Perplexity लाया धमाकेदार फीचर, अब WhatsApp से बनाएं ट्रेंडिंग साड़ी फोटो

इस समय इंटरनेट पर केवल Google का Gemini Nano Banana ट्रेंड छाया हुआ है। जिसे देखो वही इस इमेज एडिटिंग टूल का इस्तेमाल कर अलग-अलग ट्रेंडिंग फोटो बना रहा है। वहीं, अब लोगों की सुविधा के लिए Perplexity ने Nano Banana मॉडल को अपने WhatsApp बॉट में शामिल कर लिया है।

अपडेटेड Sep 20, 2025 पर 1:30 PM
Story continues below Advertisement
Perplexity लाया धमाकेदार फीचर, अब WhatsApp से बनाएं ट्रेंडिंग साड़ी फोटो

इस समय इंटरनेट पर केवल Google का Gemini Nano Banana ट्रेंड छाया हुआ है। जिसे देखो वही इस इमेज एडिटिंग टूल का इस्तेमाल कर अलग-अलग ट्रेंडिंग फोटो बना रहा है। इसकी मदद से अभी तक इंटरनेट पर लोगों ने अपने 3D खिलौने वाली AI तस्वीरें और AI साड़ी वाली तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं, अब लोगों की सुविधा के लिए Perplexity ने Nano Banana मॉडल को अपने WhatsApp बॉट में शामिल कर लिया है। इसका मतलब यह है कि अब यूजर WhatsApp के जरिए भी टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर Nano Banana से फोटो बना पाएंगे। अब आइए बताते हैं कि कैसे WhatsApp के जरिए इमेज जनरेट कर सकेंगे?

व्हाट्सऐप से बना पाएंगे नैनो बनाना वाली फोटोज

Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने LindkedIn पर पोस्ट कर बताया कि Perplexity के WhatsApp चैटबॉट में Google Gemini के Nano Banana टूल को इंटीग्रेट कर लिया गया है। अब WhatsApp के जरिए Nano Banana का यूज करके लोग आसानी से फोटो बना सकेंगे। श्रीनिवास ने एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में एक यूजर Perplexity Chatbot से एक फोटो में खुद को गंजा करने के लिए कहता है। बॉट कुछ ही सेकंड में उसके दिए गए प्रॉम्प्ट के अनुसार फोटो बना देता है।

 


फिलहाल, इससे साफ है कि Nano Banana का इस्तेमाल अब Gemini ऐप तक सीमित नहीं रहेगा। यूजर्स WhatsApp के जरिए भी अपनी फोटोज बना और एडिट कर पाएंगे। Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास के अनुसार, यह फीचर लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। अब वे आसान तरीके से अपनी तस्वीरों में बदलाव और क्रिएटिव इफेक्ट्स जोड़ सकेंगे।

WhatsApp पर Nano Banana से फोटो बनाना है बहुत आसान

  1. आपको सबसे पहले अपने फोन पर WhatsApp ओपन करना होगा।
  2. इसके बाद सर्च बॉक्स पर टैप करें।
  3. अब Perplexity Bot का नंबर डालें, जो +1 (833) 436-3285 है।
  4. ऐसा करते ही आपको सर्च रिजल्ट में बॉट दिखाई देगा। बॉट पर टैप करें और चैट पर जाएं।
  5. अब आपको चैट में अपनी पसंद की एक फोटो डालनी होगी और उसके साथ वह प्रॉम्प्ट दें, जिसके अनुसार आप बदलाव देखना चाहते हैं
  6. फिर बस थोड़ी देर इंतजार करें और आपकी फोटो बन जाएगी।

ध्यान दें कि अच्छी फोटोज के लिए आपको प्रॉम्प्ट सोच समझकर और सही देना होगा, ताकि चैटबॉट आसानी से आपके प्रॉम्प्ट को समझकर इमेज जनरेट कर सके। Nano Banana का यूज करके आप अलग-अलग साड़ी और स्टाइल में फोटो जनरेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Nano Banana AI: फ्री में कितनी इमेज कर सकते हैं जनरेट, और कब देना होगा पैसा, जानें पूरी डिटेल

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 20, 2025 1:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।