Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 30, 2025 / 6:58 PM IST

DC vs SRH Highlights: दिल्ली ने तोड़ा हैदराबाद का घमंड, IPL 2025 में लगातार जीता दूसरा मुकाबला

DC vs SRH Highlights : IPL 2025 का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। टॉस जीतकर हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और दिल्ली को 164 रनों का टारगेट दिया। इस मैच को दिल्ली ने 16वें ओवर में ही अपने नाम कर लिया।

DC vs SRH Highlights: IPL 2025 का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 163 रनों पर ऑल आउट हो गई। दिल्ली के गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क ने पांच विकेट अपने नाम किए।वहीं दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले को 16वें ओवर में ही अपने नाम कर लिया। आईपीएल 2025 में दिल्ली की ये लगातार दूसरी जीत है तो वहीं हैदराबाद की लगातार द

DC vs SRH : दिल्ली और हैदराबाद के बीच आज आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला खेला गया।
DC vs SRH : दिल्ली और हैदराबाद के बीच आज आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला खेला गया।
MARCH 30, 2025 / 6:56 PM IST

DC vs SRH Live Score : 16वें ओवर में ही जीती दिल्ली

विशाखापट्टनम के मैदान पर 164 रनों के टारगेट को डीसी ने 16 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से चेज कर लिया। उपकप्तान फाफ डुप्लेसी ने 27 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। वहीं अभिषेक पोरेल 18 गेंदों में 34 और ट्रिस्टन स्टब्स 14 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

    MARCH 30, 2025 / 6:42 PM IST

    DC vs SRH Live Score : दिल्ली ने तोड़ा हैदराबाद का घमंड

    IPL 2025 का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 163 रनों पर ऑल आउट हो गई है। दिल्ली के गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क ने पांच विकेट अपने नाम किया। वहीं दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले को 16वें ओवर में ही अपने नाम कर लिया। आईपीएल 2025 में दिल्ली की ये लगातार दूसरी जीत है तो वहीं हैदराबाद की लगातार दूसरी हार। दिल्ली की ओर से फाफ ने 50 रनों की शानदार पारी खेली तो हैदराबाद की ओर से अनिकेत वर्मा ने 74 रनों की शानदार पारी खेली।

      MARCH 30, 2025 / 6:35 PM IST

      DC vs SRH Live Score : जीत के करीब दिल्ली की टीम

      दिल्ली और हैदराबाद के बीच चल रहा मुकाबला अब खत्म होने की तरफ है। जीत के लिए दिल्ली को अब 30 गेंदों में 14 रनों की जरुरत है। हैदराबाद की ओर से यंग गेंदबाज जिशान ने तीन विकेट लेकर मैच को थोड़ा रोमांचक जरुर बनाया। फिलहाल क्रीज पर स्टब्स और पॉरेल मौजूद हैं।

        MARCH 30, 2025 / 6:23 PM IST

        DC vs SRH Live Score : विशाखापट्टनम मे जिशान का जलवा

        हैदराबाद की ओर से अपना पहला मुकाबला खेल रहे स्पिनर जिशान ने बड़ा धमाका किया है। उन्होंने खतरनाक लग रहे केएल राहुल को बोल्ड कर दिया। जिशान से इससे पहले एक ही ओवर में जिशान ने दो विकेट झटके थे।  फिलहाल दिल्ली को जीत के लिए 50 गेंदों पर 47 रनों की जरुरत है।

          MARCH 30, 2025 / 6:15 PM IST

          DC vs SRH Live Score : रोमांचक हुआ मुकाबला, एक ही ओवर में दिल्ली के गिरे दो विकेट

          दिल्ली और हैदराबाद के बीच चल रहा मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दिल्ली ने 10 ओवर में 96 रन बना लिए हैं, हांलाकि उन्हें 10वें ओवर में दो झटके लगे हैं। मैकगर्क 32 गेंदों पर 38 रन जबकि डुप्लेसी 26 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हो गए हैं। आउट होने से पहले दिल्ली के उपकप्तान फाफ ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा। दिल्ली को अब जीत के लिए 33 रनों की जरूरत है।

