AliExpress: पांच साल से भारत में प्रतिबंधित रही चीनी शॉपिंग वेबसाइट AliExpress अचानक फिर से एक्सेसिबल हो गई है। शुक्रवार को कई यूजर्स ने पाया कि वे अपने फोन और कंप्यूटर पर इस वेबसाइट को खोल पा रहे हैं, जिसके बाद ऑनलाइन इस पर चर्चा शुरू हो गई। आपको बता दें कि गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद 2020 में भारत सरकार ने AliExpress सहित दर्जनों चीनी प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब एक बार फिर से उन सभी प्लेटफॉर्म्स के इंडिया में एक्सेसिबल होने की खबरें सामने आ रही है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है असली सच्चाई।
फिलहाल AliExpress की वेबसाइट एक्सेसिबल दिख रही है। हालांकि, AliExpress ऐप अभी भी ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है और न ही सरकार की तरफ से इस प्रतिबंध को हटाने की कोई आधिकारिक घोषणा हुई है। इस अनिश्चितता ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या यह सिर्फ एक अस्थायी टेक्निकल ग्लिच है, या चीनी ऐप्स की वापसी की ओर का पहला कदम है।
सरकारी सूत्रों ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि प्रतिबंध हटाने का कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने इन खबरों को 'झूठा और भ्रामक' बताया है और यह सुझाव दिया है कि यह पहुंच किसी तकनीकी खामी के कारण हो सकती है, न कि किसी नीतिगत बदलाव के कारण। इस वापसी का समय भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हाल ही में भारत और चीन के बीच तनाव कम करने के प्रयास किए गए हैं।