CSK vs DC Highlights : आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया। टॉस जीतकर दिल्ली पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 184 रनों का टारगेट दिया। 184 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 158 रन ही बना सकी
CSK vs DC Highlights : आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एम.ए.चिदंबरम यानी चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के लिए दिल्ली ने अपने नाम किया है।
184 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बना सकी। विजय शंकर 69 और एमएस धोनी 30 रन बनाकर नाबाद लौटे
CSK vs DC Highlights : आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एम.ए.चिदंबरम यानी चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के लिए दिल्ली ने अपने नाम किया है।
184 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बना सकी। विजय शंकर 69 और एमएस धोनी 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं दिल्ली की ओर केएल राहुल ने शानदार 77 रनों की पारी खेली। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। दिल्ली ने आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगा लगी है तो वहीं चेन्नई को घर पर लगातार दूसरी हार मिली है।
चेन्नई और दिल्ली के बीच 30 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो चेन्नई की टीम काफी आगे नजर आती है। 30 मैचों में से 19 बार CSK विनर रही है, जबकि 11 मैच में DC की जीत हुई है। चेन्नई और दिल्ली के बीच होने वाला मुकाबला दो युवा कप्तानों का भी टेस्ट होगा। रितुराज और अक्षर पटेल दोनों ने आईपीएल 2025 में जीत के साथ शुरुआत की है। वहीं अब दोनों युवा खिलाड़ी आमने-सामने होंगे।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम ने अब तक 79 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 32 मौकों पर जीत हासिल की है।
ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ।
अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव।