Get App

लाइव ब्लॉग

Ankita Pandey MAY 25, 2025 / 11:28 PM IST

SRH vs KKR Highlights IPL 2025: रनों की बारिश में हैदराबाद ने मारी बाजी, केकेआर को 110 रन से दी करारी शिकस्त

SRH vs KKR IPL Match Highlights:IPL में आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 278 रन बनाई। हैदराबाद ने केकेआर को 279 रन का टारगेट दिया। केकेआर की पूरी टीम 18.4 ओवर में 168 रन पर ही सिमट गई। हैदराबाद ने केकेआर को 110 रन से हराया

SRH vs KKR IPL Match Highlights: IPL का 68वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 278 रन बनाई। हैदराबाद ने केकेआर को 279 रन का टारगेट दिया है। केकेआर की प

SRH vs KKR IPL Highlights Match: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 110 रन से हराया
SRH vs KKR IPL Highlights Match: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 110 रन से हराया
MAY 25, 2025 / 11:19 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद ने केकेआर को 110 रन से हराया

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 278 रन बनाई। हैदराबाद ने केकेआर को 279 रन का टारगेट दिया। केकेआर की पूरी टीम 18.4 ओवर में 168 रन पर ही सिमट गई। हैदराबाद ने केकेआर को 110 रन से हराया।

    MAY 25, 2025 / 11:12 PM IST

    KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: एक ओवर में गिरे 2 विकेट

    18वें ओवर में केकेआर को दो झटका लगा। जयदेव उनादकट की गेंद पर मनीष पांडे 37 रन और वैभव अरोड़ा बिना खाता खोले रन आउट हुए। 18 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन है। केकेआर को जीत के लिए 12 गेंदों में 116 रन की जरुरत है।

      MAY 25, 2025 / 11:05 PM IST

      SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: जीत से 118 रन दूर केकेआर

      केकेआर को जीत के लिए 18 गेंदों में 118 रन की जरुरत है। 17 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन है। हर्षल पटेल के इस ओवर में कुल 10 रन आए। मनीष पांडे और हर्षित राणा क्रीज पर मौजूद है। हर्षित राणा 29 रन और मनीष पांडे 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।

        MAY 25, 2025 / 11:00 PM IST

        KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: केकेआर का स्कोर

        केकेआर को जीत के लिए 24 गेंदों में 128 रन की जरुरत है। 16 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन है। ईशान मलिंगा के इस ओवर में कुल 21 रन आए। मनीष पांडे और हर्षित राणा क्रीज पर मौजूद है। हर्षित राणा 22 रन और मनीष पांडे 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।

          MAY 25, 2025 / 10:56 PM IST

          SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: केकेआर को जीत के लिए 149 रन की जरुरत

          केकेआर को जीत के लिए 30 गेंदों में 149 रन की जरुरत है। 15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन है। मनीष पांडे और हर्षित राणा क्रीज पर मौजूद है।

            MAY 25, 2025 / 10:54 PM IST

            KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: केकेआर को लगा सातवां झटका

            14वें ओवर में केकेआर को सातवां झटका लगा। हर्ष की गेंद पर रमनदीप सिंह 13 रन बनाकर आउट हुए। केकेआर का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 111 रन है। केकेआर को जीत के लिए 33 गेंदों में 158 रन की जरुरत है।

              MAY 25, 2025 / 10:43 PM IST

              SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: केकेआर को लगा 6वां झटका

              13वें ओवर में केकेआर को 6वां झटका लगा है। ईशान मलिंगा की गेंद पर अंगकृष रघुवंशी 15 रन बनाकर आउट हुए। केकेआर को जीत के लिए 46 गेंदों पर 184 रन की जरुरत है।

                MAY 25, 2025 / 10:37 PM IST

                SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: केकेआर का स्कोर 80 के पार

                अंगकृष रघुवंशी और मनीष पांडे की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। अंगकृष रघुवंशी 12 रन और मनीष पांडे 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। 11 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 88 रन है। केकेआर को जीत के लिए 54 गेंदों में 191 रन की जरुरत है।

                  MAY 25, 2025 / 10:34 PM IST

                  KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: केकेआर का स्कोर 80 के पार

                  10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 81 रन है। केकेआर को जीत के लिए 60 गेंदों में 198 रन की जरुरत है। अंगकृष रघुवंशी और मनीष पांडे की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

                    MAY 25, 2025 / 10:30 PM IST

                    SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: जीत से 203 रन दूर केकेआर

                    9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 76 रन है। केकेआर को जीत के लिए 203 रन की जरुरत है। अंगकृष रघुवंशी और मनीष पांडे की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

