Get App

Amar Subramanya: एपल के नए AI चीफ बने अमर सुब्रमण्यम, AI रेस में पिछड़ने की चर्च के बीच हुआ बड़ा बदलाव; जानिए कौन हैं ये जिन्हें मिली इतनी बड़ी जिम्मेदारी?

Amar Subramanya: अमर सुब्रमण्यम हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट में AI के कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले, उन्होंने गूगल में 16 साल बिताए, जहां वह अन्य जिम्मेदारियों के साथ-साथ, विशेष रूप से जेमिनी असिस्टेंट के लिए इंजीनियरिंग के प्रमुख भी थे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 2:34 PM
Amar Subramanya: एपल के नए AI चीफ बने अमर सुब्रमण्यम, AI रेस में पिछड़ने की चर्च के बीच हुआ बड़ा बदलाव; जानिए कौन हैं ये जिन्हें मिली इतनी बड़ी जिम्मेदारी?
टिम कुक ने AI को एपल की रणनीति के केंद्र में बताते हुए कहा कि सुब्रमण्यम अपनी नई भूमिका में 'असाधारण AI विशेषज्ञता' लाएंगे

Amar Subramanya: एपल ने अपने सीनियर वाइस प्रेसीडेंट जॉन गियानंद्रिया के पद छोड़ने की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने साल 2018 में अपने AI के प्रयासों को लेकर जॉन को अपॉइंट किया था। अब एपल ने उनकी जगह भारतीय मूल के अमर सुब्रमण्यम को दी है, जो माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के डीपमाइंड में काम कर चुके एक अनुभवी रिसर्चर हैं। एपल इंटेलिजेंस के 2024 में लॉन्च होने के बाद यह कंपनी के AI डिवीजन में यह पहला बड़ा नेतृत्व परिवर्तन है।

AI दौड़ में एपल की चुनौतियां

एपल में यह बदलाव एक मुश्किल समय में हुआ है। एपल इंटेलिजेंस को कंपनी की बड़ी AI शुरुआत के रूप में पेश किया गया था, लेकिन यह यूजर्स के बीच उतनी पॉपुलर नहीं हो पाया है। इंडस्ट्री के विशेषज्ञ इस पूरे साल यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या एपल AI की दौड़ में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और मेटा जैसी कंपनियों से पिछड़ गया है, जो डेटा सेंटरों, उन्नत चिप्स और फ्रंटियर मॉडलों में अरबों का निवेश कर रहे हैं।

इस साल एपल के शेयरों में 16% की वृद्धि के बावजूद, यह अभी भी अपने तकनीकी साथियों से पीछे है। निवेशक AI के प्रति एपल के धीमे, डिवाइस-केंद्रित दृष्टिकोण से थोड़े असहज हो गए हैं। हालांकि, एपल ने अपने AI खर्च को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने का वादा किया है और सिरी के साथ ChatGPT को लाने के लिए OpenAI के साथ साझेदारी की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें