Apple iPhone Air 2 की लॉन्च डेट टली, जानें अब कब आएगा नया मॉडल

iPhone Air 2: Apple iPhone Air 2 को लेकर शुरुआत से ही उलझन बनी हुई है। पहले, हमें ऐसी अफवाहें सुनने को मिली थीं कि ग्लोबल मार्केट में iPhone Air का कोई अगला मॉडल नहीं आएगा। हालांकि, iPhone Air 2 से जुड़ी लीक ने इस बात को गलत साबित कर दिया था।

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 10:52 AM
Story continues below Advertisement
Apple iPhone Air 2 की लॉन्च डेट टली, जानें अब कब आएगा नया मॉडल

iPhone Air 2: Apple iPhone Air 2 को लेकर शुरुआत से ही उलझन बनी हुई है। पहले, हमें ऐसी अफवाहें सुनने को मिली थीं कि ग्लोबल मार्केट में iPhone Air का कोई अगला मॉडल नहीं आएगा। हालांकि, iPhone Air 2 से जुड़ी लीक ने इस बात को गलत साबित कर दिया था। अब ताजा रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Apple कंपनी ने फिलहाल iPhone Air 2 के लॉन्च प्लान को कुछ समय के लिए टाल दिया है।

द इंफॉर्मेशन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने iPhone Air का प्रोडक्शन काफी कम कर दिया है। Apple को उम्मीद थी कि iPhone Air उनके लाइनअप में सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट में से एक होगा और अच्छी खासी बिक्री लाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी वजह से अब Apple इस फोन के अगले मॉडल से जुड़ी पूरी योजना पर दोबारा विचार कर रहा है।

चल रही आधिकारिक बातचीत की बात करें तो, Apple सितंबर 2026 में iPhone 18 सीरीज और iPhone Fold के साथ iPhone Air 2 लॉन्च करने की योजना बना रहा था। हालांकि, इससे जुड़ी ताजा रिपोर्ट्स बताती हैं कि अब कंपनी 2026 के लॉन्च इवेंट में सिर्फ दो प्रोडक्ट्स- iPhone 18 सीरीज और iPhone Fold- पर ही फोकस करेगी। कुछ लीक्स में कहा गया है कि iPhone Air 2 अभी भी 2027 की बसंत ऋतु तक लॉन्च हो सकता है, लेकिन उससे पहले नहीं।


Apple iPhone Air 2 से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं?

डिवाइस से जुड़ी लीक्स और अफवाहों से पता चला है कि Apple iPhone Air 2 अपने पिछले मॉडल की तुलना में हल्के चेसिस और बड़ी बैटरी के साथ आएगा। बेहतर परफॉर्मेंस और हाई-परफॉर्मेंस प्रेशर में हीटिंग की समस्या से बचने के लिए डिवाइस में वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है।

इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि अपने पिछले मॉडल से अलग, iPhone Air 2 में डुअल रियर कैमरा सिस्टम होगा जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा, डिवाइस से जुड़ी बाकी जानकारियां अभी सामने नहीं आई हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में लीक के जरिए हमें इसके बारे में और जानकारी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Slack हुआ डाउन! 15 हजार से ज्यादा यूजर्स ने की शिकायत, कंपनी ने दी सफाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।