Credit Cards

कब लॉन्च होगी iPhone 17 सीरीज? एपल टीवी ऐप पर गलती से लीक हुई डेट!

इसके साथ ही एक रिपोर्ट के अनुसार, एपल ने अमेरिका के लिए बनाए जाने वाले iPhones के लिए चीन पर अपनी निर्भरता कम करने की कोशिश के तहत भारत में iPhone का उत्पादन बढ़ा दिया है। iPhone 17 के सभी चार मॉडल, जिनमें प्रो वेरिएंट भी शामिल हैं, भारत में ही बनाए जा रहे है

अपडेटेड Aug 24, 2025 पर 5:37 PM
Story continues below Advertisement
ईफोन 17 के सभी मॉडल नेक्स्ट जनरेशन के A19 चिप से लैस होंगे

iPhone 17  Series: एपल के आगामी iPhone 17 सीरीज को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। कंपनी ने भले ही अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन एपल टीवी ऐप पर गलती से एक पोस्ट सामने आया, जिसमें iPhone 17 की लॉन्च डेट लीक होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि यह पोस्ट अब हटा लिया गया है, लेकिन इसके अनुसार Apple का 2025 का इवेंट 9 सितंबर को हो सकता है।

क्या है लीक में?

सोशल मीडिया पर एक टिपस्टर ने आईफोन 17 सीरीज लॉन्च को लेकर एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर साझा किया है, जो एपल के एक आधिकारिक इनवाइट जैसा लग रहा था। हालांकि उस पोस्ट को तुरंत हटा लिया गया, जिससे कई लोगों का मानना है कि यह लीक सच है। इस लीक को अगर सच माना जाए, तो सितंबर 2025 के इस इवेंट में बहुप्रतीक्षित आईफोन 17 लाइन-अप, नए एपल वॉच मॉडल और अपग्रेडेड एयरपॉड्स पेश किए जा सकते हैं। इस सीरीज में चार मॉडल- आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स शामिल होने की उम्मीद है। आईफोन 17 के सभी मॉडल नेक्स्ट जनरेशन के A19 चिप से लैस होंगे, जो बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान देंगे। वहीं, एपल के आगामी आईओएस 26 अपडेट में कई एआई-आधारित फीचर्स भी आने की उम्मीद है।


मेड इन इंडिया होंगे सभी iPhone 17 मॉडल्स

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, एपल ने अमेरिका के लिए बनाए जाने वाले iPhones के लिए चीन पर अपनी निर्भरता कम करने की कोशिश के तहत भारत में iPhone का उत्पादन बढ़ा दिया है। पहली बार iPhone 17 के सभी चार मॉडल, जिनमें प्रो वेरिएंट भी शामिल हैं, भारत में ही बनाए जा रहे हैं। इन डिवाइसेस को लॉन्च के पहले दिन से ही भारत से ही भेजा जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।