Zomato के को-फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने गुरुग्राम की प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट DLF The Camellias में अपना अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट आधिकारिक रूप से रजिस्टर्ड करा लिया है। Zapkey द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेजों के अनुसार, यह अपार्टमेंट गोयल ने अगस्त 2022 में ₹52.3 करोड़ में खरीदा था, जिसकी रजिस्ट्री 17 मार्च 2025 को की गई।
इस रजिस्ट्रेशन पर गोयल ने ₹3.66 करोड़ की स्टांप ड्यूटी चुकाई। अपार्टमेंट का कुल कारपेट एरिया 10,813 वर्ग फुट है। इसमें पांच पार्किंग स्लॉट शामिल हैं।
करीब तीन गुना हो गई प्राइस
DLF फेज-5 स्थित The Camellias को देश की सबसे हाई-एंड रेजिडेंशियल लोकेशन्स में से एक माना जाता है। इसमें दीपिंदर गोयल ने 3 साल पहले ₹52.3 करोड़ में अपार्टमेंट सीधे बिल्डर DLF से खरीदा था।
ब्रोकर्स के मुताबिक, गोयल द्वारा खरीदी गई जैसी यूनिट की मौजूदा बाजार कीमत ₹140 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है। हालांकि, DLF और दीपिंदर गोयल की ओर से इस ट्रांजैक्शन पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं दी गई है।
दिल्ली-NCR में इससे पहले भी बड़ा निवेश
यह गोयल का पहला हाई-वैल्यू रियल एस्टेट निवेश नहीं है। फरवरी 2024 में उन्होंने दिल्ली के महरौली इलाके में ₹50 करोड़ में एक रेजिडेंशियल प्लॉट खरीदा था।
IIT दिल्ली से पढ़ाई करने वाले गोयल ने अपने करियर की शुरुआत Bain & Company से की थी। उन्होंने 2008 में पंकज चड्ढा के साथ मिलकर Foodiebay की शुरुआत की, जिसे बाद में Zomato के रूप में रीब्रांड किया गया।
The Camellias में हाई-प्रोफाइल डील्स की लंबी लिस्ट
DLF The Camellias पिछले कुछ वर्षों में कई हाई-प्रोफाइल प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन का गवाह बना है।
दिग्गज उद्योगपतियों का ठिका है The Camellias
DLF ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2014 में की थी और तब यूनिट्स ₹22,500 प्रति वर्ग फुट की दर से बेची गई थीं। कुल 17.5 एकड़ में फैला The Camellias आज देश की सबसे महंगी और विशिष्ट रिहायशी परियोजनाओं में से एक है। यहां देश के दिग्गज उद्योगपतियों, CXOs, स्टार्टअप फाउंडर्स और हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स ने निवेश किया है। इसमें MakeMyTrip के फाउंडर दीप कालरा, Den Networks के समीर मांचंदा और Assago Group के फाउंडर आशीष गुरनानी भी इसमें शामिल हैं।