इस समय इंटरनेट पर केवल Google का Gemini Nano Banana ट्रेंड छाया हुआ है। जिसे देखो वही इस इमेज एडिटिंग टूल का इस्तेमाल कर अलग-अलग ट्रेंडिंग फोटो बना रहा है। इसकी मदद से अभी तक इंटरनेट पर लोगों ने अपने 3D खिलौने वाली AI तस्वीरें और AI साड़ी वाली तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं, अब लोगों की सुविधा के लिए Perplexity ने Nano Banana मॉडल को अपने WhatsApp बॉट में शामिल कर लिया है। इसका मतलब यह है कि अब यूजर WhatsApp के जरिए भी टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर Nano Banana से फोटो बना पाएंगे। अब आइए बताते हैं कि कैसे WhatsApp के जरिए इमेज जनरेट कर सकेंगे?
व्हाट्सऐप से बना पाएंगे नैनो बनाना वाली फोटोज
Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने LindkedIn पर पोस्ट कर बताया कि Perplexity के WhatsApp चैटबॉट में Google Gemini के Nano Banana टूल को इंटीग्रेट कर लिया गया है। अब WhatsApp के जरिए Nano Banana का यूज करके लोग आसानी से फोटो बना सकेंगे। श्रीनिवास ने एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में एक यूजर Perplexity Chatbot से एक फोटो में खुद को गंजा करने के लिए कहता है। बॉट कुछ ही सेकंड में उसके दिए गए प्रॉम्प्ट के अनुसार फोटो बना देता है।
फिलहाल, इससे साफ है कि Nano Banana का इस्तेमाल अब Gemini ऐप तक सीमित नहीं रहेगा। यूजर्स WhatsApp के जरिए भी अपनी फोटोज बना और एडिट कर पाएंगे। Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास के अनुसार, यह फीचर लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। अब वे आसान तरीके से अपनी तस्वीरों में बदलाव और क्रिएटिव इफेक्ट्स जोड़ सकेंगे।
WhatsApp पर Nano Banana से फोटो बनाना है बहुत आसान
ध्यान दें कि अच्छी फोटोज के लिए आपको प्रॉम्प्ट सोच समझकर और सही देना होगा, ताकि चैटबॉट आसानी से आपके प्रॉम्प्ट को समझकर इमेज जनरेट कर सके। Nano Banana का यूज करके आप अलग-अलग साड़ी और स्टाइल में फोटो जनरेट कर सकते हैं।