                      MAY 25, 2025 / 10:26 PM IST

                      KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: एक ओवर में गिरे दो विकेट

                      आठवें ओवर में केकेआर को बैक-टू-बैक दो झटके लगे हैं। हर्ष दूबे ने पहले रिंकू सिंह 9 रन और आंद्रे रसेल को बिना खाता खोले आउट हुए। 8 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 70 रन है।

                        MAY 25, 2025 / 10:19 PM IST

                        SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: केकेआर को लगा तीसरा झटका

                        7वें ओवर में केकेआर को तीसरा झटका लगा है। ईशान मलिंगा की गेंद पर क्विंटन डी कॉक 9 रन बनाकर आउट हुए। 7 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन है।

                          MAY 25, 2025 / 10:07 PM IST

                          KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: केकेआर को लगा दूसरा झटका

                          केकेआर को दूसरा झटका लगा है। कप्तान रहाणे 8 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। जयदेव उदनकट के रहाणे का विकेट लिया। वहीं 6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 59 रन है। फिलहाल केकेआर को  ये मैच जीतने के लिए 14 ओवर में 220 रनों की जरुरत है।

                            MAY 25, 2025 / 10:02 PM IST

                            SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: केकेआर का स्कोर 50 के पार

                            5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 1 विकेट के 50 रन है। क्विंटन डी कॉक और की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। क्विंटन डी कॉक 7 रन और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। हर्षल पटेल के इस ओवर में कुल 11 रन आए।

                              MAY 25, 2025 / 9:53 PM IST

                              KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: केकेआर का लगा पहला झटका

                              केकेआर को बड़ा झटका लगा है। हर्षल पटेल ने अपने पहले ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे सुनील नरेन को आउट कर दिया है। सुनील नरेन ने 16 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। चार ओवर के बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 38 रन है।

                                MAY 25, 2025 / 9:48 PM IST

                                SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: केकेआर का स्कोर 30 के पार

                                3 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर बिना किसी विकेट के 32 रन है। क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। क्विंटन डी कॉक 27 रन और सुनील नरेन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। पैट कमिंस के इस ओवर में कुल 12 रन आए।

                                  MAY 25, 2025 / 9:43 PM IST

                                  KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: 20 के पार पहुंचा केकेआर का स्कोर

                                  दो ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 20 रनों के पार पहुंच गया है। सुनील नरेन 9 गेंदों में रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं उनका साथ डि कॉक तीन गेंदों ंमें 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।  दूसरा ओवर जयदेव उदनकट के किया।

                                    MAY 25, 2025 / 9:38 PM IST

                                    KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: पहले ओवर में आए 13 रन

                                    पहले ओवर के बाद केकेआर का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए हैं। केकेआर की ओर से सुनील नरेन और डि कॉक बैटिंग कर रहे हैं। हैदराबाद की ओर से पहला ओवर कप्तान पैट कमिंस ने किया।

                                      MAY 25, 2025 / 9:23 PM IST

                                      KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: केकेआर को मिला 279 रन का टारगेट

                                      20वें ओवर में कुल 17 रन आए। हेनरिक क्लासेन ने 39 में 105 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं अनिकेत वर्मा 12 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 278 रन बनाई। हैदराबाद ने केकेआर को 279 रन का टारगेट दिया है

                                        MAY 25, 2025 / 9:14 PM IST

                                        SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: क्लासेन की ताबड़तोड़ सेंचुरी

                                        हेनरिक क्लासेन ने 37 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक लगाया। अपनी पारी के दौरान क्लासेन ने 9 छक्के और 6 चौक्के लगाए। 19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 261 रन है। 19वें ओवर में हैदराबाद को तीसरा झटका लगा है। वैभव अरोड़ा की गेंद पर ईशान किशन 29 रन बनाकर आउट हुए।

                                          MAY 25, 2025 / 9:06 PM IST

                                          KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: शतक से 2 रन दूर क्लासेन

                                          हेनरिक क्लासेन 36 गेंदों में 98 रन और ईशान किशन 17 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। आंद्रे रसेल के इस ओवर में कुल 17 रन आए। 18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 254 रन है।

                                            MAY 25, 2025 / 9:01 PM IST

                                            SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: हैदराबाद का स्कोर 230 के पार

                                            17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 237 रन है। हेनरिक क्लासेन 32 गेंदों में 87 रन और ईशान किशन 14 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में कुल 18 रन आए।

