Chhath Puja 2025 Upay: छठ पूजा का महापर्व आज चौथे दिन उषाकालीन अर्घ्य के साथ संपन्न हो जाएगा। चार दिनों से चल रहे छठ महापर्व का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। ये पर्व प्रकृति के प्रति आभार जताने का और उसके प्रति आस्था प्रकट करने का अनोखा पर्व है। इसमें व्रती भगवान भास्कर और छठ माता की पूजा करते हैं। माना जाता है कि इस पर्व में भगवान सूर्य अपने भक्तों की सभी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं। इसलिए इस दौरान किए गए उपाय कभी खाली नहीं जाते हैं। छठ पूजा में सूरज भगवान को अर्घ्य देते समय व्रती आर्थिक तंगी से लेकर संतान की कामना और परिवार में किसी की शादी होने में आ रही अड़चन के लिए भी उपाय करते हैं। आइए जानें क्या हैं ये उपाय और इन्हें कैसे करना है ?
अच्छी सेहत के लिए उषा अर्घ्य में करें ये उपाय
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने लोकल 18 को बताया कि लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए छठ पर्व के दौरान सुबह के अर्घ्य में तुलसी की पत्ती, शहद और सफेद फूल डालकर सूर्य को जल अर्पित करें। यह उपाय शरीर को ऊर्जा और मानसिक शांति देता है। छठ व्रत के दौरान सात प्रकार के फल सूर्य देव को अर्पित करें। ऐसा करने से सेहत में सुधार आएगा और रोगों से रक्षा भी होगी।
आर्थिक तंगी से छुटकारे के लिए करें ये उपाय
आर्थिक तंगी या रोजगार से संबंधित दिक्कतों से निजात पाने के लिए अर्घ्य के जल में गुड़, दूध और लाल फूल डालें और सूर्य भगवान का ध्यान कर उन्हें अर्पित करें। ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होकर आर्थिक स्थिरता प्रदान करते हैं। छठ के दूसरे दिन जब सुबह का अर्घ्य दें तो सूर्य को अर्पित थाली में गन्ना, नारियल और फल जरूर रखें। ये वस्तुएं धन आकर्षित करने का प्रतीक मानी जाती हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा रोज सूर्योदय के समय जल अर्पित करते हुए 7 बार “ॐ सूर्याय नमः” मंत्र जप करें। इससे नौकरी में तरक्की होती है और छठ के दौरान ये उपाय अपनाने पर धन की प्राप्ति होती है।
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि अगर किसी व्यक्ति की शादी में बार-बार रुकावट आ रही है तो छठ पर्व में उदीयमान सूर्य को अर्घ देते समय जल में पीला पुष्प, हल्दी और थोड़ा सा गुड़ डालकर अर्पित करें। साथ ही, सूर्य देव से विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें। छठी मइया को भी सिंदूर और साड़ी अर्पित करना शुभ माना जाता है। इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं और योग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि छठ के दिन अर्घ के समय सूर्य देव को प्रणाम करते हुए 11 बार “ॐ घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करें।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सामग्री जानकारी मात्र है। हम इसकी सटीकता, पूर्णता या विश्वसनीयता का दावा नहीं करते। कृपया किसी भी कार्रवाई से पहले विशेषज्ञ से संपर्क करें