Sawan 2025: सावन सोमवार कब-कब पड़ेंगे? व्रत विधि और पूजा नियम यहां देखें
Sawan 2025: हिंदू पंचांग में सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए बेहद खास माना जाता है। इस पवित्र समय में श्रद्धालु उपवास रखते हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। खासकर सोमवार को ‘सावन सोमवार व्रत’ का पालन कर शिव कृपा पाने की कामना की जाती है
sawan 2025: महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु जैसे राज्यों में अमांत पंचांग चलता है।
हिंदू पंचांग में सावन का महीना अत्यंत पवित्र और भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष माना जाता है। यह महीना आध्यात्मिक ऊर्जा, संयम और श्रद्धा से भरा होता है। सावन में भक्तगण शिवलिंग पर जल, बेलपत्र और दूध अर्पित करते हैं। खासकर सोमवार के दिन ‘सावन सोमवार व्रत’ रखा जाता है, जिसमें श्रद्धालु दिनभर उपवास कर शिवजी की विशेष पूजा करते हैं। कुछ लोग लगातार 16 सोमवारों का व्रत भी रखते हैं जिसे 'सोलह सोमवार व्रत' कहा जाता है। इस महीने में शिव मंदिरों में विशेष भीड़ रहती है और कांवड़ यात्रा का आयोजन भी बड़े स्तर पर होता है।
सावन का महीना केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं होता, यह भक्ति, आस्था और आत्मिक शांति का उत्सव होता है, जो हर शिवभक्त के जीवन में एक नया उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा भर देता है।
सावन में व्रत रखने की परंपरा
सावन के सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। कुछ लोग 16 सोमवार तक उपवास रखकर “सोलह सोमवार व्रत” भी करते हैं। इसके अलावा, मंगलवार को माता पार्वती को समर्पित मंगल गौरी व्रत भी रखा जाता है। इस पवित्र महीने में हरियाली अमावस्या और सावन शिवरात्रि जैसे पर्व भी आते हैं।
उत्तर भारत में सावन कब से कब तक?
उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में पूर्णिमांत पंचांग का पालन होता है। इन राज्यों में सावन 11 जुलाई 2025 (शुक्रवार) से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 (शनिवार) तक चलेगा।
उत्तर भारत में सावन सोमवार की तारीखें
पहला सोमवार – 14 जुलाई 2025
दूसरा सोमवार – 21 जुलाई 2025
तीसरा सोमवार – 28 जुलाई 2025
चौथा सोमवार – 4 अगस्त 2025
दक्षिण और पश्चिम भारत में सावन की तिथियां
महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु जैसे राज्यों में अमांत पंचांग चलता है। इनके अनुसार सावन का महीना 25 जुलाई 2025 से 23 अगस्त 2025 तक रहेगा।
दक्षिण व पश्चिम भारत में सावन सोमवार की तारीखें:
पहला सोमवार – 28 जुलाई 2025
दूसरा सोमवार – 4 अगस्त 2025
तीसरा सोमवार – 11 अगस्त 2025
चौथा सोमवार – 18 अगस्त 2025
नेपाल और हिमालयी क्षेत्र में सावन
नेपाल और उत्तराखंड-हिमाचल के कुछ हिस्सों में सौर पंचांग के अनुसार सावन मनाया जाता है। यहां ये महीना 16 जुलाई से 16 अगस्त 2025 तक रहेगा।
यहां के सावन सोमवार:
पहला सोमवार – 28 जुलाई 2025
दूसरा सोमवार – 4 अगस्त 2025
तीसरा सोमवार – 11 अगस्त 2025
चौथा सोमवार – 18 अगस्त 2025
चाहे पंचांग अलग हो, पर श्रद्धा एक ही होती है। सावन का महीना पूरे भारत में भगवान शिव की भक्ति और साधना का अद्भुत अवसर लेकर आता है। आप किसी भी क्षेत्र में हों, इस पवित्र समय को भक्ति, व्रत और सेवा में लगाकर आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं।