देवगुरु बृहस्पति करेंगे पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर, जानिए समय और राशियों पर प्रभाव

ज्योतिष में ग्रहों नक्षत्र और राशि परिवर्तन का बहुत महत्व होता है। इस लिहाज से ये महिना बहुत शुभ माना जा रहा है। देवगुरु बृहस्पति अगस्त महीने की 13 तारीख को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। ये पुनर्वसु नक्षत्र के पहले पद में गोचर करेंगे। फिर 30 तारीख को उसके दूसरे पद में इनका गोचर होगा।

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 4:35 PM
Story continues below Advertisement

अगस्त का महीना आज से शुरू हो चुका है। ज्योतिष के अनुसार ये महीना ग्रहों के गोचर के लिहाज से बहुत अहम रहने वाला है। इस महीने में देवगुरु बृहस्पति दो बाद गोचर करेंगे, एक बार पुनर्वसु नक्षत्र के पहले पद में और उसके बाद दूसरे पद में गोचर भी इसी माह होगा। ग्रहों के गोचर का ज्योतिष में बहुत महत्व है। कोई भी ग्रह जब राशि या नक्षत्र परिवर्तन करता है, तो उसका असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है। इससे जहां कुछ राशि वालों की किस्मत चमक सकती है, उन्हें करियर-कारोबार में तरक्की के योग हैं। वहीं कुछ राशि वालों को गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वे राशियां, जिन्हें इस गोचर से लाभ होगा।

कब होगा गोचर

सबसे पहले देवगुरु बृहस्पति 13 अगस्त 2025 को पुनर्वसु नक्षत्र के पहले पद में फिर 30 अगस्त को इसके दूसरे पद में गोचर करेंगे।

इन राशियों को होगा लाभ

मेष : मेष राशि के जातकों के लिए बृहस्पति ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन बहुत शुभ रहने वाला है। इन्हें बड़ी डील मिलने के योग बन रहे हैं। धन लाभ के मौके बनेंगे, बैंक बैलेंस में इजाफा होगा और निवेश से जुड़े मामलों में तेजी आ सकती है। इसे साथ ही इस राशि वालों का समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और प्रमोशन के मौके बन सकते हैं।

कर्क राशि : इस राशि के जातकों के लिए भी बृहस्पति ग्रह का ये नक्षत्र परिवर्तन शुभ समाचार लेकर आएगा। इसके प्रभाव से इन्हें लाभ के अवसर बढ़ेंगे और कुछ पुराने निवेश में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवर सुखमय और प्रेम बढ़ाने वाला होगा। इनके अधूरे काम पूरे हो सकते हैं और किस्मत का भी साथ मिलेगा। नक्षत्र परिवर्तन के प्रभाव से जमीन-जायदाद का सौदा तय हो सकता है।


मीन राशि : इस राशि वालों की धर्म-कर्म में भागीदारी बढ़ेगी। ये समय उनके लिए नौकरी में बदलाव के लिए अच्छा रहेगा। गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से इन्हें व्यापार में मुनाफा होने के योग बन रहे हैं। नया कारोबार भी शुरू कर सकते हैं। कहीं से अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है। काम में आ रही बाधाएं दूर होंगी।

Raksha Bandhan 2025: इस बार भाई के लिए लें सौभाग्य बढ़ाने वाली ये राखियां

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 01, 2025 4:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।