Get App

लाइव ब्लॉग

Ankita Pandey SEPTEMBER 10, 2025 / 10:48 PM IST

India vs UAE Highlights Match Score: भारत ने जीत के साथ किया आगाज, यूएई को 9 विकेट से दी मात

India vs UAE Highlights Match Score Asia Cup: एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन भारत और यूएई के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यूएई की पूरी टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को 58 रन का टारगेट मिला। भारत ने आसानी से 4.3 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया। भारत ने यूएई को 9 विकेट से मात दी है

India vs UAE Highlights Match Score: भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने यूएई को 9 विकेट से मात दी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। यूएई की टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट

India vs UAE Highlights Match Score Asia Cup 2025: भारत ने यूएई को 9 विकेट से करारी शिक्सत दी
India vs UAE Highlights Match Score Asia Cup 2025: भारत ने यूएई को 9 विकेट से करारी शिक्सत दी
SEPTEMBER 10, 2025 / 9:57 PM IST

India vs UAE Live Match Score: भारत ने यूएई को 9 विकेट से दी मात

पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट हो गई है। भारत को 58 रन का टारगेट मिला। भारत ने आसानी से 4.3 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया। भारत ने यूएई को 9 विकेट से मात दी है।

    SEPTEMBER 10, 2025 / 9:53 PM IST

    India vs UAE Live Match Score: भारत को लगा पहला झटका

    भारतीय टीम को पहला झटका लगा है। जुनैद सिद्धिकी की गेंद पर अभिषेक शर्मा 16 रन पर 30 रन बनाकर आउट हुए। भारत को जीत के लिए 4 रन की जरूरत है।

      SEPTEMBER 10, 2025 / 9:48 PM IST

      India vs UAE Live Match Score: जीत से 20 रन दूर भारत

      भारत को जीत के लिए 20 रन की जरुरत है। 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 38 रन है। शुभमन गिल 5 गेदों पर 13 रन और अभिषेक शर्मा 13 गेदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की ओर से तीसरा ओवर ध्रुव पाराशर ने किया इस ओवर में कुल 13 रन आए।

        SEPTEMBER 10, 2025 / 9:43 PM IST

        India vs UAE Live Match Score: भारत का स्कोर 25/0

        2 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 25 रन है। शुभमन गिल 5 गेदों पर 13 रन और अभिषेक शर्मा 8 गेदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। यूएई की ओर से दूसरा ओवर मुहम्मद रोहिद खान ने किया इस ओवर में कुल 15 रन आए।

          SEPTEMBER 10, 2025 / 9:37 PM IST

          India vs UAE Live Match Score: पहले ओवर में आए 10 रन

          अभिषेक शर्मा ने पहली ही दो गेदों पर छक्का लगाया है। 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 10 रन है। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी कर रहे हैं। यूएई ने भारत को 58 रन का टारगेट दिया है।

            SEPTEMBER 10, 2025 / 9:34 PM IST

            India vs UAE Live Match Score: बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम

            यूएई ने भारत को 58 रन का टारगेट दिया है। 58 रनों के टारगेट का पीछा करने भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा मैदान पर आ गए है। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

              SEPTEMBER 10, 2025 / 9:26 PM IST

              IND vs UAE Live Match Score: किसने लिया कितना विकेट

              यूएई के दो बल्लेबाजों मुहम्मद वसीम 19 रन, अलीशान शराफू 22 रन को छोड़ बाकि कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा नहीं छू पाया। मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। कुलदीप यादव ने 4 विकेट, शिवम दुबे ने 3 विकेट चटकाए। वहीं जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती  ने 1-1 विकेट मिला।

                SEPTEMBER 10, 2025 / 9:17 PM IST

                India vs UAE Live Match Score: भारत को मिला 58 रन का टारगेट

                दुबई में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की करते हुए यूएई को 57 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। यूएई की टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट हो गई है। भारत को 58 रन का टारगेट मिला है।

                  SEPTEMBER 10, 2025 / 9:13 PM IST

                  India vs UAE Live Match Score: यूएई को लगा 9वां झटका

                  शिवम दूबे ने जुनैद सिद्धिकी के तौर पर यूएई को 9वां झटका दिया है। जुनैद सिद्धिकी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। 13 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 57 रन पर 9 विकेट है।

                    SEPTEMBER 10, 2025 / 9:01 PM IST

                    IND vs UAE Live Match Score: यूएई को लगा 7वां झटका

                    यूएई की टीम मुश्किल में नजर आ रही है। यूएई के बल्लेबाज का विकेट लगातार गिर रहे हैं। अक्षर पटेल ने सिमरनजीत सिंह 1 रन पर वापस पवेलियन भेजा। यूएई को सिमरनजीत के तौर पर सांतवा झटका लगा। यूएई का स्कोर 53 रन पर 7 विकेट है।

                      SEPTEMBER 10, 2025 / 8:56 PM IST

                      India vs UAE Live Match Score: यूएई को लगा 6वां झटका

                      शिवम दुबे ने यूएई को 6वां झटका दिया है। शिवम दुबे की गेंद पर आसिफ खान 2 रन बनाकर आउट हुए। 11 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 51 रन है।

                        SEPTEMBER 10, 2025 / 8:50 PM IST

                        India vs UAE Live Match Score: दुबई का स्कोर 51/5

                        यूएई की टीम मुश्किल में नजर आ रही है। यूएई के बल्लेबाज का विकेट लगातार गिर रहे हैं। 10 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 51 रन है। भारत की ओर से 10वां ओवर वरुण चक्रवर्ती ने किया इस ओवर में मात्र 1 रन आया।

                          SEPTEMBER 10, 2025 / 8:42 PM IST

                          India vs UAE Live Match Score: कुलदीप ने जाल में फंसी यूएई की टीम

                          टीम इंडिया के फिरकी की जाल में यूएई की टीम फंसती नजर आ रही है। कुलदीप यादव ने अपने एक ही ओवर नें यूएई के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। फिलहाल 8 ओवर के बाद यूएई का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 50 रन है। टीम इंडिया की ओर से पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने और दूसरा विकेट वरूण चक्रवर्ती ने झटका।

                            SEPTEMBER 10, 2025 / 8:38 PM IST

                            India vs UAE Live Match Score: भारत ने झटका तीसरा विकेट

                            यूएई को तीसरा झटका लगा है। कुलदीप यादव ने अपने दूसरे ओवर में ही राहुल चोपड़ा को पवेलियन भेज दिया है। फिलहाल 8 ओवर के बाद यूएई का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 48 रन है। टीम इंडिया की ओर से पहला विकेट जसप्रीस बुमराह ने और दूसरा विकेट वरूण चक्रवर्ती ने झटका।

                              SEPTEMBER 10, 2025 / 8:34 PM IST

                              India vs UAE Live Match Score: 45 के पार पहुंचा UAE का स्कोर

                              सात ओवर बाद यूएई का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 45 रन है।  टीम इंडिया की ओर से सातवां ओवर कुलदीप यादव ने किया। इस ओवर में चार रन आए। फिलहाल  यूएई की ओर से क्रीज पर मोहम्मद वसीम और राहुल चोपड़ा हैं।

                                SEPTEMBER 10, 2025 / 8:31 PM IST

                                India vs UAE Live Match Score: 6 ओवर में यूएई ने बनाए 41 रन

                                यूएई की टीम ने भारत के खिलाफ सधी शुरूआत की है। पावर प्ले में यूएई ने दो विकेट खोकर 41 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से पहला विकेट जसप्रीत बुमराह और फिर दूसरा विकेट वरूण चक्रवर्ती ने झटका है।

                                  SEPTEMBER 10, 2025 / 8:26 PM IST

                                  India vs UAE Live Match Score: यूएई को लगा दूसरा झटका

                                  जसप्रीत बुमराह के बाद वरुण चक्रवर्ती ने यूएई को झटका दिया है। वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर मुहम्मद जोहैब 2 रन बनाकर कैच आउट हुए। 5 ओवर के बाद यूएई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 29 रन है।

