RR vs LSG Highlights Score: IPL 2025 का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। आखिरी ओवर तक चलने वाले इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने जीत दर्ज की। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने राजस्थान को 181 रनों का टारगेट दिया। राजस्थान की टीम 20 ओवर में 178 रन ही बना पाई। लखनऊ ने राजस्थान को 2 रन से हराया
RR vs LSG Highlights Score IPL 2025: IPL 2025 का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। आखिरी ओवर तक चलने वाले इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने जीत दर्ज की। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 180 रन बना पाई। लखनऊ ने राजस्थान को 181 रनों का टारग
RR vs LSG Highlights Score IPL 2025: IPL 2025 का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। आखिरी ओवर तक चलने वाले इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने जीत दर्ज की। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 180 रन बना पाई। लखनऊ ने राजस्थान को 181 रनों का टारगेट दिया है। राजस्थान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन ही बना पाई। लखनऊ ने राजस्थान को 2 रन से हराया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की ओर से एडेन मार्करम 66 रन और आयुष बडोनी 50 रन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। निकोलस पूरन 11 रन बनाकर आउट हुए। लखनऊ के बाकी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाए। लखनऊ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाया है। अब्दुल समद ने 10 गेंदों में 30 रनो की तूफानी पारी खेली। आखिरी ओवर में अब्दुल समद ने चार छक्के लगाए।
टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरूआत काफी अच्छी रही। राजस्थान का पहला विकेट नौवें ओवर में गिरा। अपना पहला मैच खेल रहे वैभव सूर्यवंशी 34 रन पर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल 74 रन, रियान पराग 39 रन और शिमरन हेटमायर 12 रन पर आउट हुए।
वहीं राजस्थान की ओर से वानिंदु हसरंगा को 2 विकेट, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे को 1-1 विकेट मिला। वहीं लखनऊ की ओर से आवेश खान को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। एडेन मार्करम और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।
इस मुकाबले में चोट की वजह से संजू सैमसन हिस्सा नहीं हैं, उनकी जगह रियान पराग को कप्तान बनाया गया है।
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, आर्यन जुयाल,हिम्मत सिंह,मैथ्यू ब्रीट्जके, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, आरएस हंगारगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ,रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश महाराज सिंह, मयंक यादव, जोसेफ।
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वेनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा।