RCB vs SRH Highlights IPL Match: आईपीएल 2025 का आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 231 रन बनाई। एसआरएच ने आरसीबी को 232 रन का टारगेट दिया। आरसीबी की टीम 189 रन पर ही सिमट गई। हैदराबाद ने आरसीबी को 42 रन से हराया।
RCB vs SRH IPL Match Score: IPL 2025 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। रजत पाटीदार की जगह इस मैच की कप्तानी जितेश शर्मा कर रहे थे।
RCB vs SRH IPL Match Score: IPL 2025 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। रजत पाटीदार की जगह इस मैच की कप्तानी जितेश शर्मा कर रहे थे।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 231 रन बनाई। एसआरएच ने आरसीबी को 232 रन का टारगेट दिया है। ईशान किशन ने 48 गेंदों में 94 रन की शानदार पारी खेली। आरसीबी की टीम 189 रन पर ही सिमट गई। हैदराबाद ने आरसीबी को 42 रन से हराया।
हैदराबाद को ताबड़तोड़ शुरुआत करने के बाद अभिषेक शर्मा 34 रन, ट्रेविस हेड 17 रन, हेनरिक क्लासेन 24 रन, नीतीश कुमार रेड्डी 4 रन, अभिनव मनोहर 12 रन और अनिकेत वर्मा 26 रन पर आउट हुए। ईशान किशन 94 रन और पैट कमिंस 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी के विराट कोहली 43 रन, फिल साल्ट 62 रन, रजत पाटीदार 18 रन और मयंक अग्रवाल 11 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी के कोई बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर पाए और आरसीबी की पूरी टीम 189 रन पर सिमट गई। पैट कमिंस को 3 विकेट और ईशान मलिंगा को 2 विकेट मिला। वहीं जयदेव उनादकट, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला।
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर,सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जंपा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, अथर्व तायदे, ईशान मलिंगा, कामिंडु मेंडिस।