            MARCH 30, 2025 / 6:08 PM IST

            DC vs SRH Live Score : दिल्ली को लगा पहला झटका

            दिल्ली ने 9 ओवर में 81 रन बना लिए हैं, हांलाकि उन्हें पहला झटका लगा है। मैकगर्क 28 गेंदों पर 24 जबकि डुप्लेसी 26 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हो गए हैं। आउट होने से पहले दिल्ली के उपकप्तान फाफ ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा। दिल्ली को अब जीत के लिए 83 रनों की जरूरत है।

              MARCH 30, 2025 / 5:57 PM IST

              DC vs SRH Live Score : दिल्ली को जीत के लिए 98 रन

              दिल्ली ने सात ओवर में 66 रन जोड़कर तेज शुरुआत की है। मैकगर्क 20 गेंदों पर 16 जबकि डुप्लेसी 22 गेंदों पर 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिल्ली को अब जीत के लिए 98 रनों की जरूरत है।

                MARCH 30, 2025 / 5:46 PM IST

                DC vs SRH Live Score : दिल्ली का स्कोर 45 के पार

                दिल्ली की पारी का आगाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डुप्लेसी ने किया है। दूसरी पारी के पांचवें ओवर में फ्रेजर-मैकगर्क का हैदराबाद ने दो कैच छोड़े। वहीं पांच ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर बिना किसी नुकसान के 48 रन है।

                  MARCH 30, 2025 / 5:37 PM IST

                  DC vs SRH Live Score : दिल्ली की तूफानी शुरुआत

                  दिल्ली ने अपनी पारी की तूफानी शुरुआत की है। तीन ओवर बाद दिल्ली का स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 पहुंच गई है। फिलहाल क्रीज पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डुप्लेसी मौजूद हैं। फाफ ने 8 गेंदों पर 14 रन बनाए हैं तो वहीं जेक फ्रेजर ने 10 गेंदों पर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                    MARCH 30, 2025 / 5:30 PM IST

                    DC vs SRH Live Score : शुरू हुई दिल्ली की पारी

                    दिल्ली की ओर से बैटिंग करने के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डुप्लेसी आए हैं। पहले ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 3 रन है।

                      MARCH 30, 2025 / 5:21 PM IST

                      DC vs SRH Live Score : मिशेल स्टॉर्क का कहर

                      दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। हैदराबाद ने दिल्ली को 164 रनों का टारगेट दिया। स्टार्क ने 19वें ओवर में हर्षल पटेल (5) और विलान मुल्डर (9) को आउट कर एसआरएच की पारी को समेटा। दिल्ली के गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क ने पांच विकेट अपने नाम किया है।

                        MARCH 30, 2025 / 5:13 PM IST

                        DC vs SRH Live Score :163 पर ऑल आउट हुई टीम

                        IPL 2025 का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 163 रनों पर ऑल आउट हो गई है। दिल्ली के गेंदबाज मिशेल स्टॉर्क ने पांच विकेट अपने नाम किया है।

                          MARCH 30, 2025 / 5:10 PM IST

                          DC vs SRH Live Score : हैदराबाद हुई ऑल आउट

                          हैदराबाद को को 10वां झटका लगा है। 18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 162 पर सिमट गई है।

                            MARCH 30, 2025 / 4:56 PM IST

                            DC vs SRH Live Score : हैदराबाद की आखिरी उम्मीद भी लौटी पवेलियन

                            हैदराबाद की बड़ी उम्मीद अनिकेत वर्मा आउट हो गए हैं। उन्होंने 41 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली। कुलदीप यादव ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्टब्स ने उनका बॉउंड्री पर शानदार कैच लपका। अनिकेत ने अपनी पारी में 6 बड़े-बड़े छक्के लगाए।

                              MARCH 30, 2025 / 4:52 PM IST

                              DC vs SRH Live Score : अनिकेत का तूफान

                              सात विकेट गिरने के बाद भी हैदराबाद भी अनिकेत वर्मा की लड़ाई जारी है। अनिकेत वर्मा 38 गेंदों पर 67 रन बनाकर खेल रहे हैं। 15वें ओवर में अनिकेत ने अक्षर पटेल के खिलाफ 17 रन जड़े। अनिकेत ने अभी तक अपनी पारी में 5 बड़े छक्के लगाए हैं।

