Kairan Quazi: 14 साल के कैरन काजी ने एलॉन मस्क की कंपनी SpaceX में शामिल होकर दुनिया को चौंका दिया था। अब उन्होंने SpaceX छोड़ दिया है। 16 साल की उम्र में जब उनके बाकी साथी स्कूल में हैं, तब कैरन ने अपनी दूसरी बड़ी नौकरी शुरू कर दी है। उन्होंने वॉल स्ट्रीट की एक बड़ी ट्रेडिंग कंपनी, सिटाडेल सिक्योरिटीज (Citadel Securities) में 'क्वांट डेवलपर' के तौर पर काम करना शुरू किया है। इस नई भूमिका में वह फाइनेंशियल सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए मैथ्स और कंप्यूटर तकनीक का उपयोग करेंगे।
कैसे हुई थी कैरन काजी के जर्नी की शुरुआत?
कैरन का सफर हमेशा से ही असाधारण रहा है। नौ साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा छोड़कर एक कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ाई शुरू कर दी थी। एक साल बाद उन्होंने इंटेल लैब्स में इंटर्नशिप की। 11 साल की उम्र में वह सांता क्लारा यूनिवर्सिटी चले गए और जल्द ही उन्होंने उस यूनिवर्सिटी के इतिहास में सबसे कम उम्र के ग्रेजुएट होने का रिकॉर्ड बनाया।
एलॉन मस्क की SpaceX में निभा रहे थे प्रमुख भूमिका
साल 2023 में जब वे सिर्फ 14 साल के थे, तब SpaceX ने उन्हें अपने स्टारलिंक उपग्रहों के लिए सॉफ्टवेयर बनाने वाली टीम में शामिल किया था। उस समय कैरन ने कहा था कि SpaceX ने उन्हें उनकी उम्र के बजाय उनके प्रतिभा के आधार पर मौका दिया। वह हमेशा से इस बात पर जोर देते रहे हैं कि उम्र को किसी भी प्रतिभाशाली व्यक्ति के अवसरों को रोकने नहीं देना चाहिए।
अब कैरन काजी ने नई दिशा में बढ़ाया कदम
सिलिकॉन वैली की टेक कंपनियों से अलग कैरन ने अब फाइनेंस की दुनिया में कदम रखा है। यह उनके लिए एक नया क्षेत्र है, जो उनके जोखिम लेने और कुछ नया सीखने के स्वभाव को दर्शाता है। 16 साल की उम्र में उन्होंने वो सब हासिल कर लिया है जो ज्यादातर लोग अपनी पूरी जिंदगी में नहीं कर पाते। रॉकेट टेक्नोलॉजी से लेकर अब वॉल स्ट्रीट की तेज-तर्रार दुनिया तक, उन्होंने साबित किया है कि प्रतिभा और दृढ़ संकल्प से सभी बाधाओं को पार किया जा सकता है।