Get App

हार्दिक पंड्या की जिंदगी में नया ट्विस्ट, तलाक के बाद इस खूबसूरत मॉडल के साथ जुड़ रहा नाम, जानें कौन हैं महिका शर्मा?

Hardik Pandya's New Model Girlfriend: सोशल मीडिया पर चर्चा है कि अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के कुछ ही समय बाद, उनकी जिंदगी में एक नई हसीना की एंट्री हो चुकी है। ये कोई और नहीं बल्कि मॉडल महिका शर्मा हैं। इस रिश्ते की सुगबुगाहट महिका की एक सेल्फी से शुरू हुई

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 12:30 PM
हार्दिक पंड्या की जिंदगी में नया ट्विस्ट, तलाक के बाद इस खूबसूरत मॉडल के साथ जुड़ रहा नाम, जानें कौन हैं महिका शर्मा?
महिका शर्मा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में अपनी पढ़ाई पूरी की हुई है

Hardik Pandya: क्रिकेट के मैदान से दूर हार्दिक पंड्या एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस बार सोशल मीडिया पर चर्चा है कि अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के कुछ ही समय बाद, उनकी जिंदगी में एक नई हसीना की एंट्री हो चुकी है। ये कोई और नहीं बल्कि मॉडल महिका शर्मा हैं। इस रिश्ते की सुगबुगाहट महिका की एक सेल्फी से शुरू हुई, जिसमें उनके पीछे एक शख्स की धुंधली सी परछाई नजर आई, जिसके हार्दिक होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

कौन हैं महिका शर्मा?

महिका शर्मा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में अपनी पढ़ाई पूरी की हुई है। इसके बाद उन्होंने अपनी पहचान म्यूजिक वीडियो और कई बड़े ब्रांडों जैसे तनिष्क, वीवो और यूनिक्लो के विज्ञापनों में बनाई। उन्होंने भारतीय फैशन जगत के दिग्गज डिजाइनरों जैसे मनीष मल्होत्रा और तरुण तहिलियानी के लिए भी रैंप वॉक किया है। 2024 में 'मॉडल ऑफ द ईयर (न्यू एज)' का प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीतकर उन्होंने अपने टैलेंट को साबित किया। महिका को उनकी लगन और हिम्मत के लिए भी जाना जाता है। एक शो के दौरान आंख के इंफेक्शन से जूझने और हील टूटने के बाद भी उन्होंने बिना रुके अपना रैंप वॉक पूरा किया था।

जुलाई 2024 में नताशा से अलग हो गए थे हार्दिक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें