Get App

लाइव ब्लॉग

Ankita Pandey MAY 02, 2025 / 11:41 PM IST

GT vs SRH Highlights Score IPL 2025: गिल-बटलर की तूफानी पारी, गुजरात ने हैदराबाद को 38 रन से हराया

GT vs SRH Highlights Score: IPL 2025 का 51वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 224 रन बनाई। गुजरात ने हैदराबाद को 225 रनों का टारगेट दिया। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना पाई। गुजरात ने हैदराबाद को 38 रन से हराया

GT vs SRH Highlights Score IPL 2025: IPL 2025 का 51वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जा गया। गुजरात टाइटन्स और SRH के बीच ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा गया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।  पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 224 रन बनाई। गुज

GT vs SRH Highlights Score: गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रन से हराया
GT vs SRH Highlights Score: गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रन से हराया
MAY 02, 2025 / 11:33 PM IST

SRH vs GT Live Score, IPL 2025: गुजरात ने हैदराबाद को 38 रन से हराया

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 224 रन बनाई। गुजरात ने हैदराबाद को 225 रनों का टारगेट दिया। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना पाई। गुजरात ने हैदराबाद को 38 रन से हराया।

    MAY 02, 2025 / 11:25 PM IST

    SRH vs GT Live Score, IPL 2025: जीत से 44 रन दूर हैदराबाद

    हैदराबाद को जीत के लिए 6 गेंदों पर 44 रन की जरूरत है। पैट कमिंस और नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर मौजूद है। 19 ओवर के बाद हैदाराबाद का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन है।

      MAY 02, 2025 / 11:17 PM IST

      GT vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद के एक ओवर में गिरे 2 विकेट

      17वें ओवर में हैदराबाद को बैक-टू-बैक झटके लगे। मोहम्मद सिराज की गेंद पर अनिकेत वर्मा 3 रन और कामिंडू मेंडिस बिना खाता खोले आउट हुए। 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन है। हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंदों में 76 रन चाहिए।

        MAY 02, 2025 / 11:09 PM IST

        SRH vs GT Live Score, IPL 2025: हैदराबाद को लगा चौथा झटका

        अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन 23 रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर हेनरिक क्लासेन पवेलियन लौट चुके हैं। 16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 145 रन है।

          MAY 02, 2025 / 11:06 PM IST

          GT vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद को लगा तीसरा झटका

          15वें ओवर में हैदराबाद को तीसरा झटका लगा है। ईशांत शर्मा की गेंद पर अभिषेक शर्मा 41 गेंदों पर 74 रन बनाकर आउट हुए। 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए है।

            MAY 02, 2025 / 10:55 PM IST

            SRH vs GT Live Score, IPL 2025: जीत से 98 रन दूर हैदराबाद

            हैदराबाद को जीत के लिए 36 गेंदों पर 98 रन की जरूरत है। अभिषेक शर्मा 38 गेंदों पर 69 रन और हेनरिक क्लासेन 13 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए है।

              MAY 02, 2025 / 10:45 PM IST

              GT vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद का स्कोर

              13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 123 रन है। राशिद खान के इस ओवर में ईशांत शर्मा ने अभिषेक का आसान सा कैच छोड़ दिया। इस ओवर में कुल 14 रन आए। हैदराबाद को जीत के लिए 42 गेंदों पर 102 रन की जरूरत है।

                MAY 02, 2025 / 10:39 PM IST

                SRH vs GT Live Score, IPL 2025: अभिषेक की फिफ्टी

                अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई है। अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने 5 छक्के और 2 चौका लगाए है। हेनरिक क्लासेन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन है।

                  MAY 02, 2025 / 10:32 PM IST

                  GT vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद को लगा दूसरा झटका

                  10वें ओवर में हैदराबाद को दूसरा झटका लगा है। जेराल्ड कोट्जिया की गेंद पर ईशान किशन 13 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा का साथ देने हेनरिक क्लासेन आए हैं। 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन है।

                    MAY 02, 2025 / 10:28 PM IST

                    SRH vs GT Live Score, IPL 2025: हैदराबाद का स्कोर 80 के पार

                    ईशान किशन 11 रन और अभिषेक शर्मा 41 रन बनाकर खेल रहे हैं। हैदराबाद को जीत के लिए 66 गेंद पर 145 रन की जरूरत है। 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 80 रन है।

                      MAY 02, 2025 / 10:24 PM IST

                      GT vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद का स्कोर 74/1

                      8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 74 रन है। ईशान किशन 8 रन और अभिषेक शर्मा 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। गुजरात ने हैदराबाद को 225 रनों का टारगेट दिया है। हैदराबाद को जीत के लिए 72 गेंद पर 151 रन की जरूरत है।

                        MAY 02, 2025 / 10:17 PM IST

                        SRH vs GT Live Score, IPL 2025: ईशान-अभिषेक क्रीज पर

                        7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन है। ईशान किशन 6 रन और अभिषेक शर्मा 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। गुजरात ने हैदराबाद को 225 रनों का टारगेट दिया है। हैदराबाद को जीत के लिए 78 गेंद पर 162 रन की जरूरत है।

                          MAY 02, 2025 / 10:14 PM IST

                          GT vs SRH Live Score, IPL 2025: पावरप्ले के बाद हैदराबाद का स्कोर

                          पावरप्ले खत्म होने के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 58 रन है। ईशान किशन 4 रन और अभिषेक शर्मा 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। गुजरात ने हैदराबाद को 225 रनों का टारगेट दिया है।

                            MAY 02, 2025 / 10:07 PM IST

                            SRH vs GT Live Score, IPL 2025: हैदराबाद को लगा पहला झटका

                            पांचवें ओवर में हैदराबाद को पहला झटका लगा है। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर ट्रेविस हेड 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा का साथ देने ईशान किशन क्रीज पर मौजूद है। 5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन है।

                              MAY 02, 2025 / 10:02 PM IST

                              GT vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद का स्कोर 40 के पार

                              ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा क्रीज पर मौजूद है। ट्रेविस हेड 13 गेंदों पर 16 रन और अभिषेक शर्मा 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 45 रन है।

                                MAY 02, 2025 / 9:55 PM IST

                                SRH vs GT Live Score, IPL 2025: तीसरे ओवर में आए 8 रन

                                गुजरात का ओर से तीसरा ओवर मोहम्मद सिराज ने किया, इस ओवर में कुल 8 रन आए। 3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 33 रन है। ट्रेविस हेड 11 रन और अभिषेक शर्मा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                  MAY 02, 2025 / 9:48 PM IST

                                  GT vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद का स्कोर 25/0

                                  ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा क्रीज पर मौजूद है। ट्रेविस हेड 6 रन और अभिषेक शर्मा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। गुजरात का ओर से दूसरा ओवर ईशांत शर्मा ने किया, इस ओवर में कुल 10 रन आए। 2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 25 रन है।

                                    MAY 02, 2025 / 9:44 PM IST

                                    SRH vs GT Live Score, IPL 2025: पहले ओवर में आए 15 रन

                                    ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा क्रीज पर मौजूद है। गुजरात का ओर से पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने किया, इस ओवर में कुल 15 रन आए। 1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 15 रन है।

                                      MAY 02, 2025 / 9:40 PM IST

                                      GT vs SRH Live Score, IPL 2025: टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद

                                      टारगेट का पीछा करने हैदराबाद की टीम मैदान पर आ गई है। हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा मैदान पर आ गए हैं। गुजरात का ओर से पहला ओवर मोहम्मद सिराज कर रहे हैं।

                                        MAY 02, 2025 / 9:25 PM IST

                                        SRH vs GT Live Score, IPL 2025: गुजरात ने हैदराबाद को दिया 225 रन का टारगेट

                                        जयदेव उनादकट ने 20वें ओवर में गुजरात को तीन झटके दिए। आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर 21 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल तेवतिया 6 रन और आखिरी गेंद पर राशिद खान बिना खाता खोले आउट हुए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम 6 विकेट खोकर 224 रन बनाई। गुजरात ने हैदराबाद को 225 रनों का टारगेट दिया है।

                                          MAY 02, 2025 / 9:14 PM IST

                                          GT vs SRH Live Score, IPL 2025: गुजरात को लगा तीसरा झटका

                                          19वें ओवर में गुजरात को तीसरा झटका लगा है। बेहतरीन पारी खेल रहे जोस बटलर 37 गेंदों में 64 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए। 19 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन है।

                                            MAY 02, 2025 / 9:03 PM IST

                                            SRH vs GT Live Score, IPL 2025: बटलर की फिफ्टी, स्कोर 180 के पार

                                            गुजरात टाइटंस का स्कोर 180 रनों के पार पहुंच गया है। अभी भी पहली पारी में तीन ओवर का खेल बचा हुआ है।  17 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर गुजरात ने 188 रन बना लिए हैं।  गुजरात की ओर से जोश बटलर 30 गेंदों में 50 रन और वाशिगंटन सुंदर 10 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल कर रहे हैं।

                                              MAY 02, 2025 / 9:00 PM IST

                                              SRH vs GT Live Score, IPL 2025: 170 रनों के पार पहुंचा स्कोर

                                              हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे हैं। 16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 170 रनों के पर पहुंच गया है। 16वां ओवर पैट कमिंस करने आए। कमिंस के इस ओवर में 10 रन आए। 16 ओवर के बाद गुजरात ने दो विकेट खोकर 172 रन बना लिए हैं। गुजरात की ओर से जोस बटलर और वाशिगंटन सुंदर बैटिंग कर रहे हैं।

                                                MAY 02, 2025 / 8:51 PM IST

                                                SRH vs GT Live Score, IPL 2025: गुजरात का स्कोर

                                                जोस बटलर और वॉशिंगटन क्रीज पर मौजूद है। 15 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन है। जयदेव उनादकट के इस ओवर में कुल 7 रन आए।

                                                  MAY 02, 2025 / 8:43 PM IST

                                                  GT vs SRH Live Score, IPL 2025: गुजरात को लगा दूसरा झटका

                                                  13वें ओवर में गुजरात को दूसरा झटका लगा है। शुभमन गिल 38 गेंदों पर 76 रन बनाकर रन आउट हुए। 14 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन है। जोस बटलर और वॉशिंगटन क्रीज पर मौजूद है।

                                                    MAY 02, 2025 / 8:35 PM IST

                                                    SRH vs GT Live Score, IPL 2025: 12वें ओवर में आए 8 रन

                                                    शुभमन गिल 34 गेंदों पर 68 रन और जोस बटलर 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। 12 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 140 रन है। हर्षल पटेल के इस ओवर में कुल 8 रन आए।

                                                      MAY 02, 2025 / 8:29 PM IST

                                                      GT vs SRH Live Score, IPL 2025: गुजरात का स्कोर

                                                      शुभमन गिल 30 गेंदों पर 62 रन और जोस बटलर 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। 11 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 132 रन है। कामिंडू मेंडिस के इस ओवर में कुल 12 रन आए।

                                                        MAY 02, 2025 / 8:25 PM IST

                                                        SRH vs GT Live Score, IPL 2025: शुभमन गिल की फिफ्टी

                                                        10वें ओवर में शुभमन गिल ने 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई है। अपनी पारी के दौरान गिल ने 2 छक्के और 6 चौका लगाया। 10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 120 रन है।

                                                          MAY 02, 2025 / 8:19 PM IST

                                                          GT vs SRH Live Score, IPL 2025: गुजरात का स्कोर 100 के पार

                                                          शुभमन गिल 22 गेंदों पर 42 रन और जोस बटलर 9 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। 9 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 103 रन है। जीशान अंसारी के इस ओवर में कुल 10 रन आए।

                                                            MAY 02, 2025 / 8:14 PM IST

                                                            SRH vs GT Live Score, IPL 2025: शुभमन-बटलर क्रीज पर

                                                            शुभमन गिल 19 गेंदों पर 39 रन और जोस बटलर 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। आठवें ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 93 रन है। पैट कमिंस के इस ओवर में कुल 4 रन आए।

                                                              MAY 02, 2025 / 8:10 PM IST

                                                              GT vs SRH Live Score, IPL 2025: गुजरात का लगा पहला झटका

                                                              सातवें ओवर 87 रन के स्कोर पर गुजरात को पहला झटका लगा है। जीशान अंसारी की गेंद पर साई सुदर्शन 23 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए। 7 ओवर के बाद स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन है।

                                                                MAY 02, 2025 / 8:02 PM IST

                                                                SRH vs GT Live Score, IPL 2025: पावरप्ले के बाद गुजरात का स्कोर 82 रन

                                                                पावरप्ले खत्म होने के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी विकेट के 82 रन बनाकर खेल रहे हैं। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने गुजरात को ताबड़तोड़ शुरुआत की है। शुभमन गिल 16 गेंदों पर 36 रन और साई सुदर्शन 20 गेंदों पर 45 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                                                  MAY 02, 2025 / 7:56 PM IST

                                                                  SRH vs GT Live Score, IPL 2025: गुजरात का स्कोर 70 के पार

                                                                  शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने गुजरात को ताबड़तोड़ शुरुआत की है। शुभमन गिल 12 गेंदों पर 26 रन और साई सुदर्शन 18 गेंदों पर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। 5 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी विकेट के 71 रन है।

                                                                    MAY 02, 2025 / 7:52 PM IST

                                                                    GT vs SRH Live Score, IPL 2025: गुजरात की ताबड़तोड़ शुरुआत

                                                                    शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने गुजरात को ताबड़तोड़ शुरुआत की है। शुभमन गिल 25 रन और साई सुदर्शन 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। 4 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी विकेट के 53 रन है। पैट कमिंस के इस ओवर में लगातार 2 चौका और 1 छक्का सहित कुल 17 रन आए।

                                                                      MAY 02, 2025 / 7:46 PM IST

                                                                      SRH vs GT Live Score, IPL 2025: मोहम्मद शमी के ओवर में आए 20 रन

                                                                      3 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी विकेट के 36 रन है। शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर मौजूद है। शुभमन गिल 10 रन और साई सुदर्शन 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। मोहम्मद शमी के इस ओवर में लगातार 5 चौका सहित कुल 20 रन आए।

                                                                        MAY 02, 2025 / 7:42 PM IST

                                                                        GT vs SRH Live Score, IPL 2025: गुजरात का स्कोर 16/0

                                                                        2 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी विकेट के 16 रन है। शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर मौजूद है। शुभमन गिल 6 रन और साई सुदर्शन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। जयदेव उनादकट के इस ओवर में 16 रन आए।

                                                                          MAY 02, 2025 / 7:37 PM IST

                                                                          SRH vs GT Live Score, IPL 2025: पहले ओवर में आए 11 रन

                                                                          1 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी विकेट के 11 रन है। शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर मौजूद है। मोहम्मद शमी के इस ओवर में 11 रन आए। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

                                                                            MAY 02, 2025 / 7:32 PM IST

                                                                            GT vs SRH Live Score, IPL 2025: शुरू हुआ मुकाबला

                                                                            सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ गए हैं।

                                                                              MAY 02, 2025 / 7:25 PM IST

                                                                              SRH vs GT Live Score, IPL 2025: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

                                                                              गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 5 मुकाबले हुए हैं, जिनमें SRH ने 1 और GT ने 4 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के रहा है

                                                                                MAY 02, 2025 / 7:20 PM IST

                                                                                GT vs SRH Live Score, IPL 2025: पॉइट्स टेबल में कौन से स्थान पर

                                                                                आईपीएल 2025 में GT ने अबतक खेले 9 मैचों में 6 में जीत और 3 में हार मिली है। तो वहीं SRH को 9 मैचों में 3 में जीत और 6 में हार मिली है। पॉइट्स टेबल में गुजरात चौथे और हैदराबाद नौवें स्थान पर है।

                                                                                  MAY 02, 2025 / 7:11 PM IST

                                                                                  SRH vs GT Live Score, IPL 2025: GT की प्लेइंग 11

                                                                                  शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, जेराल्ड कोट्जिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

                                                                                    MAY 02, 2025 / 7:08 PM IST

                                                                                    GT vs SRH Live Score, IPL 2025: SRH की प्लेइंग 11

                                                                                    पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी

                                                                                      MAY 02, 2025 / 7:04 PM IST

                                                                                      SRH vs GT Live Score, IPL 2025: हैदराबाद ने जीता टॉस

                                                                                      सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शुभमन गिल की टीम अपने घर में पहले बल्लेबाजी करेगी।

                                                                                        MAY 02, 2025 / 6:55 PM IST

                                                                                        GT vs SRH Live Score, IPL 2025: स्टेडियम का रिकॉर्ड

                                                                                        अब तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 38 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 17 मैच जीते। चेज करने वाली टीम ने 20 मैच जीते। 1 मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला।

                                                                                          MAY 02, 2025 / 6:45 PM IST

                                                                                          SRH vs GT Live Score, IPL 2025: जानें पिच रिपोर्ट

                                                                                          नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। शुरू में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन बाद में स्पिनर भी असर दिखाते हैं। हांलाकि इस सीजन में यहां खेले गए चार मुकाबलों में बहुत बड़ा स्कोर देखने को मिला है। तीन मुकाबलों में तो स्कोर 200 के पार पहुंचा है।

                                                                                            MAY 02, 2025 / 6:36 PM IST

                                                                                            GT vs SRH Live Score, IPL 2025: प्लेऑफ में बने रहने पर होंगी निगाहें

                                                                                            हैदराबाद अपना पिछला मुकाबला जीतकर तो वहीं गुजरात को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हैदराबाद को ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है तो वहीं गुजरात प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी

                                                                                              MAY 02, 2025 / 6:26 PM IST

                                                                                              GT vs SRH Live Score, IPL 2025: GT की संभावित प्लेइंग 11

                                                                                              शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, वॉशिंगटन संदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

                                                                                                MAY 02, 2025 / 6:16 PM IST

                                                                                                SRH vs GT Live Score, IPL 2025: SRH की संभावित प्लेइंग 11

                                                                                                पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी

                                                                                                  MAY 02, 2025 / 6:14 PM IST

                                                                                                  GT vs SRH Live Score, IPL 2025: GT की पूरी टीम

                                                                                                  जोस बटलर (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएत्जी, शेरफेन रदरफोर्ड, निशांत सिंधु, मानव सुतार, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बराड़।

                                                                                                    MAY 02, 2025 / 6:14 PM IST

                                                                                                    SRH vs GT Live Score, IPL 2025: SRH की टीम

                                                                                                    हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर,सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जंपा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, अथर्व तायदे, ईशान मलिंगा, कामिंडु मेंडिस।

                                                                                                      MAY 02, 2025 / 6:14 PM IST

                                                                                                      GT vs SRH Live Score, IPL 2025: गुजरात और हैदराबाद आमने-सामने

                                                                                                      IPL 2025 का 51वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच आज शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा।

                                                                                                        MAY 02, 2025 / 6:13 PM IST

                                                                                                        नमस्कार

                                                                                                        मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।