Get App

लाइव ब्लॉग

Ankita Pandey SEPTEMBER 24, 2025 / 11:52 PM IST

IND vs BAN Highlights Match Score Asia Cup: एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, बांग्लादेश को 41 रनों से दी मात

IND vs BAN Highlights Match Score Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में सुपर फोर में आज का मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशलन स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 169 रन का टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया

IND vs BAN Highlights Match Score Asia Cup: एशिया कप 2025 में सुपर फोर का चौथा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशलन स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश के कप्तान जेकर अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

India vs Bangladesh Highlights Score Match Asia Cup 2025: भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया
India vs Bangladesh Highlights Score Match Asia Cup 2025: भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया
SEPTEMBER 24, 2025 / 11:35 PM IST

India vs Bangladesh Live Match Score: भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से दी मात

आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 6 गेंदों में 43 रन की जरूरत थी। तिलक वर्मा के इस ओवर में बांग्लादेश की टीम 1 रन ही बना पाई। भारत ने बांग्लादेश को 169 रन का टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया।

    SEPTEMBER 24, 2025 / 11:30 PM IST

    India vs Bangladesh Live Match Score: जीत से 1 वीकेट दूर भारत

    बांग्लादेश को जीत के लिए 6 गेंदों में 43 रन चाहिए, वहीं भारत को जीत के लिए एक विकेट की तलाश है। 19 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन है। नसुम अहमद और मुस्तफिजुर रहमान की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

      SEPTEMBER 24, 2025 / 11:25 PM IST

      IND vs BAN Live Match Score: बांग्लादेश को लगा 9वां झटका

      18वें ओवर में बांग्लादेश को 9वां झटका लगा है। बुमराह की गेंद पर सैफ हसन 69 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश को जीत के लिए 12 गेंदों में 53 रन चाहिए, वहीं भारत को एक विकेट। 18 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 116 रन है।

        SEPTEMBER 24, 2025 / 11:20 PM IST

        India vs Bangladesh Live Match Score: बांग्लादेश का बैक-टू-बैक गिरे विकेट

        17वें ओवर में कुलदीप ने बांग्लादेश को दो झटके दिए है। कुलदीप की गेंद पर पहले रिशाद हुसैन उसके बाद तंजीम हसन साकिब आउट हुए। इसी ओवर में सैम हसन का आसान सा कैच अभिषेक शर्मा से छूट गया। बांग्लादेश को जीत के लिए 18 गेंदों में 54 रन की जरूरत है। 17 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन है।

          SEPTEMBER 24, 2025 / 11:15 PM IST

          India vs Bangladesh Live Match Score: बांग्लादेश को लगा बैक-टू-बैक झटका

          बांग्लादेश को 16वें ओवर में 6वां झटका लगा है। मोहम्मद सैफुद्दीन 4 रन बनाकर आउट हुए। वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में सैम का दो कैच छूट गया। पहला कैच शिवम दुबे और दूसरा संजू सैमसन ने छोड़ा। बांग्लादेश को जीत के लिए 24 गेंदों में 57 रन की जरूरत है। 16 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 112 रन है। 17वें ओवर में बांग्लादेश को 7वां झटका लगा, कुलदीप की गेंद पर रिशाद हुसैन बिना खाता खोले आउट हुए।

            SEPTEMBER 24, 2025 / 11:08 PM IST

            India vs Bangladesh Live Match Score: बांग्लादेश का स्कोर 108/5

            सैफ हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। सैफ हसन 65 रन और मोहम्मद सैफुद्दीन 4 रन बनाकर खेल रहे है। बांग्लादेश को जीत के लिए 30 गेंदों में 61 रन की जरूरत है। 15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 108 रन है। कुलदीप यादव के इस ओवर में कुल 6 रन आए।

              SEPTEMBER 24, 2025 / 11:04 PM IST

              IND vs BAN Live Match Score: जीत से 67 रन दूर बांग्लादेश

              सैफ हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। बांग्लादेश को जीत के लिए 36 गेंदों में 67 रन की जरूरत है। 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 102 रन है। अक्षर पटेल के इस ओवर में कुल 15 रन आए।

