Get App

लाइव ब्लॉग

Akhilesh Nath Tripathi MARCH 26, 2025 / 11:17 PM IST

RR vs KKR Highlights Score IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथ लगी पहली जीत, राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया, RR की लगातार दूसरी हार

RR Vs KKR Highlights Score IPL Match 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में जीत की शुरुआत की है। KKR ने RR को 8 विकेट से शिकस्त देकर IPL 2025 में पहली जीत हासिल की है। क्विंटन डी कॉक ने 61 गेंद पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स ने IPL टी20 मैच में बुधवार को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कोलकाता के खिलाफ 9 विकेट पर 151 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए

Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders Highlights Score: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में बुधवार (26 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स (RR) को आठ विकेट से शिकस्त दी। रॉयल्स को 9 विकेट पर 151 रन पर रोकने के बाद केकेआर ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 61 गेंद में 97 रन की नाबाद पारी खेली।

RR Vs KKR Highlights Score IPL Match 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आज आमने-सामने हैं
RR Vs KKR Highlights Score IPL Match 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आज आमने-सामने हैं
MARCH 26, 2025 / 11:17 PM IST

लाइव ब्लॉग के साथ बने रहने के लिए आप सभी का आभार

    MARCH 26, 2025 / 11:08 PM IST

    RR vs KKR Live Score IPL 2025: क्विंटन डी कॉक की ऐतिहासिक पारी

    कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में बुधवार (26 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स (RR) को आठ विकेट से शिकस्त दी। रॉयल्स को 9 विकेट पर 151 रन पर रोकने के बाद केकेआर ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 61 गेंद में 97 रन की नाबाद पारी खेली।

      MARCH 26, 2025 / 11:01 PM IST

      RR vs KKR Highlights Score IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथ लगी पहली जीत, राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया

      कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में जीत की शुरुआत कर दी है। KKR ने RR को 8 विकेट से हराकर IPL 2025 में पहली जीत हासिल की है। क्विंटन डी कॉक ने 61 गेंद पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली।

        MARCH 26, 2025 / 10:50 PM IST

        RR vs KKR Live Score IPL 2025: शतक के करीब पहुंचे क्विंटन डी कॉक

        कोलकाता नाइट राइडर्स अब जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है। इसके साथ ही तूफानी पारी खेल रहे क्विंटन डी कॉक भी शतक के करीब पहुंच गए हैं। वह 79 रन पर खेल रहे हैं। कोलकाता को जीत के लिए 27 रन चाहिए। राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में बुधवार को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 9 विकेट पर 151 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए।

          MARCH 26, 2025 / 10:42 PM IST

          RR vs KKR Live Score IPL 2025: काफी महंगे साबित हो रहे हैं RR के गेंदबाज

          कोलकाता नाइट राइडर्स अब जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है। 13वें ओवर में वानिंदु हसरंगा ने 13 रन लुटाए। हालांकि, इससे पहले संदीप शर्मा ने किफायती 6 रन का ओवर फेंका। कोलकाता नाइट राइडर्स को 36 गेंदों में 43 रन चाहिए।

            MARCH 26, 2025 / 10:36 PM IST

            RR vs KKR Live Score IPL 2025: क्विंटन डी कॉक की तूफानी पारी, KKR के हौसले बुलंद

            कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी और क्विंटन डी कॉक वाकई शानदार बल्लेबाजी कर रहे है। क्विंटन डी कॉक 67 गेंदों पर खेल रहे हैं। जबकि रघुवंशी 11 रनों पर हैं। कोलकाता को जीत के लिए 47 रन चाहिए। KKR के 100 रन पार हो चुके हैं।

              MARCH 26, 2025 / 10:23 PM IST

              RR vs KKR Live Score IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरा झटका, कप्तान अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर आउट

              अजिंक्य रहाणे 15 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्होंने वानिंदु हसरंगा की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की और अपना विकेट गंवा बैठे। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो विकेट गिर चुके हैं। उन्हें 59 गेंदों में 82 रन चाहिए।

                MARCH 26, 2025 / 10:19 PM IST

                RR vs KKR Live Score IPL 2025: अजिंक्य रहाणे और क्विंटन डी कॉक शानदार बल्लेबाजी

                अजिंक्य रहाणे और क्विंटन डी कॉक शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। रियान पराग लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं। पराग ने अच्छा नियंत्रण दिया है, लेकिन केकेआर के बल्लेबाज अनावश्यक जोखिम उठाए बिना सिंगल लेने में कामयाब हो रहे हैं। वे पारी के आगे बढ़ने के साथ साझेदारी को मजबूत करने और बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

                  MARCH 26, 2025 / 10:11 PM IST

                  RR vs KKR Live Score IPL 2025: अजिंक्य रहाणे पर टिकी सभी की निगाहें

                  क्विंटन डी कॉक और अजिंक्य रहाणे सावधानी पूर्वक खेल रहे हैं। रियान पराग ने एक बढ़िया स्पेल डाला। लापरवाही के कारण केकेआर को नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि डी कॉक के साथ गलतफहमी के कारण मोइन अली 5 रन पर रन आउट हो गए। मोइन का दूसरा रन लेने का प्रयास थीक्शाना के सटीक थ्रो से विफल हो गया, जिससे राजस्थान रॉयल्स को महत्वपूर्ण सफलता मिली।

                    MARCH 26, 2025 / 10:06 PM IST

                    RR vs KKR Live Score IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को पहली सफलता! मोइन अली 5 रन बनाकर आउट

                    राजस्थान रॉयल्स को पहली सफलता मिली है। KKR के स्टार खिलाड़ी मोइन अली 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में बुधवार को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ नौ विकेट पर 151 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 29 और कप्तान रियान पराग ने 25 रन का योगदान दिया। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने दो-दो विकेट लिए।

                      MARCH 26, 2025 / 9:59 PM IST

                      RR vs KKR Live Score IPL 2025: पावरप्ले समाप्त, कोलकाता ने बनाए 40 रन

                      कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 40 रन बना लिए हैं। पावरप्ले समाप्त हो चुका है। 6 ओवर के बाद KKR का स्कोर 40/0 है। फिलहाल, मोइन अली और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर मौजूद हैं। वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुएगुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 9 विकेट पर 151 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया।

                        MARCH 26, 2025 / 9:53 PM IST

                        RR vs KKR Live Score IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 ओवर में बनाए 35 रन

                        कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शुरुआत अब अच्छी हो गई है। 5 ओवर के बाद KKR का स्कोर 35/0 है। फिलहाल, मोइन अली और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर मौजूद हैं। वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की स्पिन जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 9 विकेट पर 151 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया।

                          MARCH 26, 2025 / 9:42 PM IST

                          RR vs KKR Live Score IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स की धीमी बल्लेबाजी, क्रीज पर मोइन अली और क्विंटन डी कॉक मौजूद

                          कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शुरुआत काफी स्लो हुई है। मोइन अली और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों रनों के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। कोलकाता को 151 रनों का लक्ष्य मिला है। राजस्थान ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन बना सकी।

                            MARCH 26, 2025 / 9:34 PM IST

                            RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू, राजस्थान रॉयल्स ने दिया है 152 रनों का टारगेट

                            कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। मोइन अली और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर मौजूद हैं। राजस्थान रॉयल्स ने 152 रनों का टारगेट दिया है। दोनों ही टीम IPL 2025 में अपना पहला मैच हो चुकी हैं। दोनों को जीत की तलाश है।

                              MARCH 26, 2025 / 9:26 PM IST

                              RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: कैसा था आखरी ओवर?

                              स्पेंसर जॉनसन आखिरी ओवर के लिए आए। उन्होंने पहले फुल-टॉस दिया। आर्चर ने यहां मिड-विकेट बाउंड्री रोप के ऊपर से होम-रन के लिए स्विंग किया। जॉनसन ने आखिरकार इसे फुल और स्ट्रेट रखने का विकल्प चुना और लेग-स्टंप उखाड़ दिया। तुषार देशपांडे ने अंतिम गेंद पर दो रन लेकर आरआर को 150 रन के पार पहुंचाया।

                                MARCH 26, 2025 / 9:18 PM IST

                                RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स को मिला 152 रनों का टारगेट

                                राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 विकेट गंवाकर 151 रनों पर सिमट गई है। वरुण चक्रवर्ती और मोइन अली ने शानदार गेंदबाजी की। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम के लिए यह स्टोर कोई बड़ा नहीं है। KKR को जीत के लिए 152 रन बनाने होंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि KKR पहली जीत का स्वाद चख लेगी।

                                  MARCH 26, 2025 / 9:10 PM IST

                                  RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: राजस्थान रॉयल्स 8वां झटका, शिमरोन हेटमायर भी आउट

                                  शिमरोन हेटमायर भी पवेलियन लौट चुके हैं। वरुण चक्रवर्ती और और मोइन अली ने राजस्थान रॉयल्स की पारी पर ब्रेक लगा दिया है। 19 ओवर के बाद RR का स्कोर 138/8 है। रॉयल्स का निचला क्रम अब भारी दबाव में है, क्योंकि वे तेजी लाने का तरीका ढूंढ रहे हैं।

                                    MARCH 26, 2025 / 9:07 PM IST

                                    RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: राजस्थान रॉयल्स एक और झटका, ध्रुव जुरेल भी 33 रन बनाकर आउट

                                    वरुण चक्रवर्ती और और मोइन अली ने राजस्थान रॉयल्स की पारी पर ब्रेक लगा दिया है। ध्रुव जुरेल भी 33 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। वह शिमरोन हेटमायर के साथ लय पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हेटमायर अभी तक खुलकर रन नहीं बना पाए हैं। 18 ओवर के बाद RR का स्कोर 137/7 है रॉयल्स का निचला क्रम अब भारी दबाव में है, क्योंकि वे तेजी लाने का तरीका ढूंढ रहे हैं।

                                      MARCH 26, 2025 / 8:50 PM IST

                                      RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: राजस्थान रॉयल्स को झटके पर झटका, शुभम दुबे भी 9 रन बनाकर आउट

                                      राजस्थान रॉयल्स (RR) को एक और बड़ा झटका लगा है। शुभम दुबे भी 9 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। वैभव अरोड़ा की ऑफ स्टंप के बाहर की फुल टॉस को शुभम दुबे ने पॉइंट के ऊपर से चौका लगाया। इसके अगली गेंद पर अरोड़ा ने शानदार वापसी की और अपनी लेंथ छोटी कर दी। दुबे की गेंद डीप पॉइंट पर आंद्रे रसेल के हाथों में चली गई।

                                        MARCH 26, 2025 / 8:45 PM IST

                                        RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: राजस्थान रॉयल्स ने 100 रन का आंकड़ा किया पार

                                        राजस्थान रॉयल्स के लिए 13वां ओवर बेहतरीन रहा, जिसमें उन्होंने 11 रन जोड़े। इससे उनका कुल स्कोर 104/5 हो गया है। ध्रुव जुरेल 13 गेंदों पर 19 रन बनाकर तेजी से रन बना रहे हैं। जबकि शुभम दुबे 8 गेंदों पर 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

                                          MARCH 26, 2025 / 8:37 PM IST

                                          RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: मोईन अली को मिला एक और विकेट

                                          मोईन अली ने एक और विकेट हासिल कर लिया। वह केकेआर के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। ऑफ स्पिनर ने धीमी गति से गेंद फेंकी, जो शानदार टर्न लिया। गेंद घूमी और नीतीश राणा के स्टंप पर जा लगी। आरआर अब परेशानी में हैं! फिलहाल क्रीज पर ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे खेल रहे हैं।

                                            MARCH 26, 2025 / 8:32 PM IST

                                            RR vs KKR Live Score IPL 2025: मुश्किल में राजस्थान रॉयल्स की टीम! ताश के पत्तों की तरह ढेर हुई RR

                                            मोईन अली ने एक और विकेट हासिल कर लिया। वह केकेआर के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। ऑफ स्पिनर ने धीमी गति से गेंद फेंकी, जो शानदार टर्न लिया। गेंद घूमी और नीतीश राणा के स्टंप पर जा लगी। आरआर अब परेशानी में हैं!

                                              MARCH 26, 2025 / 8:25 PM IST

                                              RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका, शिमरोन हेटमायर भी हुए आउट

                                              राजस्थान रॉयल्स की टीम मुश्किल में आ गई है। शिमरोन हेटमायर भी आउट हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स का स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर को ऊपर भेजने का आइडिया काम नहीं आया। शिमरोन अपने लिए जगह बनाना चाहते थे और बड़ी गेंद पर शॉट लगाना चाहते थे। उन्होंने आसान कैच दे दिया। यह वरुण चक्रवर्ती का दूसरा विकेट है।

                                                MARCH 26, 2025 / 8:17 PM IST

                                                RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: राजस्थान रॉयल्स को तीसरा झटका

                                                राजस्थान रॉयल्स की टीम मुश्किल में आ गई है। 70 रन पर RR के तीन विकेट गिर चुके हैं। फिलहाल, वानिंदु हसरंगा और नीतीश राणा क्रीज पर मौजूद हैं।यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और रियान पराग पवेलियन लौट चुके हैं।

                                                  MARCH 26, 2025 / 8:07 PM IST

                                                  RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: वैभव अरोड़ा ने पावरप्ले का आखिरी ओवर फेंका

