Amar Subramanya: एपल ने अपने सीनियर वाइस प्रेसीडेंट जॉन गियानंद्रिया के पद छोड़ने की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने साल 2018 में अपने AI के प्रयासों को लेकर जॉन को अपॉइंट किया था। अब एपल ने उनकी जगह भारतीय मूल के अमर सुब्रमण्यम को दी है, जो माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के डीपमाइंड में काम कर चुके एक अनुभवी रिसर्चर हैं। एपल इंटेलिजेंस के 2024 में लॉन्च होने के बाद यह कंपनी के AI डिवीजन में यह पहला बड़ा नेतृत्व परिवर्तन है।
