LSG vs PBKS Highlights Score IPL Match 2025: आईपीएल का 13वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने पंजाब को 172 रनों का टारगेट दिया है, जिसको पंजाब ने आसानी से हासिल कर लिया
LSG vs PBKS Highlights Score IPL 2025: आईपीएल का 13वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट की नुकसान पर 171 रन बनाए। लखनऊ ने पंजाब को 172 रनों का टारगेट दिया है, जिसको पंजाब ने 16.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। दोनों टीमों के बीच य
LSG vs PBKS Highlights Score IPL 2025: आईपीएल का 13वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट की नुकसान पर 171 रन बनाए। लखनऊ ने पंजाब को 172 रनों का टारगेट दिया है, जिसको पंजाब ने 16.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत काफी खराब रही। मिशेल मार्श 0 रन पर आउट हुए। वहीं एडेन मार्करम 28 रन, निकोलस पूरन 44 रन, आयुष बडोनी 41 रन, ऋषभ पंत 2 रन, डेविड मिलर 19 रन और अब्दुल समद 27 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।
टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की ओर से प्रियांश आर्या 8 रन, प्रभसिमरन सिंह 69 रन पर आउट हुए। वहीं श्रेयस अय्यर 52 रन और नेहाल 43 रन बनाकर नाबाद रहे।लखनऊ के गेंदबाजों को केवल दो सफलता मिली। दोनों ही विकेट दिग्वेश राठी ने लिए
बता दें ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी है। लखनऊ सुपर जॉयट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.7 करोड़ रुपये में खरीदा है
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 4 मुकाबले हुए हैं, जिनमें पंजाब ने 1 और LSG ने 3 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, आरएस हंगारगेकर, आकाश महाराज सिंह, आवेश खान, मैथ्यू ब्रीट्जके, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमशान कुलकर्णी, जोसेफ कुलकर्णी।
जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशाक, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, एरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, सूर्यांश शेडगे, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पायला अविनाश।