                SEPTEMBER 24, 2025 / 11:02 PM IST

                India vs Bangladesh Live Match Score: सैम हसन की फिफ्टी

                13वें ओवर में बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा है। जेकर अली को सूर्यकुमारन ने रन आउट किया। जेकर अली 4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं इसके अगले ही ओवर में सैम हसन ने तूफानी फिफ्टी लगाई है। सैम हसन 37 गेंदों में 61 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                  SEPTEMBER 24, 2025 / 10:58 PM IST

                  IND vs BAN Live Match Score: बांग्लादेश का स्कोर 85/4

                  बांग्लादेश को जीत के लिए 48 गेंदों में 84 रन की जरूरत है। सैफ हसन और जेकर अली की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। सैफ हसन 48 रन और जेकर अली 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। अक्षर पटेल के इस ओवर में कुल 10 रन आए। इसी ओवर में अक्षर पटेल के हाथों से सैफ हसन का कैच छुट गया। 10 ओवर के बाद स्कोर चार विकेट पर 85 रन है।

                    SEPTEMBER 24, 2025 / 10:54 PM IST

                    India vs Bangladesh Live Match Score: भारत को लगा चौथा झटका

                    बांग्लादेश को चौथा झटका लगा है। वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर शमीम हुसैन बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड आउट हुए। बांग्लादेश को जीत के लिए 54 गेंदों में 94 रन की जरूरत है। 11 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 75 रन है।

                      SEPTEMBER 24, 2025 / 10:47 PM IST

                      IND vs BAN Live Match Score: बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका

                      बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है। अक्षर पटेल की गेंद पर तौहीद हृदोय 7 रन बनाकर आउट हुए। तौहीद हृदोय का कैच अभिषेक शर्मा ने लिया। बांग्लादेश को जीत के लिए 62 गेंदों में 104 रन की जरूरत हैय़

                        SEPTEMBER 24, 2025 / 10:43 PM IST

                        India vs Bangladesh Live Match Score: बांग्लादेश का स्कोर 57/2

                        9 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन है। सैफ हसन और तौहीद हृदोय की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। सैफ हसन 24 रन और तौहीद हृदोय 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। कुलदीप यादव के इस ओवर में कुल 4 रन आए है। भारत ने बांग्लादेश को 169 रन का टारगेट दिया है।

                          SEPTEMBER 24, 2025 / 10:41 PM IST

                          IND vs BAN Live Match Score: बांग्लादेश का स्कोर 53/2

                          आठ ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन है। सैफ हसन और तौहीद हृदोय की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। अक्षर पटेल के इस ओवर में कुल 4 रन आए है। भारत ने बांग्लादेश को 169 रन का टारगेट दिया है।

                            SEPTEMBER 24, 2025 / 10:35 PM IST

                            India vs Bangladesh Live Match Score: बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका

                            सातवें ओवर में बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा है। कुलदीप यादव की गेंद पर परवेज हुसैन इमोन 19 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए। परवेज हुसैन इमोन का कैच अभिषेक शर्मा ने लिया। बांग्लादेश को जीत के लिए 80 गेंदों में 122 रन की जरूरत है।

                              SEPTEMBER 24, 2025 / 10:33 PM IST

                              IND vs BAN Live Match Score: पावरप्ले के बाद बांग्लादेश का स्कोर 44/1

                              बांग्लादेश को जीत के लिए 84 गेंदों में 125 रन की जरूरत है। 6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 44 रन है। जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में 1 छक्का सहित कुल 9 रन आए। सैफ हसन और परवेज हुसैन इमोन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। दोनों बल्लेबाजों के बीच 28 गेदों में 40 रन की पॉटनरशीप हो गई है।

                                SEPTEMBER 24, 2025 / 10:28 PM IST

                                India vs Bangladesh Live Match Score: पांचवे ओवर में आए 13 रन

                                5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 35 रन है। वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में तीन चौका सहित कुल 13 रन आए। सैफ हसन और परवेज हुसैन इमोन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। बांग्लादेश को जीत के लिए 90 गेंदों में 134 रन की जरूरत है।

                                  SEPTEMBER 24, 2025 / 10:23 PM IST

                                  IND vs BAN Live Match Score: चौथे ओवर में आए 3 रन

                                  भारत और बांग्लादेश के सुपर फोर का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। 4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 22 रन है। जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में कुल 3 रन आए। सैफ हसन और परवेज हुसैन इमोन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

