Mahila Samman Savings Certificate (MSSC): महिलाओं की सेविंग और आर्थिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) योजना शुरू की थी। लेकिन अब 31 मार्च 2025 के बाद इसमें निवेश नहीं किया जा सकेगा। इसका मतलब है कि जो महिलाएं इसमें पैसे लगाना चाहती थीं, उनके लिए अब यह मौका खत्म हो गया है। अब महिला सम्मान सेविंग योजना में नया पैसा नहीं लगाया जा सकता। जिन लोगों ने पहले निवेश किया है, उन्हें ब्याज मिलता रहेगा। अगर आप सुरक्षित सेविंग का विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो PPF, सुकन्या समृद्धि, NSC या बैंक FD जैसे ऑप्शन में निवेश कर सकते हैं।
क्या होगा मौजूदा निवेश का?
अगर किसी ने 31 मार्च 2025 से पहले इस योजना में पैसा जमा किया है, तो उसे 7.5% सालाना ब्याज मिलता रहेगा। लेकिन अब नए खाते नहीं खुलेंगे और न ही कोई नया पैसा जमा किया जा सकेगा। 2 साल बाद योजना की मैच्योरिटी पर मूल और ब्याज दोनों निवेशकों को मिल जाएगा।
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) योजना की खास बातें
समय: 2 साल में मैच्योर होगी
निवेश सीमा: 1,000 रुपये से ₹2 लाख तक
कौन निवेश कर सकता था? सिर्फ महिलाएं और लड़कियां
अगर आप इस योजना में पैसा नहीं लगा पाए और कोई और सुरक्षित तरीका ढूंढ रहे हैं, तो सरकार की दूसरी योजनाएं देख सकते हैं।
पीपीएफ (PPF): 15 साल की योजना, 7.1% ब्याज मिल रहा है।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): बेटियों के लिए खास योजना, 8.2% ब्याज मिलता है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC): 5 साल की योजना, 7.7% ब्याज मिलता है।
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD): बैंक और पोस्ट ऑफिस में अलग-अलग ब्याज दरों पर सुरक्षित सेविंग का अच्छा विकल्प है। अगर जल्दी पैसा निकालना हो तो कॉलेबल एफडी बेस्ट ऑप्शन है। कॉलेबल एफडी मैच्योरिटी से पहले से पहले पैसा निकाल सकते हैं। अगर किसी की मृत्यु हो जाए या गंभीर बीमारी जैसी परिस्थिति हो, तो बिना किसी कटौती के पूरा पैसा किसी भी निवेश की योजना से निकाला जा सकता है।