Numerology Hanuman Mantras: पवनपुत्र हनुमान अपने भक्तों को हर मुश्किल और तकलीफ से बचाते हैं। इसलिए इन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है। भगवान राम के अनन्य भक्त और भगवान शिव के रुद्रावतार हनुमान की कृपा आपके ऊपर भी बनी रहे, इसके लिए न्यूमरोलॉजी में जन्मांक के अनुसार हनुमान जी के विशेष मंत्र बताए गए हैं। ये मंत्र न केवल सफलता, खुशी और मन की शांति प्रदान हैं, बल्कि ग्रहों की खराब स्थिति को शांत करने में भी मदद करते हैं। अपने जन्म नंबर के हिसाब से अपने लिए सही मंत्र जानने के लिए यहां देख सकते हैं। यहां एक से लेकर नौ जन्मांक वालों के लिए नौ अलग-अलग हनुमान मंत्र दिए जा रहे हैं। आइए जानें
जन्मांक 1: इस जन्मांक के लोग सूर्य ग्रह से शासित होते हैं। ये लोग अपनी ऊर्जा और शक्ति बढ़ाने के साथ ही संकटमोचन बजरंगबली का आशीर्वाद पाने के लिए इस मंत्र का जाप कर सकते हैं।
जन्मांक 2: जन्मांक दो के जातक का स्वामी चंद्रमा होता है। इन्हें अपनी भावनाओं को मजबूत करने और अपने दिल से डर दूर करने के लिए नीचे दिए गए हनुमान मंत्र का जाप करना चाहिए।
मंत्र : "ॐ अंजनी सुताये नमः"
मंत्र : "श्री राम दूताय नमः"
जन्मांक 4: ये लोग राहु के अधीन होते हैं। इन लोगों को शक्ति बढ़ाने, भ्रम दूर करने और जीवन में स्पष्टता लाने के लिए यहां बताए गए मंत्र का जाप करना चाहिए।
मंत्र : "ॐ हनुमते रुद्रात्मकाय नमः"
जन्मांक 5: जन्मांक पांच वाले लोग बुध के अधीन होते हैं और इन लोगों को पवित्रता, भक्ति के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए। यह मंत्र जीवन से सभी प्रकार की बाधाओं को दूर करेगा।
मंत्र : "ॐ अंजनी सुताये नमः"
जन्मांक 6: इस जन्मांक के लोग शुक्र के अधीन होते हैं। इन्हें उस मंत्र का जाप करना चाहिए, जो उन्हें जीवन शक्ति और अटूट शक्ति देने वाला है।
मंत्र : "ॐ पवन पुत्राय नमः
जन्मांक 7: ये लोग केतु के अधीन होते हैं। इन्हें अपनी अंतर्ज्ञान शक्ति और इच्छा शक्ति को बढ़ाने के लिए यहां बताए हनुमान मंत्र का जाप करना चाहिए।
जन्मांक 8: जन्मांक आठ का स्वामी शनि होता है। शनि देव के बुरे प्रभावों से छुटकारा पाने के लिए इस जन्मांक के लोग यहां बताए मंत्र का जाप करके सकते हैं। नियमित रूप से इस मंत्र का जाप कर सभी परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं।
मंत्र : "ॐ हनुमान वीराय नमः
जन्मांक 9: ये जन्म संख्या मंगल के अधीन होती है। इन्हें अपनी मंगल ऊर्जा, साहस, शक्ति को बढ़ाने के लिए यहां बताए जा रहे मंत्र का जाप करना चाहिए। बजरंग बली इन्हें मुश्किल समय में सुरक्षित रखेंगे।
मंत्र : "ॐ हनुमान महावीराय नमः"