दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम ने भारत के आगे एक बार फिर सरेंडर किया। एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को टीम इंडिया के यंग ब्रिगेड ने धूल चटा दी। बीते एक हफ्ते में ये दूसरा मौका था जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की धाकड़ बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को मजबूत पकड़ दी। वहीं इस मुरकाबले में हार से हताश पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने एक के बाद एक कई शर्मनाक हरकतें की।
शर्मनाक हरकत करने के बाद कही ये बात
भारत के साथ खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 50 रन बनाने के बाद एक शर्मनाक हरकत की। साहिबजादा फरहान ने मैच में गन सेलिब्रेशन किया, जिसपर काफी विवाद हुआ। वहीं अपने इस सेलिब्रेशन पर अब इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अपना मुंह खोला है। साहिबजादा फरहान ने सफाई देते हुए कहा कि, वो उस वक्त का एक मोमेंट मात्र था। फरहान ने कहा कि लोग क्या कहेंगे, इसे लेकर उन्हें कोई परवाह नहीं है।
Sahibzada Farhan showing how Pakistani terrorists killed our innocent Hindus in Pahalgam attack.
Shows the true face of Pakistan sponsored terr@rism. Porkis will soon pay heavy price for this.#INDvPAK #SahibzadaFarhan#PAKvIND #AsiaCup2025 #AsiaCupT20 #AsiaCup pic.twitter.com/Au89POJKrC — Spirit of Hindu Women (@SpiritHindWomen) September 21, 2025
बता दें कि मुकाबले में फरहान ने मुकाबले में 45 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली और टीम के लिए अकेले 50 रन बनाया, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में 171/5 रन के स्कोर तक पहुंच पाई। 50 रन बनाते ही फरहान ने बल्ले को असॉल्ट राइफल की तरह उठाकर हवा में गोली चलाने जैसा इशारा किया और अपनी खुशी पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम की ओर जताई।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फरहान ने कहा, “वह जश्न उस पल का फैसला था। आम तौर पर मैं 50 रन बनाने के बाद बड़ा जश्न नहीं मनाता, लेकिन अचानक मन में आया कि आज कुछ अलग किया जाए, तो मैंने वैसा ही किया। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग इसे कैसे लेंगे। जहां तक खेल की बात है, आपको हर टीम के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए, सिर्फ भारत के खिलाफ ही नहीं। आज हमने वही आक्रामक खेल दिखाया।”
एशिया कप से बाहर हो सकता है पाकिस्तान
बता गदें कि पाकिस्तान को अब फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों को हराना होगा। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। इसको लेकर फरहान ने उम्मीद जताई कि टीम पावरप्ले में और बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ मैचों में हमारी सबसे बड़ी कमी यही थी कि हम पावरप्ले का सही फायदा नहीं उठा पा रहे थे और जल्दी विकेट खो देते थे। आज हमने शुरुआत अच्छी की, विकेट नहीं गंवाए और 10 ओवर में करीब 90 रन बनाए। बीच में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन आगे हम इस पर और सुधार करेंगे।”
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।