                                    SEPTEMBER 10, 2025 / 8:21 PM IST

                                    India vs UAE Live Match Score: बुमराह ने शराफू को किया क्लीन बोल्ड

                                    जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर तबाड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे अलीशान शराफू को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। अलीशान शराफू 22 रन बनाकर आउट हुए। यूएई का स्कोर 1 विकेट के नकुसान पर 26 रन है।

                                      SEPTEMBER 10, 2025 / 8:15 PM IST

                                      India vs UAE Live Match Score: यूएई का स्कोर 25/0

                                      3 ओवर के बाद यूएई का स्कोर बिना किसी विकेट के 25 रन है। अक्षर पटेल ने तीसरा ओवर किया, इस ओवर में कुल 9 रन आए। यूएई के ओपनर बल्लेबाज अलीशान शराफू 16 गेंदों में 22 रन और मुहम्मद वसी 2 गेंद में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                        SEPTEMBER 10, 2025 / 8:11 PM IST

                                        IND vs UAE Live Match Score: बुमराह ने किया दूसरा ओवर

                                        भारत की ओर से दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया। इस ओवर में एक चौका सहित कुल 6 रन आए। यूएई के ओपनर बल्लेबाज अलीशान शराफू 11 गेंदों में 14 रन और मुहम्मद वसी 1 गेंद में 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। 2 ओवर के बाद यूएई का स्कोर बिना किसी विकेट के 16 रन है।

                                          SEPTEMBER 10, 2025 / 8:07 PM IST

                                          India vs UAE Live Match Score: पहले ओवर में आए 10 रन

                                          भारत के खिलाफ मैच में यूएई ने अच्छी शुरुआत की है।  भारत की ओर से पहला ओवर हार्दिक पॉड्या ने किया, इस ओवर में दो चौका सहित कुल 10 रन आए। यूएई के ओपनर बल्लेबाज अलीशान शराफू 10 रन और मुहम्मद वसीम 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                            SEPTEMBER 10, 2025 / 8:02 PM IST

                                            IND vs UAE Live Match Score: शुरू हुआ मुकाबला

                                            भारत और यूएई मैच की शुरुआत हो गई है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मैदान पर फिल्डिंग करने के लिए आ गए हैं। वहीं यूएई के ओपनर बल्लेबाज अलीशान शराफू और मुहम्मद वसीम मैदान पर बैटिंग करने आए हैं।

                                              SEPTEMBER 10, 2025 / 7:56 PM IST

                                              IND vs UAE Live Match Score: कुछ देर में शुरू होगा मुकाबला

                                              भारत और यूएई मैच की शुरुआत कुछ देर में हो जाएगी। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी कुछ ही देर में फिल्डिंग करने के लिए मैदान पर आएंगे। ये मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडिय में खेला जा रहा है।

                                                SEPTEMBER 10, 2025 / 7:48 PM IST

                                                IND vs UAE Live Match Score: यूएई टीम की प्लेइंग 11

                                                यूएई टीम की प्लेइंग 11: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह

                                                  SEPTEMBER 10, 2025 / 7:44 PM IST

                                                  India vs UAE Live Match Score: भारतीय टीम की प्लेइंग 11

                                                  शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा , तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल , वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव

                                                    SEPTEMBER 10, 2025 / 7:36 PM IST

                                                    IND vs UAE Live Match Score: भारत ने जीता टॉस

                                                    एशिया कप का दूसरा मैच भारत और यूएई के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

                                                      SEPTEMBER 10, 2025 / 7:26 PM IST

                                                      India vs UAE Live Match Score: एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीम भारत

                                                      एशिया कप के इतिहास में भारतीय टीम सबसे सफल टीम है। भारत डिफेंडिंग चैंपियन होने के साथ-साथ आठ बार एशिया कप के खिताबों पर कब्जा कर चुकी है। वहीं भारत के बाद श्रीलंका दूसरी सफल टीम है। श्रीलंका ने छह बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2 बार जीती है। अफगानिस्तान और बाग्लादेश एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है।

