RR vs RCB Highlights : IPL 2025 का 28वां मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये मैच मेजबान राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया। राजस्थान रॉयल्स को अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 9 विकेट से हरा दिया
RCB vs RR Highlights : आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। वहीं राजस्थान रॉयल्स को अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 9 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में टॉस जीतकर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले गेंदबाजी की। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल
RCB vs RR Highlights : आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। वहीं राजस्थान रॉयल्स को अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 9 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में टॉस जीतकर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले गेंदबाजी की। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं 20 ओवर में राजस्थान ने चार विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए हैं। इस मैच को जीतने के लिए आरसीबी को 174 रनों का टारगेट मिला। बेंगलुरु ने 1 ही विकेट के नुकसान पर 18वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया
बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया।
बेंगलुरु और राजस्थान के बीच 32 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो बेंगलुरु की टीम थोड़ी आगे नजर आती है। 32 मैचों में से 15 बार RCB विनर रही है, जबकि 14 मैच में RR की जीत हुई है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों का कोई रिजल्ट नहीं आया। अब तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में कुल 57 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 37 मैच जीते। चेज करने वाली टीम ने 20 मैच जीते।
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वेनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा।
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी