Credit Cards

VIDEO: मैच में पृथ्वी शॉ ने खोया आपा! सरफराज खान के छोटे भाई को बैट लेकर मारने दौड़े

बता दें कि, रणजी ट्रॉफी से पहले महाराष्ट्र के लिए प्रैक्टिस मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने तूफानी शतक लगाया है। बड़ी बात ये है कि शॉ के बल्ले से ये शतक अपनी पुरानी रणजी टीम मुंबई के खिलाफ निकला है जिसे वो इसी साल छोड़कर गए हैं

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 9:11 PM
Story continues below Advertisement
पृथ्वी शॉ का अब क्रिकेट की दुनिया से कम और विवादों की दुनिया में ज्यादा नाम आता है।

एक समय टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे पृथ्वी शॉ का अब क्रिकेट की दुनिया से कम और विवादों की दुनिया में ज्यादा नाम आता हैबता दें कि, मंगलवार को पृथ्वी शॉ ने क्रिकेट के मैदान में एक शानदार पारी खेली पर विवाद है कि उनका साथ छोड़ना ही नहीं चाहताशतक लगाने के बाद भी उनका नाम एक विवाद मेंगया हैबता दें कि पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में कमाल का शतक जमाया लेकिन उनके आउट होते ही मैच में बवाल हो गयापृथ्वी शॉ अपने पुराने साथियों से भिड़ गए

मैच के दौरान भिड़े पृथ्वी शॉ

बता दें कि, रणजी ट्रॉफी से पहले महाराष्ट्र के लिए प्रैक्टिस मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने तूफानी शतक लगाया हैबड़ी बात ये है कि शॉ के बल्ले से ये शतक अपनी पुरानी रणजी टीम मुंबई के खिलाफ निकला है जिसे वो इसी साल छोड़कर गए हैंएमसीए में खेले जा रहे इस मुकाबले में पृथ्वी ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दीशॉ ने तूफानी बैटिंग करते हुए 219 गेंदों में 181 रन बनाए. हालांकि पृथ्वी शॉ के इस शतक के बाद मैच में जबरदस्त विवाद हो गया।


मंगलवार को गहुंजे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मुंबई और महाराष्ट्र के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान माहौल तब गर्मा गया जब पृथ्वी शॉ आउट होने के बाद अपने कुछ पूर्व साथियों से उलझ गए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शॉ ने मुशीर की गेंद को लेग साइड में जोर से खेलने की कोशिश की, लेकिन वह शॉट ठीक से नहीं लगा। मुशीर के ओवर की दूसरी गेंद थोड़ी धीमी और लूप में थी, जिससे शॉ समय से पीछे रह गए और गेंद टॉप एज होकर डीप स्क्वायर लेग पर गई, जहां फील्डर पृथ्वी ने कैच पकड़ लिया।

इस खिलाड़ी से हुई लड़ाई!

जैसे ही कैमरा कैच लेने के बाद पिच की ओर लौटा, तो पृथ्वी शॉ को मुंबई के एक खिलाड़ी पर बल्ला उठाते हुए देखा गयाउनके साथी बल्लेबाज उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थेहालांकि शॉ का वार नहीं लगा, लेकिन इसके तुरंत बाद कैमरे में दिखा कि मुंबई के फील्डरों ने उन्हें घेर लिया और वे मुशीर की ओर बढ़ते हुए झगड़ते नजर आए, जिसे अंपायर ने बीच-बचाव कर शांत कराया। इसके बाद मुंबई के पूर्व कप्तान सिद्धेश लाड भी वहां पहुंचे और शॉ के पवेलियन लौटने से पहले दोनों के बीच तीखी बहस हुई।

बता दें कि मुशीर, भारतीय खिलाड़ी सरफराज खान के छोटे भाई हैं माहौल के गर्म होने की संभावना पहले से ही थी, क्योंकि पृथ्वी शॉ पहली बार महाराष्ट्र की ओर से अपने पुराने टीम मुंबई के खिलाफ खेल रहे थे। दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज को कभी मुंबई का उभरता हुआ सितारा माना जाता था, और उन्होंने भारत के लिए अपना पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला था। लेकिन धीरे-धीरे सभी प्रारूपों और आईपीएल में जगह खोने के बाद, शॉ ने नए मौकों की तलाश में महाराष्ट्र टीम का रुख कर लिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।