                                                        SEPTEMBER 10, 2025 / 7:19 PM IST

                                                        IND vs UAE Live Match Score: कैसी ही दुबई की पिच

                                                        भारत और यूएई के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है, लेकिन स्पिनर्स यहां पर कभी भी मैच को पलट सकते हैं। यहां तेज गेंदबाजों ने 64% विकेट लिए हैं। इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 40 है। वहीं पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत 59 है।

                                                          SEPTEMBER 10, 2025 / 7:12 PM IST

                                                          IND vs UAE Live Match Score: एशिया कप में भारत का शेड्युल

                                                          भारतीय टीम आज अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। भारत को एशिया कप के ग्रुप ए में रखा गया है। भारत का पहला मुकाबला आज 10 सितंबर को यूएई से हैं। इसके बाद भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 14 सितंबर को भिड़ेगा। ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को खेलेगा।

                                                            SEPTEMBER 10, 2025 / 7:04 PM IST

                                                            India vs UAE Live Match Score: हेड टू हेड रिकॉर्ड

                                                            भारत और यूएई के बीच अबतक एक ही टी20 मुकाबला खेला गया है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 9 साल पहले खेला गया था। भारत और यूएई के बीच 2016 एशिया कप के दौरान एक T20 मुकाबला खेला गया था जिसमें भारतीय टीम 9 विकेट से विजेता रही थी।

                                                              SEPTEMBER 10, 2025 / 6:57 PM IST

                                                              IND vs UAE Live Match Score: कहां पर देखें मैच

                                                              एशिया कप 2025 में भारत और संयुक्त अरब अमीरात का मुकाबला आप टीवी और ओटीटी दोनों जगह पर देख सकते हैं। भारत बनाम यूएई मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। वहीं टीवी पर इसको सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

                                                                SEPTEMBER 10, 2025 / 6:48 PM IST

                                                                IND vs UAE Live Match Score: रोहित और विराट के बिना उतरेगी भारतीय टीम

                                                                इस बार एशिया कप में भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना मैदान में उतरेगी। पिछली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एशिया कप जीता था। साल 2023 में एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। वहीं इस साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। बता दें 2024 टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 से संन्यास ले लिया है। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं।

                                                                  SEPTEMBER 10, 2025 / 6:40 PM IST

                                                                  India vs UAE Live Match Score: यूएई के खिलाफ उतरेंगे बुमराह?

                                                                  यूएई के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है। वर्कलोड मैनजमैंट के तहत इस मैच में बुमराह तो आराम दिया जा सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में बुमराह के खेलने की संभावना ज्यादा है।

                                                                    SEPTEMBER 10, 2025 / 6:34 PM IST

                                                                    India vs UAE Live Match Score: यूएई की संभावित प्लेइंग 11

                                                                    यूएई की संभावित प्लेइंग 11 मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, हैदर अली, मतिउल्लाह खान, सगीर खान, आकिफ राजा, एथन डिसूजा शामिव हो सकते हैं।

                                                                      SEPTEMBER 10, 2025 / 6:27 PM IST

                                                                      India vs UAE Live Match Score: भारत की पूरी टीम

                                                                      सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

                                                                        SEPTEMBER 10, 2025 / 6:26 PM IST

                                                                        India vs UAE Live Match Score: आज खेला जाएगा ग्रुप ए का पहला मुकाबला

                                                                        एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला और ग्रुप ए का पहला मुकाबला भारत और यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के बीच खेला जाएगा। ये मैच रात 8 बजे से दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

                                                                          SEPTEMBER 10, 2025 / 6:25 PM IST

                                                                          IND vs UAE Live Match Score: यूएई की पूरी टीम

                                                                          मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, इथान डि सूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्धिकी, मतिउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवादुल्लाह, मोहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।

                                                                            SEPTEMBER 10, 2025 / 6:24 PM IST

                                                                            India vs UAE Live Match Score: भारत की पूरी टीम

                                                                            सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

                                                                              SEPTEMBER 10, 2025 / 6:23 PM IST

                                                                              नमस्कार

                                                                              मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।