                                MARCH 30, 2025 / 4:42 PM IST

                                DC vs SRH Live Score : दिल्ली के आगे हैदराबाद का सरेंडर! आधी से ज्यादा टीम लौटी पवेलियन

                                मैच में वापसी कर रही हैदराबाद को एक के बाद एक फिर झटके लगा हैं। धुंआधार बल्लेबाजी कर रहे हेनरिक क्लासेन 32 रन बनाकर आउट हो गए हैं वहीं उनके पीछे-पीछे अभिनव मनोहर भी आउट हो गए हैं। 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 120/6 है।

                                  MARCH 30, 2025 / 4:33 PM IST

                                  DC vs SRH Live Score : हैदराबाद को पांचवां झटका

                                  मैच में वापसी कर रही हैदराबाद को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। धुंआधार बल्लेबाजी कर रहे हेनरिक क्लासेन 32 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 114/5 है।

                                    MARCH 30, 2025 / 4:26 PM IST

                                    DC vs SRH Live Score : हैदराबाद की धुंआधार वापसी

                                    चार विकेट गिरने के बाद हैदराबाद ने शानदार वापसी की है। 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है।  क्रीज पर फिलहाल अनिकेत वर्मा 23 बॉल पर 40 रन और क्लासेन ने 17 गेंद पर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                      MARCH 30, 2025 / 4:16 PM IST

                                      DC vs SRH Live Score : 250 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहा ये बल्लेबाज

                                      हैदराबाद के बड़े-बड़े धुरंधरों के आउट होने के बाद अनिकेत वर्मा ने कमान संभाली है। अनिकेत ने 14 गेंदों पर धुंआधार 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस दौरान अनिकेत का स्ट्राइक रेट करीब 250 का है। फिलहाल 8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 90/4 है।

                                        MARCH 30, 2025 / 4:11 PM IST

                                        DC vs SRH Live Score : पॉवर प्ले में हैदराबाद हैरान

                                        पॉवर प्ले के बाद हैदराबाद ने 4 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। हैदराबाद ने पहले 6 ओवर में अपने चार बड़े विकेट खोए हैं, जिसमें ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा,  ईशान किशन और नीतीश कुमार रेड्डी शामिल हैं।

                                          MARCH 30, 2025 / 4:00 PM IST

                                          DC vs SRH Live Score : ट्रैविस हेड आउट

                                          पांचवे ओवर में हैदराबाद की कमर को दिल्ली ने तोड़ दिया है। मिशेल स्टॉर्क ने ट्रैविस हेड को आउट कर दिया है। इससे पहले स्टॉर्क ने ईशान किशन और नीतीश कुमार रेड्डी को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। चार ओवर बाद हैदराबाद का स्कोर 38/4 है।

                                            MARCH 30, 2025 / 3:52 PM IST

                                            DC vs SRH Live Score : लड़खड़ाई हैदराबाद की पारी

                                            तीसरे ओवर में हैदराबाद को एक के बाद एक बड़ा झटका लगा है। मिशेल स्टॉर्क ने पहले ईशान किशन फिर नीतीश कुमार रेड्डी को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। तीन ओवर में ही हैदराबाद के तीन बल्लेबाज आउट हो गए है। फिलहाल टीम का स्कोर 25/3 है।

                                              MARCH 30, 2025 / 3:46 PM IST

                                              DC vs SRH Live Score : हैदराबाद का दूसरा झटका

                                              तीसरे ओवर में हैदराबाद के बड़ा झटका लगा है। मिशेल स्टॉर्क ने  ईशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। तीन ओवर में ही हैदराबाद के दो बल्लेबाज आउट हो गए है। फिलहाल टीम का स्कोर 20/ 2 है।

                                                MARCH 30, 2025 / 3:44 PM IST

                                                DC vs SRH Live Score : दो ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 20 के पार

                                                हैदराबाद की टीम ने दूसरे ओवर के बाद 20 रन बना लिए हैं। पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा आउट हो गए हैं। फिलहाल क्रीज पर ट्रैविस हेड और ईशान कीशन मौजूद हैं।

