भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर्स Amazon और Flipkart ने अपनी प्रमुख त्यौहारी सेल Great Indian Festival और Big Billion Days (BBD) शुरू कर दी हैं। इससे इस साल के अब तक के सबसे बड़े शॉपिंग सीजन का आगाज हो गया है। ये सेल साल के सबसे महत्वपूर्ण खरीदारी के दौर की शुरुआत का प्रतीक है, जो आमतौर पर इन प्लेटफॉर्म्स की सालाना कमाई का लगभग एक-चौथाई हिस्सा होता है। वहीं, Flipkart Black और Amazon Prime के मेंबर्स, जो इन कंपनियों की सब्सक्रिप्शन प्लानिंग का हिस्सा हैं, उन्हें 24 घंटे पहले यानी 22 सितंबर से ही सेल का अर्ली एक्सेस मिल गया है।