Get App

Amazon और Flipkart की फेस्टिवल सेल शुरू, TV, AC समेत कई प्रोडक्ट्स पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर्स Amazon और Flipkart ने अपनी प्रमुख त्यौहारी सेल Great Indian Festival और Big Billion Days शुरू कर दी हैं। इससे इस साल के अब तक के सबसे बड़े शॉपिंग सीजन का आगाज हो गया है। ये सेल साल के सबसे महत्वपूर्ण खरीदारी के दौर की शुरुआत का प्रतीक है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 11:13 AM
Amazon और Flipkart की फेस्टिवल सेल शुरू, TV, AC समेत कई प्रोडक्ट्स पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
Amazon और Flipkart की फेस्टिवल सेल शुरू, रिकॉर्ड मांग की उम्मीद

भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर्स Amazon और Flipkart ने अपनी प्रमुख त्यौहारी सेल Great Indian Festival और Big Billion Days (BBD) शुरू कर दी हैं। इससे इस साल के अब तक के सबसे बड़े शॉपिंग सीजन का आगाज हो गया है। ये सेल साल के सबसे महत्वपूर्ण खरीदारी के दौर की शुरुआत का प्रतीक है, जो आमतौर पर इन प्लेटफॉर्म्स की सालाना कमाई का लगभग एक-चौथाई हिस्सा होता है।  वहीं, Flipkart Black और Amazon Prime के मेंबर्स, जो इन कंपनियों की सब्सक्रिप्शन प्लानिंग का हिस्सा हैं, उन्हें 24 घंटे पहले यानी 22 सितंबर से ही सेल का अर्ली एक्सेस मिल गया है।

इस साल की सेल GST लागू होने के ठीक एक दिन बाद आ रही है, जिसमें एयर-कंडीशनर, टेलीविजन और डिशवॉशर जैसे महंगे प्रोडक्ट्स पर कर की दरें 28% से घटाकर 18% कर दी गई हैं। इस टाइम पीरियड से उन प्रोडक्ट्स की सेल ज्यादा होने की उम्मीद है जिनकी फेस्टिव सीजन में मांग ज्यादा रहती है।

Flipkart ने 21 सितंबर को अपने बेंगलुरु कैंपस में जश्न मनाते हुए The Big Billion Days के 12वें सीजन की शुरुआत की। इस मौके पर ग्रुप CEO कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, कंपनी का लक्ष्य इस सीजन के दौरान एक अरब लोगों तक अपनी सेवाएं पहुंचाने का है।

Flipkart Big Billion Days के दौरान 250-300 मिलियन और फेस्टिव सीजन में 350 मिलियन से ज्यादा नए विजिटर आने की उम्मीद है। कंपनी ने बताया कि 4,00,000 कर्मचारियों की टीम वेयरहाउस, फुलफिलमेंट सेंटर्स और डिलीवरी नेटवर्क में काम करेगी, जिसके जरिए 19,500 पिन कोड्स और 4,500 लोकेशंस को कवर किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें