RR Vs KKR Highlights Score IPL Match 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में जीत की शुरुआत की है। KKR ने RR को 8 विकेट से शिकस्त देकर IPL 2025 में पहली जीत हासिल की है। क्विंटन डी कॉक ने 61 गेंद पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स ने IPL टी20 मैच में बुधवार को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कोलकाता के खिलाफ 9 विकेट पर 151 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए
Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders Highlights Score: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में बुधवार (26 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स (RR) को आठ विकेट से शिकस्त दी। रॉयल्स को 9 विकेट पर 151 रन पर रोकने के बाद केकेआर ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 61 गेंद में 97 रन की नाबाद पारी खेली।
Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders Highlights Score: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में बुधवार (26 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स (RR) को आठ विकेट से शिकस्त दी। रॉयल्स को 9 विकेट पर 151 रन पर रोकने के बाद केकेआर ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 61 गेंद में 97 रन की नाबाद पारी खेली। वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की स्पिन जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 9 विकेट पर 151 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया।
टीम के दिग्गज सुनील नारायण की तबीयत खराब होने के कारण इस मैच में मोईन को केकेआर के लिए पदार्पण करने का मौका मिला। उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाने के साथ वरुण चक्रवर्ती का अच्छा साथ दिया, जिन्होंने महज 17 रन देकर दो विकेट लिए। राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 29 और कप्तान रियान पराग ने 25 रन का योगदान दिया।
बारासपारा मैदान की पिच पर गेंद रूक कर आ रही थी। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद राजस्थान के बल्लेबाज अपने घरेलू मैदान पर सामंजस्य बैठाने के लिए संघर्ष करते दिखे। चक्रवर्ती और अली ने पावरप्ले के तुरंत बाद लगातार ओवरों में दो-दो विकेट चटका कर रॉयल्स के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया। तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा (33 रन पर दो विकेट) महंगे रहे। लेकिन उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट लिये। रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन (11 गेंद पर 13 रन) को पावरप्ले में यॉर्कर से आउट किया और फिर इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आये शुभम दुबे (नौ) को सस्ते में आउट किया।
हर्षित राणा (36 रन पर दो विकेट) ने आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने ध्रुव जुरेल की 28 गेंद की पारी को खत्म करने के बाद खतरनाक शिमरोन हेटमायर को सिर्फ सात रन पर चलता किया। जोफ्रा आर्चर ने सात गेंदों पर 16 रन की तेज पारी खेली जिससे टीम 150 रन के आंकड़े तक पहुंचा सकी। वह आखिरी ओवर में स्पेंसर जॉनसन (42 रन पर एक विकेट) का शिकार बने।
राजस्थान की टीम पावरप्ले के बाद एक विकेट पर 54 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। इस समय जायसवाल के साथ रियान क्रीज पर मौजूद थे। कार्यवाहक कप्तान रियान ने हर्षित और वैभव के खिलाफ छक्के जड़ कर अपने इरादे जाहिर किए। जायसवाल ने 19 रन पर जीवनदान मिलने के बाद छक्का लगाकर पावर प्ले का खत्म किया।
चक्रवर्ती ने सातवें ओवर में 113 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद पर रियान को आउट किया। जबकि मोईन ने जायसवाल की चलता कर मैच का रुख मोड़ दिया। इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने अपना प्रभाव जारी रखते हुए वानिंदु हसरंगा (चार) को आउट किया, जिन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। 15 रन पर चार विकेट गिरने के बाद रॉयल्स की पारी गति नहीं पकड़ पाई और टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने मे नाकाम रही।