Credit Cards

KKR vs RR Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में ऐसे हारी राजस्थान, एक रन आउट से केकेआर ने जीता हारा हुआ मैच

KKR vs RR Highlights : मैच के आखिरी ओवर में राजस्थान को 22 रनों की जरूरत थी। इस ओवर में शुभम दुबे ने लगातार 3 बाउंड्री लगाई। आखिरी बॉल पर टीम को 3 रन बनाने थे, लेकिन शुभम दुबे महज एक रन ही बना सके। जोफ्रा ऑर्चर दूसरे रन भागने की कोशिश में रन आउट हो गए। इस तरह राजस्थान एक रन से मैच हार गई

अपडेटेड May 04, 2025 पर 8:33 PM
Story continues below Advertisement
KKR vs RR Highlights : रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने मारी बाजी

KKR vs RR  Highlights : कोलकाता के ईडन गार्डेंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 53वां मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने बाजी मारी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने आन्द्रे रसल की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 206 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने खराब शुरुआत के बाद भी मैच को अंतिम ओवर तक ले गई। 20 ओवर में राजस्थान की टीम सात विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी। राजस्थान ने ये मुकाबला मात्र एक रन से हार गई।

आखिरी ओवर का रोमांच

मैच के आखिरी ओवर में राजस्थान को 22 रनों की जरूरत थी। इस ओवर में शुभम दुबे ने लगातार 3 बाउंड्री लगाई। आखिरी बॉल पर टीम को 3 रन बनाने थे, लेकिन शुभम दुबे महज एक रन ही बना सके। जोफ्रा ऑर्चर दूसरे रन भागने की कोशिश में  रन आउट हो गए।  इस तरह राजस्थान एक रन से मैच हार गई।


राजस्थान की खराब शुरुआत

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत इस मुकाबले में बेहद खराब रही। पिछले दो मैचों में एक शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी इस बार भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।आईपीएल में डेब्यू कर रहे कुणाल सिंह राठौर खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें मोइन अली ने आंद्रे रसेल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद रियान पराग और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभालने की कोशिश की। 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 46 रन था। 7वें ओवर में मोइन अली ने कोलकाता को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। यशस्वी ने 21 गेंदों पर 34 रन बनाए।

इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने आते ही ध्रुव जुरेल को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। फिर उन्होंने अगली ही गेंद पर वानिंदु हसरंगा को भी बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। राजस्थान की आधी टीम सिर्फ 71 रन पर ही आउट हो गई थी।

 रियान पराग की तूफानी पारी

रियान पराग ने राजस्थान की पारी को धमाकेदार अंदाज़ में आगे बढ़ाया। उन्होंने 13वां ओवर डालने आए मोइन अली की गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़ दिए और इस ओवर से कुल 32 रन बटोर लिए। इस शानदार बल्लेबाज़ी के दौरान उन्होंने शिमरोन हेटमायर के साथ मिलकर फिफ्टी रन की साझेदारी भी पूरी की। मोइन अली का ये ओवर राजस्थान के लिए काफी फायदेमंद रहा, जिसमें पराग ने अकेले दम पर मैच का रुख बदलने की कोशिश की। रियान परान ने 45 गेंदों में 95 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके आउट होते ही राजस्थान की जीत की उम्मीद भी आउट हो गई।

केकेआर ने पहले की बल्लेबाजी

कोलकाता की ओर से बल्लेबाज़ी की शुरुआत रमनुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन ने की। पहले ओवर में गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने सिर्फ़ 2 रन दिए। दूसरे ओवर में कोलकाता को पहला झटका लगा, जब सुनील नरेन 11 रन बनाकर युद्धवीर सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए। युद्धवीर सिंह ने अपने चार ओवर में कुल 15 रन खर्च किए। उनके ओवर में गुरबाज ने दो चौके लगाए, जबकि अजिंक्य रहाणे ने एक छक्का जड़ा। कोलकाता ने पावरप्ले में 50 रन पूरे कर लिए। रहाणे ने आकाश मधवाल के ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का मारकर टीम को 50 रन तक पहुँचाया और अगली गेंद पर चौका लगाकर स्कोर को उससे आगे बढ़ाया।

आंद्रे रसल की ताबड़तोड़ पारी 

कोलकाता की पारी के आखिरी ओवरों में आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की। 16वां ओवर आकाश मधवाल ने डाला, जिसमें रसेल ने दो चौके और एक छक्का लगाकर कुल 15 रन बटोर लिए। फिर 18वां ओवर महीक्ष तीक्षणा लेकर आए, जिसमें रसेल ने लगातार तीन छक्के लगाए—ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद को मैदान के बाहर भेजा। इसी के साथ रसेल ने इडेन गार्डन्स स्टेडियम में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए।

20वें और आखिरी ओवर में कोलकाता ने 200 रन का आंकड़ा पार किया। इस ओवर में रिंकू सिंह ने आकाश मधवाल की गेंदों पर लगातार एक चौका और दो छक्के जड़े। कुल मिलाकर इस ओवर से 22 रन बने। इन शानदार शॉट्स की बदौलत कोलकाता ने राजस्थान के खिलाफ 206 रनों का मज़बूत स्कोर खड़ा किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।