DC vs RR DC vs RR Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को IPL के 18वें सीजन के पहले सुपर ओवर में हरा दिया। अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 11 रन बनाए। दिल्ली से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने संदीप शर्मा के खिलाफ 4 गेंद पर टारगेट हासिल कर लिया
DC vs RR Highlights : दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के इस सीजन का पहला सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 गेंदों में 11 रनों की बनाए। सुपर ओवर में राजस्थान के दोनों बल्लेबाज रन आउट हो गए। इस सुपर ओवर को दिल्ली ने चौथी ही गेंद पर अप
DC vs RR Highlights : दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के इस सीजन का पहला सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 गेंदों में 11 रनों की बनाए। सुपर ओवर में राजस्थान के दोनों बल्लेबाज रन आउट हो गए। इस सुपर ओवर को दिल्ली ने चौथी ही गेंद पर अपने नाम कर लिया। स्टब्स ने जीत का छक्का लगाया।
इससे पहले मिचेल स्टार्क ने 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड किए, उन्होंने 8 ही रन दिए और मैच टाई करा दिया। मिचेल स्टार्क ने इस ओवर में ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर के खिलाफ 8 ही रन दिए। आखिरी गेंद पर 2 रन चाहिए थे, जुरेल रन पूरा नहीं कर सके और रन आउट हो गए। इस मैच में दिल्ली ने 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 4 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की ओर से कप्तान अक्षर पटेल ने 34 और अभिषेक पोरेल ने 49 रनों की पारी खेली। जेक फ्रेजर-मैक्गर्क 9 रन, केएल राहुल 38 रन और करुण नायर बिना खाता खोले आउट हुए। ट्रिस्टन स्टब्स 34 रन और आशुतोष शर्मा 15 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले। महेश थीक्षाना और वानिंदु हसरंगा को 1-1 विकेट मिला।
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वेनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा।
अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव।