Credit Card Rules: 1 दिसंबर 2024 से भारत के बड़े बैंकों ने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं। ये बदलाव चार्ज, रिवॉर्ड प्वाइंट्स और ट्रांजेक्शन की शर्तों पर लागू हुए हैं। ग्राहकों को इन रिवीजन के बारे में जानकारी रखना बेहद जरूरी है ताकि वह गैर-जरूरी चार्ज से बच सकें। ताकि, क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम लाभ उठा सकें।
SBI कार्ड द्वारा अब 50,000 रुपये से अधिक के यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1% चार्ज लगाया जाएगा।
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
20 दिसंबर 2024 से कैश रिडेम्पशन पर 9 रुपये + 18% GST और माइलिज पॉइंट ट्रांसफर पर 199 रुपये + 18% GST का चार्ज लागू होगा।
वॉलेट लोड, फ्यूल खरीदारी और रेंट पेमेंट पर लेनदेन चार्ज और ब्याज दरों में बदलाव किया गया है।
रिवॉर्ड प्वाइंट्स की रिडेम्पशन पॉलिसी में बदलाव किया गया है।
होटल और फ्लाइट बुकिंग के लिए रिवॉर्ड प्वाइंट्स की सीमा तय की गई है। YES Private और YES MARQUEE कार्ड्स पर रिडेम्पशन लिमिट अधिक है।
1 अप्रैल 2025 से फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए अधिक खर्च करना होगा। उदाहरण के लिए, YES MARQUEE कार्डधारकों को छह लाउंज विजिट्स के लिए 1 लाख रुपये और YES First Preferred कार्डधारकों को दो विजिट्स के लिए 75,000 रुपये खर्च करने होंगे।
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक क्रेडिट कार्ड
22 दिसंबर 2024 से Ixigo AU क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स की शर्तों में बदलाव किया जाएगा।
सरकारी सर्विस, एजुकेशन, रेंट पेमेंट और भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे।
23 दिसंबर 2024 से फॉरेन ट्रांजेक्शन पर 0% FX मार्कअप लागू होने के चलते विदेशी खरीदारी पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे।
यूटिलिटी, बीमा और टेलीकॉम लेनदेन पर भी रिवॉर्ड प्वाइंट्स की सीमा तय की गई है। बीमा लेनदेन पर 100 प्वाइंट्स की सीमा के साथ हर 100 रुपये पर 1 प्वाइंट मिलेगा।