                                              MAY 25, 2025 / 8:51 PM IST

                                              KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद का स्कोर 200 के पार

                                              15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 204 रन है। हेनरिक क्लासेन 26 गेंदों में 70 रन और ईशान किशन 8 गेंदों पर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। सुनील नरेन के इस ओवर में कुल 17 रन आए।

                                                MAY 25, 2025 / 8:47 PM IST

                                                SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: हैदराबाद का स्कोर 180 के पार

                                                हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। हेनरिक क्लासेन 55 रन और ईशान किशन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 187 रन है।

                                                  MAY 25, 2025 / 8:38 PM IST

                                                  KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद को लगा दूसरा झटका

                                                  13वें ओवर में हैदराबाद को दूसरा झटका लगा है। ताबड़तोड़ पारी खेल रहे ट्रैविस हेड 40 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हुए। 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन है। हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

                                                    MAY 25, 2025 / 8:33 PM IST

                                                    SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: क्लासेन की तूफानी फिफ्टी

                                                    12वें ओवर में हेनरिक क्लासेन ने 17 गेंदों में ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई है। अपनी पारी के दौरान क्लासेन ने 4 छक्का और 5 चौका लगाया। ट्रैविस हेड 37 गेंदों में 76 रन बनाकर खेल रहे हैं। 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 174 है।

                                                      MAY 25, 2025 / 8:27 PM IST

                                                      KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: स्कोर 150 के पार

                                                      11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 156 रन है। ट्रैविस हेड 36 गेंदों में 75 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं हेनरिक क्लासेन 14 गेंदों पर 35 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। आंद्रे रसेल के इस ओवर में कुल 17 रन आए।

                                                        MAY 25, 2025 / 8:23 PM IST

                                                        SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: 10 ओवर के बाद हैदाराबाद का स्कोर 139/1

                                                        10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 139 रन है। ट्रैविस हेड 32 गेंदों में 65 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं हेनरिक क्लासेन 12 गेंदों पर 28 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में कुल 20 रन आए।

                                                          MAY 25, 2025 / 8:19 PM IST

                                                          KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद का स्कोर 110 के पार

                                                          9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन है। ट्रैविस हेड 30 गेंदों में 64 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं हेनरिक क्लासेन 16 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। सुनील नरेन के इस ओवर में कुल 10 रन आए।

                                                            MAY 25, 2025 / 8:12 PM IST

                                                            SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: हैदराबाद का स्कोर 100 के पार

                                                            8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 109 रन है। ट्रैविस हेड 28 गेंदों में 55 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं हेनरिक क्लासेन 9 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

                                                              MAY 25, 2025 / 8:09 PM IST

                                                              KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: ट्रेविस की फिफ्टी

                                                              7वें ओवर में हैदराबाद की टीम को पहला झटका लगा। हैदारबाद का पहला विकेट 92 रन के स्कोर पर गिरा। सुनील नरेन की गेंद पर अभिषेक शर्मा 16 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। अगले ही ओवर में ट्रैविस हेड ने 26 गेंदों में तूफानी फिफ्टी लगाई।

                                                                MAY 25, 2025 / 8:02 PM IST

                                                                SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: पावरप्ले के बाद हैदराबाद का स्कोर

                                                                पावरप्ले खत्म होने के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 79 रन है। कोलकाता की टीम को पहले विकेट की तलाश है। अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड तूफानी बैटिंग कर रहे हैं। अभिषेक शर्मा 13 गेंदों में 20 रन और ट्रैविस हेड 23 गेंदों में 47 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                                                  MAY 25, 2025 / 7:57 PM IST

                                                                  KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड तूफानी बैटिंग

                                                                  अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड तूफानी बैटिंग कर रहे हैं। अभिषेक शर्मा 12 गेंदों में 19 रन और ट्रैविस हेड 19 गेंदों में 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। 5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 66 रन है। एनरिक नॉर्टजे के इस ओवर में कुल 11 रन आए।

                                                                    MAY 25, 2025 / 7:51 PM IST

                                                                    SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: स्कोर 50 के पार

                                                                    अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड तूफानी बैटिंग कर रहे हैं। अभिषेक शर्मा 10 रन और ट्रैविस हेड 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 55 रन है। हर्षित राणा के इस ओवर में कुल 14 रन आए।

                                                                      MAY 25, 2025 / 7:46 PM IST

                                                                      KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: अभिषेक-हेड क्रीज पर

                                                                      3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 41 रन है। वैभव अरोड़ा के इस ओवर में कुल 19 रन आए। अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। अभिषेक शर्मा 9 रन और ट्रैविस हेड 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।

                                                                        MAY 25, 2025 / 7:41 PM IST

                                                                        SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: दूसरे ओवर में आए 20 रन

                                                                        अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। केकेआर की ओर से दूसरा ओवर एनरिक नॉर्टजे ने किया, इस ओवर में कुल 20 रन आए। 2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 22 रन है।

                                                                          MAY 25, 2025 / 7:35 PM IST

                                                                          KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: पहले ओवर में आए 2 रन

                                                                          अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। केकेआर की ओर से पहला ओवर वैभव अरोड़ा ने किया, इस ओवर में कुल 2 रन आए। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया

                                                                            MAY 25, 2025 / 7:32 PM IST

                                                                            SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: शुरू हुआ मुकाबला

                                                                            हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हैदराबाद की ओर से पारी की शुरुआत करने अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की जोड़ी मैदान पर आ गई है। केकेआर की ओर से पहला ओवर वैभव अरोड़ा कर रहे हैं।

                                                                              MAY 25, 2025 / 7:29 PM IST

                                                                              KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

                                                                              कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 29 मुकाबले हुए हैं, जिनमें KKR ने 20 और SRH ने 9 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच कोई भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।

                                                                                MAY 25, 2025 / 7:19 PM IST

                                                                                KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: SRH की प्लेइंग 11

                                                                                अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा

                                                                                  MAY 25, 2025 / 7:12 PM IST

                                                                                  SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: केकेआर की प्लेइंग 11

                                                                                  क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती

                                                                                    MAY 25, 2025 / 7:05 PM IST

                                                                                    KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला

                                                                                    IPL में आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कुछ देर में शुरू होगा। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। केकेआर की टीम पहले गेंदबाजी करेगी।

                                                                                      MAY 25, 2025 / 6:59 PM IST

                                                                                      SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: कोलकाता और हैदराबाद का आखिरी मैच

                                                                                      कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। आईपीएल 2025 में केकेआर और हैदराबाद का ये आखिरी मुकाबला है। दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने आईपीएल के सफर का अंत करना चाहेगी।

                                                                                        MAY 25, 2025 / 6:49 PM IST

                                                                                        KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: कैसा है इस बार का रिकॉर्ड

                                                                                        अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर आईपीएल के इस सीजन में काफी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। वहीं इस सीजन में यहां आईपीएल के 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से तीन मैचों में यहां 200 से ज्यादा रन भी बने है।

                                                                                          MAY 25, 2025 / 6:39 PM IST

                                                                                          SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: प्लेऑफ में कौन-कौन सी टीम

                                                                                          आईपीएल 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आईपीएल में अब बस कुछ ही मैच बचे हैं। आरसीबी, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। अब इन चारों के टीमों के बीच प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन बनने की जंग है।

                                                                                            MAY 25, 2025 / 6:23 PM IST

                                                                                            KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: जानें कैसी होगी दिल्ली की पिच रिपोर्ट

                                                                                            दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान की बॉउंड्री काफी छोटी है, जिसके कारण यहां रन काफी बनते हैं। गेंदबाजी की बात करें तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा मिलता है।

                                                                                              MAY 25, 2025 / 6:15 PM IST

                                                                                              SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

                                                                                              रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा।

                                                                                                MAY 25, 2025 / 6:06 PM IST

                                                                                                KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

                                                                                                पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, अथर्व तायडे, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और जीशान अंसारी।

                                                                                                  MAY 25, 2025 / 6:05 PM IST

                                                                                                  SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: SRH की टीम

                                                                                                  हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर,सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जंपा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, अथर्व तायदे, ईशान मलिंगा, कामिंडु मेंडिस।

                                                                                                    MAY 25, 2025 / 6:04 PM IST

                                                                                                    KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: KKR की पूरी टीम

                                                                                                    अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी,वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, चेतन, और स्पेंसर जॉनसन।

                                                                                                      MAY 25, 2025 / 6:03 PM IST

                                                                                                      SRH vs KKR Live Score, IPL 2025: हैदराबाद और कोलकाता की टीम होगी आमने-सामने

                                                                                                      IPL में आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज शाम 7.30 से शुरू होगा। मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा।

                                                                                                        MAY 25, 2025 / 6:03 PM IST

                                                                                                        नमस्कार

                                                                                                        मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।