें।
  2. अगर मुमकिन हो तो उस कार्ड की लिमिट किसी दूसरे एक्टिव कार्ड पर ट्रांसफर कर दें।
  3. एक साथ कई कार्ड बंद न करें, वरना क्रेडिट स्कोर पर झटका लग सकता है।
  4. पुराने कार्ड को चालू रखें, क्योंकि लंबा क्रेडिट इतिहास आपकी इमेज को मजबूत करता है।
  5. कार्ड बंद करने के बाद अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें कि सब सही अपडेट हुआ या नहीं।
  6. रिवॉर्ड पॉइंट्स भूल से भी बर्बाद न करें। कार्ड बंद करने से पहले उन्हें जरूर रिडीम कर लें।

क्रेडिट कार्ड करने से पहले इन बातों का भी रखें ध्यान

क्रेडिट कार्ड बंद करना कोई छोटा फैसला नहीं है। अगर आप इसे सही तरीके और समय पर करते हैं, तो इससे आपके फाइनेंशियल लाइफ में संतुलन बना रह सकता है। लेकिन जल्दबाज़ी में या बिना सोचे समझे किया गया फैसला, आपके क्रेडिट स्कोर और भविष्य की लोन लेने की क्षमता पर असर डाल सकता है। इसलिए आप क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले किसी एक्सपर्ट की भी सलाह ले सकते हैं, ताकि आपके मन में कोई डाउट न रहे।

यह भी पढ़ें : Credit Card का संभलकर करें इस्तेमाल, ये गलती की तो बिगड़ जाएगा क्रेडिट स्कोर

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Apr 13, 2025 4:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।