Apple: एपल ने अपने ही पूर्व कर्मचारी डॉ. चेन शी और चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एप्पल का आरोप है कि चेन ने नौकरी छोड़ने से पहले एपल वॉच से जुड़ी गोपनीय जानकारी चुराई और इसे ओप्पो के साथ साझा किया। यह मुकदमा अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक अदालत में दर्ज किया गया है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
चेन शी एपल वॉच टीम में सेंसर सिस्टम आर्किटेक्ट के तौर पर काम करते थे। एपल का आरोप है कि जून में कंपनी छोड़ने से पहले चेन ने 63 गोपनीय दस्तावेज डाउनलोड किए। ये दस्तावेज एपल वॉच की हेल्थ सेंसर तकनीक से जुड़े थे, जो इसे मार्केट में खास बनाते है। कंपनी का दावा है कि चेन ने यह सब अपने प्रतिद्वंद्वी ओप्पो के लिए किया। मुकदमे में एक चैट का भी जिक्र है, जिसमें चेन ने ओप्पो के एक अधिकारी को लिखा था, 'जितना हो सके उतनी जानकारी इकट्ठा कर रहा हूं।'
ओप्पो ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। कंपनी ने कहा है कि उन्हें चेन शी की किसी भी गलत हरकत का कोई सबूत नहीं मिला है। ओप्पो का कहना है कि वे सभी कंपनियों के बिजनेस सीक्रेट्स का सम्मान करते हैं और उन्होंने एपल के किसी भी सीक्रेट का गलत इस्तेमाल नहीं किया है। ओप्पो ने यह भी कहा कि वे इस कानूनी प्रक्रिया में पूरा सहयोग करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि अदालत में सच सामने आ जाएगा।
पहले भी एपल ने दर्ज कराए है ऐसे मामले
यह पहला मौका नहीं है जब एपल ने अपने किसी पूर्व कर्मचारी या प्रतिद्वंद्वी कंपनी पर ऐसे आरोप लगाए हों। इससे पहले भी एपल ने कई मुकदमे दर्ज कराए है, जिनमें पूर्व कर्मचारियों पर बौद्धिक संपदा (Intellectual Property) की चोरी का इल्जाम लगाया गया है। एपल के इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोजेक्ट पर काम करने वाले तीन पूर्व इंजीनियरों पर भी चीन को गोपनीय जानकारी देने के आरोप में मुकदमा चल रहा है।