Get App

लाइव ब्लॉग

Rajat Kumar MAY 04, 2025 / 8:35 PM IST

KKR vs RR Highlights: रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने मारी बाजी, मात्र एक रन से हारी राजस्थान

KKR vs RR Highlights: IPL 2025 में आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा। केकेआर ने 20 ओवर में 206 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं राजस्थान की टीम 20 ओवर में 205 रन ही बना पाई। मात्र एक रन से राजस्थान को ये मुकाबला गंवाना पड़ा

KKR vs RR Highlights: IPL 2025 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की।  20 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर  206 रन बनाए। आन्द्रे रसल ने 57 रनों की तूफानी पारी खेली। आंद्रे रसेल न

KKR vs RR Live Score: IPL 2025 में आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया।
KKR vs RR Live Score: IPL 2025 में आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया।
MAY 04, 2025 / 7:18 PM IST

RR vs KKR Live Score IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने मारी बाजी

कोलकाता के ईडन गार्डेंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 53वां मुकाबला  खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने बाजी मारी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने आन्द्रे रसल की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 206 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने खराब शुरुआत के बाद भी मैच को अंतिम ओवर तक ले गई। 20 ओवर में राजस्थान की टीम सात विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी। राजस्थान ने ये मुकाबला मात्र एक रन से हार गई।

    MAY 04, 2025 / 7:04 PM IST

    KKR vs RR Live Score IPL 2025: राजस्थान को लगा बड़ा झटका

    कोलकाता के ईडन गार्डेंस में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबाला राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा मुकाबला रोमांचक मो़ड पर पहुंच गया है। राजस्थान को जीत के लिए  15 गेंदों में 34 रनों की जरुरत है। वहीं 18वें ओवर में राजस्थान को सबसे बड़ा झटका लगा। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रियान पराग आउट हो गए हैं। रियान पराग ने 45 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली।

      MAY 04, 2025 / 6:52 PM IST

      KKR vs RR Live Score IPL 2025: राजस्थान को लगा 6वां झटका

      कोलकाता में खेला जा रहा केकेआर और  राजस्थान का मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। राजस्थान को जीत के लिए 25 गेंदों में 44 रनों की जरुरत है। फिलहाल राजस्थान के लिए क्रीज पर कप्तान रियान पराग 41 गेंदों में 92 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं 16वें ओवर में राजस्थान को 6वां झटका लगा है।

        MAY 04, 2025 / 6:38 PM IST

        KKR vs RR Live Score IPL 2025: रियान पराग की तूफानी पारी

        राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। रियान परान ने मैच के 13वें ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े। मोइन अली के इस ओवर में कुल 31 रन आए। रियान पराग फिलहाल 35 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 82 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने 250 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी जारी रखी है। 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 144 रन पक पहुंच गया है। फिलहाल राजस्थान को जीत के लिए 36 गेंदों में 63 रनों की जरुरत है।

          MAY 04, 2025 / 6:29 PM IST

          KKR vs RR Live Score IPL 2025: राजस्थान का स्कोर 100 के पार

          12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है। फिलहाल जीत के लिए राजस्थान को आठ ओवर में 105 रनों की जरुरत है। फिलहाल क्रीज पर शिमरोन हेटमायर और कप्तान रियान पराग मौजूद हैं। वहीं इस मैच केकेआर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटका दिए हैं।

            MAY 04, 2025 / 6:23 PM IST

            RR vs KKR Live Score IPL 2025: राजस्थान को जीत के लिए चाहिए 117 रन

            10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर  88 रनों के पार पहुंच गया है। फिलहाल क्रीज पर शिमरोन हेटमायर और कप्तान रियान पराग मौजूद हैं। राजस्थान को जीत के लिए 10 ओवर में 117 रनों की जरुरत है। 8 ओवर में ही राजस्थान की आदी टीम पवेलियन लौट गई थी।

              MAY 04, 2025 / 6:09 PM IST

              RR vs KKR Live Score IPL 2025: वरुण ने एक ओवर में झटके दो विकेट

              राजस्थान को तीसरा झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा है। मोइन अली ने सातवें ओवर में यशस्वी जायसवाल को आउट किया। उसके बाद अगले ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने पहले ध्रुव जुरेल को फिर हररंगा को क्लीन बोल्ड कर दिया।  वरुण ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच में केकआर की ओर मोड़ दिया है। फिलहाल 8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 71 रन है।

                MAY 04, 2025 / 5:59 PM IST

                KKR vs RR Live Score IPL 2025: मैच में राजस्थान की वापसी

                दो विकेट गिरने के बाद राजस्थान की पारी यशस्वी जायसवाल और कप्तान रियान पराग ने संभाल लिया है। दोनों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए टीम का स्कोर 60 रनों के पार पहुंचा दिया है। वहीं 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 62 रन है।

                  MAY 04, 2025 / 5:49 PM IST

                  RR vs KKR Live Score IPL 2025: मैच में राजस्थान का वापसी

                  दो विकेट गिरने के बाद मैच में राजस्थान की वापसी हुई है। चार ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 38 रन पर पहुंच गया है। फिलहाल क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और  कप्तान रियान पराग मौजूद हैं। केकेआर की ओर से चौथा ओवर हर्षित राणा ने किया।

                    MAY 04, 2025 / 5:39 PM IST

                    KKR vs RR Live Score IPL 2025: दो ओवर में गिरे दो विकेट

                    दूसरे ओवर में राजस्थान को दूसरा झटका लगा है। दूसरे ओवर के पांचवी गेंद पर पर मोइन अली ने आईपीएल डेब्यू कर रहे कुणाल सिंह राठौर को आउट किया। वहीं पहले ओवर में  वैभव सूर्यवंशी का विकेट गिरा था। दो ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 9 रन है।

                      MAY 04, 2025 / 5:30 PM IST

                      RR vs KKR Live Score IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी आउट

                      207 रनों का पीछा करने के लिए राजस्थान की टीम उतर गई है। क्रीज पर वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी उतरी। वहीं पहले ओवर के चौथी गेंद पर ही वैभव सूर्यवंशी आउट हो गए हैं। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वैभव ने अपना कैच थाम दिया। फिलहाल  राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 5 रन है।

                        MAY 04, 2025 / 5:10 PM IST

                        KKR vs RR Live Score IPL 2025: केकेआर ने खड़ा किया रनों का पहाड़

                        कोलकाता के ईडन गार्डेंस में आज  कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबाला राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने राजस्थान के सामने रनों का पहाड़ खड़ा किया है। आन्द्रे रसल की तूफानी पारी की बदौलत केकआर ने 20 ओवर में  206 रन बनाए हैं। फिलहाल इस मैच को जीतने के लिए राजस्थान को 207 रन का टारगेट मिला है।

                          MAY 04, 2025 / 5:01 PM IST

                          RR vs KKR Live Score IPL 2025: केकेआर का लगा चौथा झटका

                          19वें ओवर की पहली गेंद पर अंगकृष रघुवंशी को  जोफ्रा आर्चर ने आउट कर दिया है। रघुवंशी ने 31 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। फिलहालल क्रीज पर आंद्रे रसल और रिंकू सिंह मौजूद हैं। रसल तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं । उन्होंने 22 गेंदों में 51 रन बनाए हैं। फिलहाल केकेआर का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 180 रन है।

                            MAY 04, 2025 / 4:58 PM IST

                            KKR vs RR Live Score IPL 2025: कोलकाता में रसल का तूफान

                            कोलकाता में आन्द्रे रसल और अंगकृष रघुवंशी का तूफान आया है।  केकेआर का स्कोर 160 रन के पार पहुंच गया है। अंगकृष रघुवंशी 30 गेंदों में 44 रन वहीं रसल 20 गेंदों में 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में पांच छक्के और तीन चौके लगाए हैं। 18 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 172 रन है।

                              MAY 04, 2025 / 4:49 PM IST

                              KKR vs RR Live Score IPL 2025: 130 के पार पहुंचा केकेआर का स्कोर

                              16 ओवर  के बाद केकेआर का स्कोर 135 रनों के पार पहुंच गया है।  फिलहाल क्रीज पर आन्द्रे रसल मौजूद हैं। उन्होंनें 16वें ओवर में एक छक्का और दो चौका लगाया। फिलहाल रसल 13 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 136 रन है।

                                MAY 04, 2025 / 4:41 PM IST

                                RR vs KKR Live Score IPL 2025: 15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 120 के पार

                                कप्तान रहाणे के आउट होने के बाद बैटिंग करने के लिए आन्द्र रसल आए हैं। फिलहाल 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 120 रनों के पार पहुंच गया है। केकेआर के लिए क्रीज पर आन्द्रे रसल और अंगकृष रघुवंशी मौजूद हैं।

                                  MAY 04, 2025 / 4:32 PM IST

                                  RR vs KKR Live Score IPL 2025: कप्तान रहाणे आउट

                                  केकेआर को तीसरा झटका लगा है। राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने कोलकाता का कप्तान आजिंक्य रहाणे को आउट किया। रहाणे के बाद बैटिंग करने आन्द्रे रसल उतरे हैं। फिलहाल 13 ओवर के बाद  केकेआर का स्कोर 111 रन है।

                                    MAY 04, 2025 / 4:27 PM IST

                                    RR vs KKR Live Score IPL 2025: 100 के पार पहुंचा स्कोर

                                    कोलकाता के ईडन गार्डन्स में राजस्थान और केकेआर के बीच मैच खेला जा रहा है। 12 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है। केकेआर को अबतक दो झटके लगे हैं। फिलहाल क्रीज पर रघुवंशी और कप्तान आजिंक्य रहाणे मौजूद हैं। रहाणे ने 22 गेंदों में 29 रन और रघुवंशी 16 गेंदों मे 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                      MAY 04, 2025 / 4:17 PM IST

                                      RR vs KKR Live Score IPL 2025: 10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 85 के पार

                                      10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 85 रनों के पार पहुंच गया है।  गुरबाज के आउट होने के बाद अंगकृष रघुवंशी बैटिंग करने आए हैं।  केकेआर को अबतक दो झटके लगे हैं। फिलहाल क्रीज पर रघुवंशी और  कप्तान आजिंक्य रहाणे मौजूद हैं।

                                        MAY 04, 2025 / 4:08 PM IST

                                        KKR vs RR Live Score IPL 2025: केकेआर को लगा दूसरा झटका

                                        आठवें ओवर में केकेआर की पारी को दूसरा झटका लगा है। शानदार बल्लेबाजी कर रहे केकेआर की बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज आउट हो गए हैं। उन्होंने 25  गेंदों में 32 रन बनाए। फिलहाल आठ ओवर के बाद केकेआर का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 72 रन है।

                                          MAY 04, 2025 / 4:00 PM IST

                                          RR vs KKR Live Score IPL 2025: पावर प्ले में केकेआर ने बनाए 56 रन

                                          पावर प्ले में  केकेआर का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया। कप्तान रहाणे और रहमानुल्लाह गुरबाज शानदार बैटिंग कर रहे हैं।  रहाणे 8 गेंदों में 18 रन तो वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज 19 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। पावर प्ले के बाद केकेआर का  स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन है।

                                            MAY 04, 2025 / 3:55 PM IST

                                            KKR vs RR Live Score IPL 2025: केकेआर की संभली पारी

                                            पांच ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 40 रनों के पार पहुंच गया है। सुनील नरेन के रुप में पहला विकेट गंवाने के बाद केकेआर के बल्लेबाजों ने शानदार वापसी की है। रहमनुल्लाह गुरबाज ने शानदार बैटिंग कर रहे हैं, उन्होंने 16 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                              MAY 04, 2025 / 3:49 PM IST

                                              KKR vs RR Live Score IPL 2025: चार ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 30 के पार

                                              चार ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 32 रन पर पहुंच गया है।  केकेआर की ओर से फिलहाल क्रीज पर कप्तान रहाणे और गुरबाज मौजूद हैं।  केकेआर का पहले विकेट दूसरे ही ओवर गिरा। सुनील नरेन के आउट होने के बाद केकेआर के बल्लेबाजी मैच में वापसी करने में लगी है।

                                                MAY 04, 2025 / 3:42 PM IST

                                                RR vs KKR Live Score IPL 2025: दूसरे ओवर में केकेआर को लगा पहला झटका

                                                कोलकाता के ईडन गार्डन्स में राजस्थान और केकेआर के बीच मैच खेला जा रहा है। केकेआर की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन की जोड़ी बैटिंग करने उतरी। वहीं राजस्थान की ओर से दूसरा ओवर करने आए वीर सिंह चरन ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने सुनील नरेन को बोल्ड कर दिया। दो ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 13 रन है।

                                                  MAY 04, 2025 / 3:34 PM IST

                                                  RR vs KKR Live Score IPL 2025: पहले ओवर में आए सिर्फ दो रन

                                                  कोलकाता के ईडन गार्डन्स में राजस्थान और केकेआर के बीच मुकाबला शुरु हो गया है। केकेआर की ओर से बैटिंग करने रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन की जोड़ी उतरी है। राजस्थान की ओर से पहला ओवर जोफ्रा आर्चर ने किया है। पहले ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बिना कोई विकेट 2 रन है।

                                                    MAY 04, 2025 / 3:15 PM IST

                                                    RR vs KKR Live Score IPL 2025: मैच में राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

                                                    यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), कुणाल सिंह राठौड़, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह चरक और आकाश मधवाल

                                                      MAY 04, 2025 / 3:12 PM IST

                                                      KKR vs LSG Live Score, IPL 2025 : मैच में केकेआर की प्लेइंग इलेवन

                                                      रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा

                                                        MAY 04, 2025 / 3:02 PM IST

                                                        KKR vs RR Live Score IPL 2025: केकआर ने जीता टॉस

                                                        IPL 2025 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं राजस्थान की टीम पहले गेंदबाजी करेगी। कोलकाता को प्लेऑफ में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है।

                                                          MAY 04, 2025 / 2:51 PM IST

                                                          KKR vs RR Live Score IPL 2025: दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

                                                          राजस्थान और कोलकाता के बीच 31 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो केकेआर की टीम थोड़ी आगे नजर आती है। 31 मैचों में से 15 बार KKR विनर रही है, जबकि 14 मैच में RR की जीत हुई है। दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबलों का कोई रिजल्ट नहीं आया।

                                                            MAY 04, 2025 / 2:44 PM IST

                                                            KKR vs RR Live Score IPL 2025: कैसी है कोलकाता की पिच

                                                            कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। आईपीएल के इस सीजन में अभी तक यहां हुए पिछले पांच मैचों में अच्छे खासे रन बने हैं जिसमें से तीन में स्कोर 200 रनों तक पहुंचा है। पिछले मैच में तेज गेंदबाजों के लिए यहां अच्छी स्विंग थी। हालांकि, इस पिच पर स्पिनरों का यहां नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पिच स्पिनरों की भी मदद करती है और बाद में टर्न लेती है।

                                                              MAY 04, 2025 / 2:38 PM IST

                                                              RR vs KKR Live Score IPL 2025: कैसा है कोलकाता का मौसम

                                                              KKR बनाम RR मैच में हल्की बारिश की संभावना है। बता दें पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच खेला गया पिछला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। मैच के दौरान कोलकाता का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

                                                                MAY 04, 2025 / 2:32 PM IST

                                                                KKR vs RR Live Score IPL 2025 : RR की संभावित प्लेइंग 11

                                                                रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल और फजलहक फारुकी ।

                                                                  MAY 04, 2025 / 2:20 PM IST

                                                                  KKR vs RR Live Score IPL 2025: KKR की संभावित प्लेइंग 11

                                                                  रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय और वरुण चक्रवर्ती।

                                                                    MAY 04, 2025 / 2:19 PM IST

                                                                    KKR vs RR Live Score IPL 2025: RR की पूरी टीम

                                                                    संजू सैमसन , यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वेनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा।

                                                                      MAY 04, 2025 / 2:19 PM IST

                                                                      RR vs KKR Live Score IPL 2025: KKR की पूरी टीम

                                                                      अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी,वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, चेतन, और स्पेंसर जॉनसन।

                                                                        MAY 04, 2025 / 2:19 PM IST

                                                                        KKR vs RR Live Score IPL 2025: केकेआर और राजस्थान आमने-सामने

                                                                        IPL 2025 में आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच दोपहर 3.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का टॉस दोपहर 3 बजे होगा।

                                                                          MAY 04, 2025 / 2:16 PM IST

                                                                          नमस्कार

                                                                          मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।