                                                  MARCH 30, 2025 / 3:37 PM IST

                                                  DC vs SRH Live Score : पहले ही ओवर में हैदराबाद को झटका

                                                  मैच के शुरुआत में ही हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। धाकड़ बल्लेबाज  अभिषेक शर्मा एक रन बनाकर आउट हो गए हैं। पहले ओवर की पांचवी गेंद पर अभिषेक रन आउट हुए। पहले ओवर के बाद  हैदराबाद का स्कोर 11/1 है।

                                                    MARCH 30, 2025 / 3:31 PM IST

                                                    DC vs SRH Live Score : शुरू हुआ महामुकाबला

                                                    हैदराबाद की ओर से ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की है। दोनों ही बल्लेबाजी अपना तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं।

                                                      MARCH 30, 2025 / 3:25 PM IST

                                                      DC vs SRH Live Score : हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

                                                      हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जिशान अंसारी

                                                        MARCH 30, 2025 / 3:11 PM IST

                                                        DC vs SRH Live Score : दिल्ली के टीम में हुआ ये बदलाव

                                                        दिल्ली की प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार। दिल्ली की टीम में पिछले मैच के हीरो आशुतोष शर्मा प्लेइंग 11 में नहीं हैं।

                                                          MARCH 30, 2025 / 3:03 PM IST

                                                          DC vs SRH Live Score: हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करने का फैसला

                                                          सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले गेंदबाजी करेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है।

                                                            MARCH 30, 2025 / 2:48 PM IST

                                                            DC vs SRH Live Score : टीमों का हाईएस्ट स्कोर

                                                            वहीं दोनों टीमों की हाईएस्ट स्कोर देखें तो दिल्ली का हाईएस्ट स्कोर रहा है 207 और हैदराबाद का 266, जबकि लोएस्ट स्कोर दिल्ली का 80 और हैदराबाद का 116 रहा है।

                                                              MARCH 30, 2025 / 2:42 PM IST

                                                              DC vs SRH Live Score : दोनों टीमों के बीच ऐसा रहा है हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

                                                              बता दें कि दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक 24 मैच खेले गए हैं। दिल्ली ने इस दौरान 11 मैच जीते। वहीं, एसआरएच ने 13 मुकाबलों में बाजी मारी।

                                                                MARCH 30, 2025 / 2:33 PM IST

                                                                DC vs SRH Live Score : कैसी है पिच

                                                                विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम सुंदर पहाड़ियों के बीच एक खूबसूरत मैदान है। विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम की सतह पर T20 क्रिकेट में बैलेंस गेम देखने को मिलता है। यह एक बड़ा मैदान भी है। ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं, यह भारत के उन कुछ मैदानों में से एक है, जहां बल्लेबाजी करना मुश्किल है।

                                                                  MARCH 30, 2025 / 2:14 PM IST

                                                                  DC vs SRH Live Score : ऐसी हो सकती है LSG की प्लेइंग 11

                                                                  ऋषभ पंत (कप्तान) मिशेल मार्श, एडन मार्क्रम, कप्तान ऋषभ पंत (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, मोहसिन खान, अवेश खान, रवि बिश्नोई और मयंक यादव। अब्दुल समद और आकाश दीप इम्पैक्ट प्लेयर होंगे।

                                                                    MARCH 30, 2025 / 2:13 PM IST

                                                                    DC vs SRH Live Score : ऐसी हो सकती है DC की प्लेइंग 11

                                                                    फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और टी नटराजन। जबकि अभिषेक पोरेल, करुण नायर और मोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर होंगे।

                                                                      MARCH 30, 2025 / 2:12 PM IST

                                                                      DC vs SRH Live Score : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

                                                                      हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जंपा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, अथर्व तायदे, ईशान मलिंगा, कामिंडु मेंडिस।

                                                                        MARCH 30, 2025 / 2:11 PM IST

                                                                        DC vs SRH Live Score : DC की पूरी टीम

                                                                        अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव।

                                                                          MARCH 30, 2025 / 2:11 PM IST

                                                                          DC vs SRH Live Score : नमस्कार

                                                                          मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।