LSG vs RCB IPL Match Highlights: आईपीएल 2025 के लीग मैच का आखिरी मुकाबला आरसीबी और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाई। लखनऊ ने आरसीबी को 228 रन का टारगेट दिया। आरसीबी की टीम 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर ये मुकाबला अपने नाम किया। आरसीबी ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया
LSG vs RCB IPL Match Highlights: प्लेऑफ से पहले आईपीएल 2025 का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच खेला गया। आईपीएल 2025 का 70वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बेंगलुरु के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाई। लखनऊ ने
LSG vs RCB IPL Match Highlights: प्लेऑफ से पहले आईपीएल 2025 का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच खेला गया। आईपीएल 2025 का 70वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बेंगलुरु के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाई। लखनऊ ने आरसीबी को 228 रन का टारगेट दिया। आरसीबी की टीम 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर ये मुकाबला अपने नाम किया। आरसीबी ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया।
रजत पाटीदार की जगह जितेश शर्मा इस मैच का कप्तानी कर रहे हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ के मैथ्यू ब्रीट्जके 14 रन, निकोलस पूरन 13 रन और मिचेल मार्श 67 रन पर आउट हुए। आरसीबी के गेंदबाज नुवान तुषारा, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 विकेट मिला।
टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी के फिल साल्ट 30 रन, विराट कोहली 54 रन और रजत पाटीदार 14 रन बनाकर आउट हुए। जितेश शर्मा ने 85 रन और मयंक अग्रवाल 41 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ के गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के को 2 विकेट मिला। आकाश सिंह और आवेश खान को 1-1 विकेट मिला।
प्लेऑफ की रेस में बाहर हो चुकी लखनऊ को ये मैच सम्मान की लड़ाई होगी तो वहीं प्लेऑफ में अपनी सीट पक्की कर चुकी आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहना चाहेगी। आरसीबी अपना पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर तो वहीं लखनऊ का टीम पिछले मुकाबले में गुजरात को हराकर यहां आई है।
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, आर्यन जुयाल,हिम्मत सिंह,मैथ्यू ब्रीट्जके, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, आरएस हंगारगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ,रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश महाराज सिंह, मयंक यादव, जोसेफ।
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी