स्मार्टफोन कंपनी Vivo चीन में अपने यूजर्स के लिए नया Origin OS लाने जा रहा है। इस समय ज्यादातर Vivo और iQOO फोन्स Android 15 पर बेस्ड Origin OS 5 पर चलते हैं। Android 16 पर बेस्ड Origin OS 6 अगले महीने पेश किया जाएगा। अपकमिंग Vivo X300 सीरीज सबसे पहली सीरीज होगी जो बॉक्स से ही Origin OS 6 पर चलेगी। वहीं, एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि कंपनी इंडिया में भी Funtouch OS को हटाकर Origin OS लाने की तैयारी कर रही है।