                                                  कोलकाता के स्टार गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने पावरप्ले का आखिरी ओवर फेंका, जिसमें 13 रन दिए। पराग ने डॉट से शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार टाइमिंग से छक्का जड़ा। इसके बाद उन्होंने एक रन लिया। जायसवाल ने आखिरी तीन गेंदों का सामना किया। इसमें एक यॉर्कर मिस की, एक को एक्स्ट्रा कवर पर सीधा मारा और लॉन्ग-ऑफ पर जोरदार छक्का लगाकर ओवर खत्म किया। 6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 54/1 था। इसमें जायसवाल 25 और पराग 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                                    MARCH 26, 2025 / 8:01 PM IST

                                                    RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: यशस्वी जायसवाल की शानदार बाउंड्रीज

                                                    वैभव अरोड़ा की तरफ से झटका दिए जाने के बाद यशस्वी जायसवाल ने बाउंड्रीज़ के साथ शानादर वापसी की। स्पेंसर जॉनसन की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव मारा, जो मिड-ऑफ़ पर आंद्रे रसेल को मात देकर चौके के लिए चली गई। फिर उन्होंने ओवर में बाद में तेज गेंदबाज़ को लॉन्ग-ऑन पर छक्का जड़ दिया।

                                                      MARCH 26, 2025 / 7:56 PM IST

                                                      RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: वैभव अरोड़ा को मिली पहली सफलता

                                                      केकेआर को पहली पहली सफलता मिली है। वैभव अरोड़ा ने संजू सैमसन को क्लीन बोल्ड कर दिया। वे पूरी तरह से गेंद को मिस कर गए। वे 11 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। अरोड़ा जोश में हैं। वे उस विकेट का जश्न बहुत आक्रामकता के साथ मना रहे हैं। आरआर एक विकेट खो चुके हैं।

                                                        MARCH 26, 2025 / 7:52 PM IST

                                                        RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, संजू सैमसन 13 रन पर क्लीन बोल्ड

                                                        राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन मात्र 13 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए हैं। स्पेंसर जॉनसन ने तीसरा ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने 12 रन दिए। जायसवाल ने चार रन के लिए एक शानदार स्ट्रेट ड्राइव से शुरुआत की। फिर उन्होंने एक रन लिया, उसके बाद सैमसन ने एक और रन लिया। डॉट बॉल के बाद जासवाल ने फुल डिलीवरी को मिडविकेट पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद वे क्लीन बोल्ड हो गए।

                                                          MARCH 26, 2025 / 7:46 PM IST

                                                          RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: राजस्थान रॉयल्स की विस्फोटक शुरूआत

                                                          राजस्थान रॉयल्स की टीम ने विस्फोटक शुरूआत की है। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य राहणे ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

                                                            MARCH 26, 2025 / 7:37 PM IST

                                                            RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल मैदान पर उतरे

                                                            कोलकाता और राजस्थान रॉयल्स के बीच महामुकाबला शुरू हो चुका है। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल खेल रहे हैं। राजस्थान ने पहले ओवर में 9 रन बनाए। RR की टीम में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा शामिल हैं।

                                                              MARCH 26, 2025 / 7:30 PM IST

                                                              RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: सुनील नरेन का बाहर रहना केकेआर को भारी पड़ेगा?

                                                              सुनील नरेन आज का मैच नहीं खेल रहे हैं उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक बनाया था। उन्होंने पिछले साल आरआर के खिलाफ 56 गेंदों पर 109 रन बनाए थे। अब देखना होगा कि आज रात कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नरेन का बाहर रहना कितना भारी पड़ेगा। उनकी तबीयत खराब बताई जा रही है।

                                                                MARCH 26, 2025 / 7:25 PM IST

                                                                RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-

                                                                राजस्थान की टीम:- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा

                                                                कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम: क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

                                                                  MARCH 26, 2025 / 7:14 PM IST

                                                                  RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: सुनील नरेन की जगह खेलेंगे मोइन अली

                                                                  कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव हुआ है। सुनील नरेन की जगह आज मोइन अली मैदान में उतरेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टॉस जीतकर पहले गेंजबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, रियान पराग की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करेगी।

                                                                    MARCH 26, 2025 / 7:06 PM IST

                                                                    RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: KKR ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रियान पराग की टीम करेगी बल्लेबाजी

                                                                    अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टॉस जीतकर पहले गेंजबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, रियान पराग की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करेगी। केकेआर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

                                                                      MARCH 26, 2025 / 6:59 PM IST

                                                                      RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: पहला मैच हार गई थी कोलकाता नाइट राइडर्स

                                                                      शाहरुख खान की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान की गेंदबाजी को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया। संजू सैमसन की उंगली में चोट के कारण राजस्थान की कमान स्थानीय खिलाड़ी रियान पराग के हाथों में है, जो परिस्थितियों से वाकिफ होंगे। लेकिन पराग के लिए गेंदबाजी में बदलाव चिंता का विषय है। आज के मैच से उन्हें काफी सुधार की जरूरत है।

                                                                        MARCH 26, 2025 / 6:56 PM IST

                                                                        RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: कोलकाता की टीम इस प्रकार है

                                                                        अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय और मोइन अली।

                                                                          MARCH 26, 2025 / 6:52 PM IST

                                                                          RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: राजस्थान रॉयल्स की टीम इस प्रकार है

                                                                          रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, कुणाल सिंह राठौड़, वैभव सूर्यवंशी, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, महेश थीक्षाना और युद्धवीर सिंह।

                                                                            MARCH 26, 2025 / 6:50 PM IST

                                                                            RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: कब और कहां देखें मैच?

                                                                            भारत में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बहुप्रतीक्षित IPL 2025 मैच का सीधा प्रसारण साढ़े सात बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर उपलब्ध होगा। स्टार स्पोर्ट्स पर प्रशंसक अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और कन्नड़ सहित विभिन्न भाषाओं में लाइव एक्शन का आनंद ले सकेंगे। नेटवर्क कई वर्षों से आईपीएल का आधिकारिक प्रसारक रहा है। प्रत्येक मैच के सभी रोमांचक क्षणों का व्यापक कवरेज प्रदान करता है। स्टार स्पोर्ट्स के अलावा JioHotstar पर भी मैच का आनंद ले सकते हैं।

                                                                              MARCH 26, 2025 / 6:48 PM IST

                                                                              RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: कितने बजे होगा टॉस?

                                                                              कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) मैच के लिए टॉस मैच शुरू होने से ठीक 30 मिनट पहले शाम 7:00 बजे पर होगा। टॉस काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह निर्धारित करता है कि कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगी। दोनों ही टीमों को पहली जीत की आस  है।

                                                                                MARCH 26, 2025 / 6:44 PM IST

                                                                                RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: कितने बजे शुरू होगा मैच?

                                                                                राजस्थान Vs कोलकाता IPL 2025 मैच बुधवार, 26 मार्च, 2025 को निर्धारित है। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। RR बनाम KKR IPL 2025 मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। अपने जीवंत माहौल के लिए मशहूर यह स्थल राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले की मेजबानी करेगा, जो मौजूदा आईपीएल सीजन में रोमांच बढ़ाएगा।

                                                                                  MARCH 26, 2025 / 6:43 PM IST

                                                                                  RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: RR और KKR दोनों को करनी होगी कमजोरियों को दूर

                                                                                  अपने शुरुआती मैचों में पराजय का स्वाद चखने वाली पिछले बार की चैंपियन KKR और RR की टीम आईपीएल में बुधवार को जब एक दूसरे का सामना करेंगी तो उनका लक्ष्य अपनी कमजोरियों को जल्द से जल्द दूर करना होगा। केकेआर को पहले मैच में जहां आरसीबी ने सात विकेट से हराया। वहीं राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 44 रनों से हार झेलनी पड़ी। इन दोनों मैच में केकेआर और आरआर की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में आक्रामकता दिखाने में असफल रही।

                                                                                    MARCH 26, 2025 / 6:41 PM IST

                                                                                    RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: पहली जीत की तलाश में दोनों टीमें

                                                                                    राजस्थान रॉयल्स (RR) 26 मार्च यानी बुधवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी। दोनों टीमों को IPL 2025 के अपने शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा। आज दोनों टीमें अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगीं। अब तक, कोलकाता ने राजस्थान के खिलाफ कुल 30 मैच खेले हैं। इसमें गत विजेता ने 14 गेम जीते हैं। वहीं, दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने भी 14 मैच जीते हैं। जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया और दूसरा रद्द हो गया।

                                                                                      MARCH 26, 2025 / 6:40 PM IST

                                                                                      RR vs KKR Live Score IPL Match 2025: राजस्थान रॉयल्स या कोलकाता नाइटराइडर्स.... आज कौन चखेगा जीत का स्वाद?

                                                                                      इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का छठा मुकाबला आज (26 मार्च) राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। RR बर्सेज KKR IPL 2025 मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में होगा। RR और KKR दोनों ही टीमें IPL 2025 सीजन की अपनी पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे। लाइव स्कोर के लिए बने रहें https://hindi.moneycontrol.com/ के साथ।

                                                                                        MARCH 26, 2025 / 6:39 PM IST

                                                                                        मनीकंट्रोल के LIVE ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है