Paush Amavasya 2025: पौष माह की अमावस्या को हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र तिथियों में से एक माना जाता है। ये साल की आखिरी अमावस्या है और इस दिन स्नान, दान और पितृ तर्पण करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। वैसे तो साल के 12 महीने में 12 अमावस्या तिथियां आती हैं और हर तिथि का अपना अलग महत्व होता है। लेकिन पौष माह की अमावस्या को पितृ शांति के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इस दिन पितरों की पूजा करने से जीवन में शांति, सुख और समृद्धि आती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसान इस दिन पितृ तर्पण करने से पितृ दोष शांत होता है। इस दिन स्नान के बाद दान करने से पितृ दोष में राहत मिलती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या के दिन भगवान सूर्य की भी आराधना करनी चाहिए। इससे शारीरिक और मानसिक कष्ट समाप्त हो जाता है।