                                    SEPTEMBER 24, 2025 / 10:16 PM IST

                                    India vs Bangladesh Live Match Score: बांग्लादेश का स्कोर 19/1

                                    भारत ने बांग्लादेश को 169 रन का टारगेट दिया है। सैफ हसन और परवेज हुसैन इमोन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। 3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 19 रन है। हार्दिक पांड्या की इस ओवर में कुल 9 रन आए।

                                      SEPTEMBER 24, 2025 / 10:12 PM IST

                                      IND vs BAN Live Match Score: बांग्लादेश का स्कोर 9/1

                                      सैफ हसन और परवेज हुसैन इमोन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। 2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 9 रन है। जसप्रीत बुमराह की इस ओवर में 1 विकेट सहित कुल 5 रन आए।

                                        SEPTEMBER 24, 2025 / 10:09 PM IST

                                        India vs Bangladesh Live Match Score: बांग्लादेश को लगा पहला झटका

                                        दूसरे ओवर में बांग्लादेश को पहला झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर तंजीद हसन तमीम 1 रन बनाकर आउट हुए। सैफ हसन की साथ देने परवेज हुसैन इमोन मैदान पर आए है।

                                          SEPTEMBER 24, 2025 / 10:05 PM IST

                                          IND vs BAN Live Match Score: शुरू हुआ मुकाबला

                                          सैफ हसन और तंजीद हसन तमीम की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। 1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी किसी विकेट के 4 रन है। भारत की ओर से पहला ओवर हार्दिक पांड्या ने किया। इस ओवर में कुल 4 रन आए।

                                            SEPTEMBER 24, 2025 / 9:54 PM IST

                                            India vs Bangladesh Live Match Score: अभिषेक ने बनाया सबसे ज्यादा रन

                                            बांग्लादेश के गेंदबाज रिशाद हुसैन को 2 विकेट मिला। तंजीम हसन साकिब और मोहम्मद सैफुद्दीन को 1-1 विकेट मिला। वहीं भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 75 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या 38 रन और शुभमन गिल 29 रन बनाकर आउट हुए। शिवम दुबे 2 रन, सूर्यकुमार यादव 5 रन और तिलक वर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए।

                                              SEPTEMBER 24, 2025 / 9:44 PM IST

                                              IND vs BAN Live Match Score: बांग्लादेश को मिला 169 का टारगेट

                                              अखिरी ओवर में मात्र 4 रन आए। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या 29 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाई। भारत ने बांग्लादेश को 169 रन का टारगेट दिया है।

                                                SEPTEMBER 24, 2025 / 9:37 PM IST

                                                India vs Bangladesh Live Match Score: भारत का स्कोर 164/5

                                                19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन है। मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर में कुल 9 रन आए। भारत के अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद है। भारत के अक्षर पटेल 9 रन और हार्दिक पांड्या 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                                  SEPTEMBER 24, 2025 / 9:32 PM IST

                                                  IND vs BAN Live Match Score: भारत का स्कोर 155/5

                                                  भारत के अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद है। भारत के अक्षर पटेल 6 रन और हार्दिक पांड्या 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। तंजीम हसन साकिब के इस ओवर में कुल 14 रन आए। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन है।

                                                    SEPTEMBER 24, 2025 / 9:28 PM IST

                                                    India vs Bangladesh Live Match Score: 17वें ओवर में आए 6 रन

                                                    17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन है। भारत के अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद है। भारत के अक्षर पटेल 5 रन और हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर में कुल 6 रन आए।

                                                      SEPTEMBER 24, 2025 / 9:22 PM IST

                                                      IND vs BAN Live Match Score: भारत का स्कोर 135/5

                                                      16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन है। भारत के अक्षर पटेल 4 रन और हार्दिक पांड्या 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। नसुम अहमद ने इस ओवर में कुल 3 रन दिए है।

                                                        SEPTEMBER 24, 2025 / 9:16 PM IST

                                                        India vs Bangladesh Live Match Score: भारत को लगा 5वां झटका

                                                        15वें ओवर में भारत को पांचवा झटका लगा है। भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। तंजीम हसन साकिब की गेंद पर तिलक वर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन है। हार्दिक का साथ देने अक्षर पटेल मैदान पर आए है।

                                                          SEPTEMBER 24, 2025 / 9:13 PM IST

                                                          IND vs BAN Live Match Score: भारत का स्कोर 127/4

                                                          14 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट खोकर 127 रन बना लिए है। भारत के तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद है। 14वां ओवर नसुम अहमद ने किया इस ओवर में कुल 3 रन आए। भारत के तिलक वर्मा 5 रन और हार्दिक पांड्या 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                                            SEPTEMBER 24, 2025 / 9:08 PM IST

