अगस्त का महीना आज से शुरू हो चुका है। ज्योतिष के अनुसार ये महीना ग्रहों के गोचर के लिहाज से बहुत अहम रहने वाला है। इस महीने में देवगुरु बृहस्पति दो बाद गोचर करेंगे, एक बार पुनर्वसु नक्षत्र के पहले पद में और उसके बाद दूसरे पद में गोचर भी इसी माह होगा। ग्रहों के गोचर का ज्योतिष में बहुत महत्व है। कोई भी ग्रह जब राशि या नक्षत्र परिवर्तन करता है, तो उसका असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है। इससे जहां कुछ राशि वालों की किस्मत चमक सकती है, उन्हें करियर-कारोबार में तरक्की के योग हैं। वहीं कुछ राशि वालों को गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वे राशियां, जिन्हें इस गोचर से लाभ होगा।
सबसे पहले देवगुरु बृहस्पति 13 अगस्त 2025 को पुनर्वसु नक्षत्र के पहले पद में फिर 30 अगस्त को इसके दूसरे पद में गोचर करेंगे।
मेष : मेष राशि के जातकों के लिए बृहस्पति ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन बहुत शुभ रहने वाला है। इन्हें बड़ी डील मिलने के योग बन रहे हैं। धन लाभ के मौके बनेंगे, बैंक बैलेंस में इजाफा होगा और निवेश से जुड़े मामलों में तेजी आ सकती है। इसे साथ ही इस राशि वालों का समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और प्रमोशन के मौके बन सकते हैं।
मीन राशि : इस राशि वालों की धर्म-कर्म में भागीदारी बढ़ेगी। ये समय उनके लिए नौकरी में बदलाव के लिए अच्छा रहेगा। गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से इन्हें व्यापार में मुनाफा होने के योग बन रहे हैं। नया कारोबार भी शुरू कर सकते हैं। कहीं से अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है। काम में आ रही बाधाएं दूर होंगी।