GT Vs RR Highlights Score IPL Match 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 23वें मैच में आज (9 अप्रैल) गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से मात दे दी है। शानदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन (82 रन) के अर्धशतक की बदौलत गुजरात की टीम बुधवार (9 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ 6 विकेट पर 217 रन बनाने में सफल रही। सुदर्शन ने 53 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और 3 छक्के से इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया
GT Vs RR Highlights Score IPL Match 2025: शानदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन (82 रन) के अर्धशतक की बदौलत गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम बुधवार (9 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ छह विकेट पर 217 रन बनाने में सफल रही। सुदर्शन ने 53 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के से इस
GT Vs RR Highlights Score IPL Match 2025: शानदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन (82 रन) के अर्धशतक की बदौलत गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम बुधवार (9 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ छह विकेट पर 217 रन बनाने में सफल रही। सुदर्शन ने 53 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के से इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। यह उनकी इस सत्र की तीसरी अर्धशतकीय पारी रही। गुजरात टाइटंस के लिए जोस बटलर और एम शाहरूख खान ने 36-36 रन। जबकि राहुल तेवतिया ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया।
कप्तान शुभमन गिल (02) के जोफ्रा आर्चर की इनस्विंगर गेंद पर सस्ते में आउट होने के बाद सुदर्शन और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 80 रन की भागीदारी निभाकर अच्छे स्कोर की नींव रखी। महीश तीक्ष्णा (54 रन देकर दो विकेट) ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बटलर को पगबाधा आउट कर इस भागीदारी का अंत किया। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन तभी शाहरूख खान (20 गेंद, चार चौके, दो छक्के) ने तुषार देशपांडे और फिर तीक्ष्णा पर शानदार शॉट्स जड़कर रन गति बढ़ाई।
शाहरूख ने 14वें ओवर में तीक्ष्णा पर लगातार गेंदों पर एक छक्का और दो चौके जमाए लेकिन इसी गेंदबाज का शिकार हो गए। शेरफाने रदरफोर्ड ने आते ही पहली ही गेंद पर लांग ऑन में गगनचुंबी छक्का जड़कर दर्शकों का जोश बढ़ा दिया। लेकिन अगले ओवर में संदीप शर्मा की वाइड गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। सुदर्शन को 81 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला लेकिन वह देशपांडे की गेंद पर आउट हो गए। देशपांडे ने 53 रन देकर दो विकेट चटकाए।
राशिद खान ने चार गेंद में एक चौके और एक छक्के से 12 रन का योगदान दिया। राहुल तेवतिया ने 12 गेंद में दो चौके और दो छक्के से नाबाद 24 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। गुजरात ने चार में से एक मैच गंवाने के बाद IPL 2025 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने SRH के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के साथ जीत की हैट्रिक बनाई है। वहीं, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने दो हार के बाद अपनी दो महत्वपूर्ण जीत दर्ज की हैं। फिलहाल, दोनों टीमें फॉर्म में हैं।