                                                            India vs Bangladesh Live Match Score: एक ही ओवर में लगे 2 झटके

                                                            भारत को 12वें ओवर में दो झटके लगे हैं। पहले अभिषेक शर्मा 75 रन पर रन आउट हुए फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव 5 रन बनाकर आउट हुए।मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर में कुल 2 रन आए। 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 124 है।

                                                              SEPTEMBER 24, 2025 / 9:01 PM IST

                                                              IND vs BAN Live Match Score: भारत को लगा तीसरा झटका

                                                              12वें ओवर में भारत को बड़ा झटका लगा है। बेहतरीन पारी खेल रहे अभिषेक शर्मा 37 गेंदों पर 75 रन बनाकर रन आउट हुए। भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन है।

                                                                SEPTEMBER 24, 2025 / 8:56 PM IST

                                                                India vs Bangladesh Live Match Score: भारत का स्कोर 100 के पार

                                                                11 ओवर के बाद भारत ने 2 विकेट खोकर 112 रन बना लिए है। अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद है। अभिषेक शर्मा 37 गेंदों पर 75 रन और सूर्यकुमार यादव 7 गेदों पर 4 रन बनाकर खेल रहे है। मोहम्मद सैफुद्दीन के इस ओवर में कुल 16 रन आए।

                                                                  SEPTEMBER 24, 2025 / 8:49 PM IST

                                                                  IND vs BAN Live Match Score: 10वें ओवर में आए 5 रन

                                                                  10 ओवर के बाद भारत ने 2 विकेट खोकर 96 रन बना लिए है। अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद है। अभिषेक शर्मा 32 गेंदों पर 60 रन और सूर्यकुमार यादव 6 गेदों पर 3 रन बनाकर खेल रहे है। सैफ हसन के इस ओवर में कुल 5 रन आए।

                                                                    SEPTEMBER 24, 2025 / 8:46 PM IST

                                                                    India vs Bangladesh Live Match Score: भारत का स्कोर 91/2

                                                                    9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 91 रन है। अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद है। अभिषेक शर्मा 57 रन और सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर खेल रहे है।

                                                                      SEPTEMBER 24, 2025 / 8:42 PM IST

                                                                      IND vs BAN Live Match Score: अभिषेक की फिफ्टी, भारत को लगा दूसरा झटका

                                                                      आठवें ओवर में अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई है। अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने 3 छक्के और 5 चौके लगाए है। अभिषेक 50 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसके अगले ही ओवर में शिवम दुबे रिशाद हुसैन की गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 83 रन है।

                                                                        SEPTEMBER 24, 2025 / 8:36 PM IST

                                                                        IND vs BAN Live Match Score: भारत को लगा पहला झटका

                                                                        7वें ओवर में भारत को पहला झटका लगा है। रिशाद हुसैन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में शुभमन गिल तंजीम हसन साकिब को कैच थमा बैठे। शुभमन गिल 19 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक का साथ देने शिवम दुबे क्रीज पर आए है।

                                                                          SEPTEMBER 24, 2025 / 8:32 PM IST

                                                                          India vs Bangladesh Live Match Score: भारत का स्कोर 70 के पार

                                                                          अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ताबड़तोड़ पारी खेल रहे हैं। अभिषेक शर्मा 18 गेंदों में 42 रन और शुभमन गिल 17 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 70 रन बना लिए है। मोहम्मद सैफुद्दीन के इस ओवर में कुल 17 रन आए। अभिषेक ने इस ओवर में लगातार तीन चौके मारे हैं।

                                                                            SEPTEMBER 24, 2025 / 8:26 PM IST

                                                                            IND vs BAN Live Match Score: 50 के पार पहुंचा भारत का स्कोर

                                                                            टीम इंडिया के लिए पांचवे ओवर की भी शानदार शुरुआत हुई है। पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने दो बड़ा छक्का जमाया। वहीं इस ओवर में ही टीम इंडिया ने पचास का आंकड़ा भी छूआ। फिलहाल अभिषेक शर्मा 14 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                                                              SEPTEMBER 24, 2025 / 8:20 PM IST

                                                                              IND vs BAN Live Match Score: चौथे ओवर में आए 21 रन

                                                                              अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ सधी हुई शुरुआत की है। चौथे ओवर में शुभमन गिल ने अपने हाथ खोले। चौथे ओवर के पहली दो गेंदों में शुभमन गिन ने चौका और छक्का लगाया। वहीं इस ओवर में टीम इंडिया के लिए 21 रन आए

                                                                                SEPTEMBER 24, 2025 / 8:15 PM IST

                                                                                IND vs BAN Live Match Score: तीसरे में अभिषेक का कैच छूटा

                                                                                तीसरे ओवर में जेकर अली ने अभिषेक का कैच छोड़ दिया। भारत के अभिषेक शर्मा 8 और शुभमन गिल 8 की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब ने तीसरा ओवर किया, इस ओवर में कुल 7 रन आए। 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 17 रन है।

                                                                                  SEPTEMBER 24, 2025 / 8:10 PM IST

                                                                                  India vs Bangladesh Live Match Score: दूसरे ओवर में आए 7 रन

                                                                                  भारत के अभिषेक शर्मा 7 और शुभमन गिल 3 की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। बांग्लादेश की ओर से नसुम अहमद ने दूसरा ओवर किया, इस ओवर में कुल 7 रन आए। 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 10 रन है।

                                                                                    SEPTEMBER 24, 2025 / 8:06 PM IST

                                                                                    IND vs BAN Live Match Score: पहले ओवर में आए 3 रन

                                                                                    1 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 3 रन है। तंजीम हसन साकिब के इस ओवर में कुल 3 रन आए। भारत के अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

                                                                                      SEPTEMBER 24, 2025 / 8:03 PM IST

                                                                                      India vs Bangladesh Live Match Score: शुरू हुआ मुकाबला

                                                                                      भारत के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। बांग्लादेश की ओर से पहला ओवर तंजीद हसन तमीम कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

                                                                                        SEPTEMBER 24, 2025 / 7:52 PM IST

                                                                                        India vs Bangladesh Live Match Score: अभिषेक और गिल पर होगी नजर

                                                                                        बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारत की नजरें भारत के अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पर होगी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। दोनों ने मिलकर 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशीप की थी। शुभमन गिल 47 रन और अभिषेक 74 रन बनाए थे। इस मैच में भी इनसे बेहतरीन ओपनिंग करने की उम्मीद है।

                                                                                          SEPTEMBER 24, 2025 / 7:45 PM IST

                                                                                          India vs Bangladesh Live Match Score: कैसी है दुबई की पिच

                                                                                          दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच हाल के मैचों में बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है, लेकिन यहां धैर्य से खेलना जरूरी है क्योंकि जल्दबाजी में शॉट लगाने पर विकेट गंवाने का खतरा रहता है। गेंदबाजों को सफलता पाने के लिए सटीक लाइन-लेंथ और नियंत्रित गति के साथ गेंदबाजी करनी होगी। इस मैदान पर आमतौर पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिलता है।

                                                                                            SEPTEMBER 24, 2025 / 7:38 PM IST

                                                                                            IND vs BAN Live Match Score: बांग्लादेश की प्लेइंग 11

                                                                                            सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

                                                                                              SEPTEMBER 24, 2025 / 7:37 PM IST

                                                                                              India vs Bangladesh Live Match Score: भारत की प्लेइंग 11

                                                                                              अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती

                                                                                                SEPTEMBER 24, 2025 / 7:33 PM IST

                                                                                                IND vs BAN Live Match Score: बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी भारत

                                                                                                बांग्लादेश के कप्तान जेकर अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। इंजरी की वजह से कप्तान लिट्टन दास इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

                                                                                                  SEPTEMBER 24, 2025 / 7:27 PM IST

                                                                                                  India vs Bangladesh Live Match Score: कुछ ही देर में होगा टॉस

                                                                                                  भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच का टॉस कुछ ही देर में होगा। टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान कुछ ही देर में मैदान पर आएगे। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाला मैच दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जाएगा।

                                                                                                    SEPTEMBER 24, 2025 / 7:19 PM IST

                                                                                                    IND vs BAN Live Match Score: मैच जीतने के बाद भारत फाइनल में पहुंच जाएगा

                                                                                                    अगर बांग्लादेश के खिलाफ भारत ये मैच जीतता है तो वो फाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं श्रीलंका एशिया कप से बाहर हो जाएगी। अगर बांग्लादेश ये मैच हारता है तो इसके बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच नॉकआउट बन जाएगा। ये मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाएगा।

                                                                                                      SEPTEMBER 24, 2025 / 7:10 PM IST

                                                                                                      India vs Bangladesh Live Match Score: दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

                                                                                                      भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 17 टी20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 16 बार भारत ने जीत दर्ज की है जबकि बांग्लादेश सिर्फ एक मैच ही जीत सका है। इनमें न तो कोई मुकाबला बेनतीजा रहा और न ही टाई हुआ। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 6 जून 2009 को खेला गया था, जबकि आखिरी भिड़ंत 12 अक्टूबर 2024 को हुई थी।

                                                                                                        SEPTEMBER 24, 2025 / 7:01 PM IST

                                                                                                        IND vs BAN Live Match Score: बांग्लादेश का प्रदर्शन

                                                                                                        एशिया कप 2025 में बांग्लादेश ने ग्रुप स्टेज में खेले 3 मैचों में 2 में जीत और 1 में हार मिली थी। बांग्लादेश ने अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग के खिलाफ जीत से की थी। इसके बाद बांग्लादेश को श्रीलंका से 6 विकेट से हार मिली थी। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने हांगकांग को 4 विकेट से हराया था। सुपर फोर के मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया था।

                                                                                                          SEPTEMBER 24, 2025 / 6:56 PM IST

                                                                                                          India vs Bangladesh Live Match Score: अलग-अलग ग्रुप में थी दोनों टीमें

                                                                                                          एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया था। भारत को पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ ग्रुप ए में तो वहीं बांग्लादेश को श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग के साथ ग्रुप बी में रखा गया था।

                                                                                                            SEPTEMBER 24, 2025 / 6:48 PM IST

                                                                                                            IND vs BAN Live Match Score: भारत का प्रदर्शन

                                                                                                            एशिया कप 2025 में भारत ने लीग स्टेज में खेले सभी मैचों में जीत दर्ज की है। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ जीत से की थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रनों से मात दी थी। सुपर फोर के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

                                                                                                              SEPTEMBER 24, 2025 / 6:40 PM IST

                                                                                                              India vs Bangladesh Live Match Score: कब शुरू होगा मुकाबला

                                                                                                              एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर फोर का मुकाबला बुधवार, 24 सितंबर को दुबई इंटरनेशलन स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा वहीं खेल की शुरुआत रात 8:00 बजे से होगी।

                                                                                                                SEPTEMBER 24, 2025 / 6:35 PM IST

                                                                                                                IND vs BAN Live Match Score: सुपर फोर में पहुंची ये टीमें

                                                                                                                एशिया कप 2025 में चार टीमों ने सुपर फोर के लिए क्वालिफाई किया है। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने और वहीं ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर फोर के लिए क्वालिफाई किया है। सुपर फोर में अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं।

                                                                                                                  SEPTEMBER 24, 2025 / 6:28 PM IST

                                                                                                                  India vs Bangladesh Live Match Score: कहां पर देंखे लाइव मैच

                                                                                                                  भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला सुपर फोर मुकाबले को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन दर्शकों के लिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप, वेबसाइट और ओटीटीप्ले ऐप पर होगी।

                                                                                                                    SEPTEMBER 24, 2025 / 6:21 PM IST

                                                                                                                    IND vs BAN Live Match Score: बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11

                                                                                                                    सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिट्टन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

                                                                                                                      SEPTEMBER 24, 2025 / 6:20 PM IST

                                                                                                                      India vs Bangladesh Live Match Score: भारत की संभावित प्लेइंग 11

                                                                                                                      अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती

                                                                                                                        SEPTEMBER 24, 2025 / 6:19 PM IST

                                                                                                                        IND vs BAN Live Match Score: बांग्लादेश की पूरी टीम

                                                                                                                        लिट्टन दास (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, परवेज हसन इमोन, सैफ हसन, तौहिद हृदॉय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन, शक मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजिम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, सैफुद्दीन।

                                                                                                                          SEPTEMBER 24, 2025 / 6:18 PM IST

                                                                                                                          India vs Bangladesh Live Match Score: भारत की पूरी टीम

                                                                                                                          सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

                                                                                                                            SEPTEMBER 24, 2025 / 6:17 PM IST

                                                                                                                            नमस्कार

                                                                                                                            मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।