EPFO investment: आपके PF का पैसा कहां लगाता है EPFO, क्या पता है आपको?

EPFO investment: हर महीने PF में कटने वाले पैसे का इस्तेमाल EPFO आखिर करता कहां है? सिर्फ सेविंग या कुछ और भी? जानिए आपके रिटायरमेंट फंड का ये सफर कहां और कैसे पहुंचता है।

अपडेटेड Aug 03, 2025 पर 7:00 AM
Story continues below Advertisement
EPF के तहत जमा होने वाली रकम सिर्फ एक खाते में नहीं जाती।

EPFO Rules: कर्मचारियों की रिटायरमेंट सुरक्षा के लिए EPFO (Employees Provident Fund Organisation) का नियम है कि जिन कंपनियों में 20 या उससे ज्यादा कर्मचारी हैं, उन्हें प्रोविडेंट फंड स्कीम में शामिल होना जरूरी है। इस स्कीम के तहत हर महीने कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को बेसिक सैलरी का 12% योगदान करना होता है।

आइए जानते हैं कि PF अकाउंट में कौन कितना कंट्रीब्यूट करता है और EPFO इस पैसे को कहां और कैसे निवेश करता है।

तीन हिस्सों में बंटता है PF योगदान


EPF के तहत जमा होने वाली रकम सिर्फ एक खाते में नहीं जाती। यह तीन हिस्सों में बंटती है। पहला हिस्सा सीधे आपके EPF खाते में जमा होता है, दूसरा हिस्सा पेंशन स्कीम यानी EPS में जाता है और तीसरा हिस्सा इंश्योरेंस के लिए EDLI स्कीम में जाता है। यही वजह है कि पासबुक में नियोक्ता का योगदान अलग-अलग दिखाई देता है।

कर्मचारी की ओर से जो 12% रकम कटती है, वह पूरी तरह EPF खाते में जाती है। इस पर हर साल ब्याज भी मिलता है। यानी आपका योगदान सिर्फ एक जगह केंद्रित होता है और पासबुक में आपको इसका पूरा अमाउंट एक लाइन में दिखाई देता है।

EPFO: नई नौकरी में UAN न बताया तो फंसने का खतरा, ब्याज के नुकसान के साथ होंगी कई परेशानियां - epfo uan not shared with new employer can delay pf transfer and

नियोक्ता का योगदान कहां जाता है?

नियोक्ता की ओर से किया गया 12% योगदान तीन हिस्सों में बंट जाता है। इसमें से 8.33% हिस्सा EPS (पेंशन स्कीम) में जाता है, 3.67% हिस्सा EPF में आता है और इसके अलावा EDLI के लिए अलग से योगदान करना होता है। यही कारण है कि नियोक्ता का योगदान EPF में कम नजर आता है जबकि असल में वह भी पूरी 12% रकम जमा कर रहा होता है।

मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी का 12% बनता है 2000 रुपये। आपकी तरफ से पूरे 2000 रुपये EPF खाते में जाएंगे। नियोक्ता भी 2000 रुपये जमा करेगा लेकिन इसमें से करीब 611 रुपये (3.67%) EPF में जाएंगे और 1389 रुपये (8.33%) EPS में। इस तरह नियोक्ता का योगदान कम दिखाई देता है लेकिन पूरी रकम आपके भविष्य के लिए ही उपयोग होती है।

इस व्यवस्था का मकसद क्या है?

इस सिस्टम का मकसद यह है कि रिटायरमेंट के बाद आपको सिर्फ एकमुश्त रकम ही न मिले बल्कि पेंशन के रूप में नियमित आय भी हो। इसी वजह से नियोक्ता का एक बड़ा हिस्सा पेंशन स्कीम में डाला जाता है। आप पीएफ के पैसों को कुछ शर्तों के साथ निकाल सकते हैं, लेकिन पेंशन स्कीम में योगदान को आसानी से नहीं निकाला जा सकता है।

Indian rupee breaks 69 vs dollar for first time; down over 8% in 2018

अगर आपने 10 साल से कम नौकरी की है और आप PF अकाउंट को बंद कर रहे हैं (जैसे नौकरी छोड़ दी, नया PF अकाउंट नहीं खोला), तो आप EPS का हिस्सा निकाल सकते हैं। इसके लिए Form 10C भरकर आवेदन करना होता है। लेकिन, अगर आपने 10 साल या उससे अधिक काम किया है, तो आप EPS से रकम निकाल सकते। इस स्थिति में आपको सिर्फ पेंशन के लिए पात्रता मिलती है और आप 58 साल की उम्र के बाद मासिक पेंशन के हकदार बनते हैं।

EPFO कहां निवेश करता है यह पैसा

EPFO जमा किए गए फंड को पूरी तरह कैश में नहीं रखता। इस पैसे को सुरक्षित और निश्चित रिटर्न देने वाले विकल्पों में लगाया जाता है। ज्यादातर हिस्सा सरकारी बॉन्ड्स और सिक्योरिटीज में लगाया जाता है ताकि मूल रकम सुरक्षित रहे। इसके अलावा कुछ हिस्सा पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर की बॉन्ड स्कीमों में भी निवेश किया जाता है।

पिछले कुछ सालों में EPFO ने अपने फंड का एक हिस्सा स्टॉक मार्केट से जुड़े ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में भी लगाना शुरू किया है। यह हिस्सा कुल निवेश का 15 प्रतिशत तक सीमित होता है। इसका उद्देश्य लॉन्ग टर्म में रिटर्न बढ़ाना है, लेकिन EPFO का फोकस सुरक्षा और स्थिर रिटर्न पर ही रहता है।

यह भी पढ़ें : InvITs vs Mutual Funds: किसमें करें निवेश, कौन देगा ज्यादा फायदा; समझिए एक्सपर्ट से

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Aug 03, 2025 7:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।