Amazon 10 Minute Delivery: Amazon ने मुंबई में शुरू की 10 मिनट वाली डिलीवरी सर्विस, दिल्ली और बेंगलुरु में पहले से है उपलब्ध

Amazon 10 Minute Delivery: Amazon ने गुरुवार को अपनी 10 मिनट की डिलीवरी सेवा, Amazon Now, का मुंबई के चुनिंदा इलाकों में विस्तार करने की घोषणा की। कंपनी के कंट्री मैनेजर के अनुसार, Amazon Amazon की यह फास्ट डिलीवरी सर्विस बेंगलुरु और दिल्ली के कुछ हिस्सों में पहले से ही उपलब्ध है।

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 2:49 PM
Story continues below Advertisement
Amazon ने मुंबई में शुरू की 10 मिनट वाली डिलीवरी सर्विस, दिल्ली और बेंगलुरु में पहले से है उपलब्ध

Amazon 10 Minute Delivery: Amazon ने गुरुवार (11 सितंबर, 2025) को अपनी 10 मिनट की डिलीवरी सेवा, Amazon Now, का मुंबई के चुनिंदा इलाकों में विस्तार करने की घोषणा की। कंपनी के कंट्री मैनेजर के अनुसार, Amazon Amazon की यह फास्ट डिलीवरी सर्विस बेंगलुरु और दिल्ली के कुछ हिस्सों में पहले से ही उपलब्ध है।

Amazon की तरफ से जानकारी दी गई की 10 मिनट की डिलीवरी सेगमेंट में उसे महीने-दर-महीने 25% की वृद्धि देखने को मिल रही है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने बताया कि उसने Amazon Now के लिए 100 से ज्यादा माइक्रो-फुलफिलमेंट सेंटर बनाए हैं और इस साल के अंत तक सैकड़ों और सेंटर खोलने की योजना है।

इन सेंटर्स में रोजमर्रा के सामान जैसे किराना, ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स से लेकर छोटे उपकरणों, बेबी प्रोडक्ट्स और त्योहारों के लिए जरूरी सामान उपलब्ध होंगे। Amazon ने बताया कि Amazon Now का विस्तार बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के और इलाकों में किया जाएगा और आने वाले महीनों में इसे अन्य शहरों में भी लॉन्च करने की योजना है।


Amazon India के वाइस प्रेसिडेंट ने दी जानकारी

Amazon India के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर समीर कुमार ने कहा, "हमने इस साल की शुरुआत में बेंगलुरु में Amazon Now लॉन्च किया था, जहा सिर्फ 10 मिनट में जरूरी सामान पहुंचाया जाता है। प्रतिक्रिया हमारी सबसे आशावादी उम्मीदों से भी बढ़कर रही है, दैनिक ऑर्डर महीने दर महीने 25% की दर से बढ़ रहे हैं और प्राइम मेंबर्स Amazon Now का इस्तेमाल शुरू करने के बाद अपनी खरीदारी की फ्रिक्वेंसी तीन गुना बढ़ा रहे हैं। इस सफलता से प्रेरित होकर, हमने 100 से ज्यादा माइक्रो-फुलफिलमेंट सेंटर तक विस्तार किए हैं और बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में सैकड़ों और सेंटर खोलने की योजना है। हमारी मजबूत ऑपरेशंस इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ, हम त्योहारी सीज़न से पहले ग्राहकों को तेज़ और सुविधाजनक शॉपिंग का अनुभव दे रहे हैं - जहां जरूरी सामान मिनटों में, किराने का सामान और 40,000 से ज्यादा आइटम कुछ ही घंटों में, और लाखों प्रोडक्ट्स उसी दिन या अगले दिन पहुंचा रहे हैं।

यह जांचने के लिए कि क्या यह सेवा आपके पिन कोड पर उपलब्ध है या नहीं, ऐप खोलें और ऊपर के बैनर पर मौजूद '10 मिनट' आइकन देखें।

यह भी पढ़ें: Apple Event 2025: AirPods Pro 3 और Apple Watch सीरीज लॉन्च, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 11, 2025 2:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।