India vs UAE Highlights Match Score Asia Cup: एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन भारत और यूएई के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यूएई की पूरी टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को 58 रन का टारगेट मिला। भारत ने आसानी से 4.3 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया। भारत ने यूएई को 9 विकेट से मात दी है
India vs UAE Highlights Match Score: भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने यूएई को 9 विकेट से मात दी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। यूएई की टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट
India vs UAE Highlights Match Score: भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने यूएई को 9 विकेट से मात दी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। यूएई की टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट हो गई है। भारत को 58 रन का टारगेट मिला है।
टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम एक विकेट खोकर 4.3 ओवर में आसानी से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है। अभिषेक शर्मा 16 गेदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल (20 रन) और सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
यूएई के दो बल्लेबाजों मुहम्मद वसीम 19 रन, अलीशान शराफू 22 रन को छोड़ बाकि कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा नहीं छू पाया। मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। कुलदीप यादव ने 4 विकेट, शिवम दुबे ने 3 विकेट चटकाए। वहीं जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट मिला।
इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेल जा रहा है और इसमें कुल 8 टीमों ने हिस्सा ले रही है। भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है। वहीं बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग और श्री लंका को ग्रुप बी में रखा गया है।
भारतीय टीम की प्लेइंग 11: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा , तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल , वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव
यूएई टीम की प्लेइंग 11: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्धिकी, सिमरनजीत सिंह