iOS 26 Update: Apple ने किया बड़ा बदलाव, iOS 26 से iPhone को मिलेगा नया मॉडर्न लुक

iOS 26 Update: Apple ने 9 सितंबर को अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसके साथ ही कंपनी ने नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 26 की लॉन्च डेट का भी ऐलान किया था। कंपनी ने कहा था कि iOS 26 का स्टेबल वर्जन 15 सितंबर को सभी यूजर्स के लिए लागू हो जाएगा।

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 1:44 PM
Story continues below Advertisement
iOS 26 Update: Apple ने किया बड़ा बदलाव, iOS 26 से iPhone को मिलेगा नया मॉडर्न लुक

iOS 26 Update: Apple ने 9 सितंबर को अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसके साथ ही कंपनी ने नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 26 की लॉन्च डेट का भी ऐलान किया था। कंपनी ने कहा था कि iOS 26 का स्टेबल वर्जन 15 सितंबर को सभी यूजर्स के लिए लागू हो जाएगा। बता दें कि इस साल की शुरुआत में जारी किया गया यह सॉफ्टवेयर अपडेट, हाल के वर्षों में कंपनी के सबसे बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम बदलावों में से एक माना जा रहा है। यह सपोर्टेड iPhone मॉडलों में एक नया डिजाइन किया गया इंटरफेस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विस्तृत उपयोग को पेश करता है।

यह अपडेट काफी वक्त से बीटा टेस्टिंग में था और अब करीब 3 महीने बाद कंपनी इसे सभी के लिए लागू करने जा रही है। यानी अगर आप भी iPhone 16 या इससे पुराना कोई भी iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं तो आज के बाद आपका iPhone पूरी तरह से बदलने वाला है। नया लिक्विड ग्लास डिजाइन फोन की UI को एक नया लुक देगा, लेकिन इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आइए इसके बारे में पहले विस्तार से जान लेते हैं...


iOS 26 में सबसे बड़ा बदलाव इसका Liquid Glass डिजाइन है, जो पूरे इंटरफेस को और भी फ्लूइड, मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देगा। इसके अलावा, Apple Wallet में इस अपडेट के साथ बड़े विज़ुअल और फंक्शनल सुधार किए गए हैं, जिससे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री और पासेस मैनेज करना और आसान हो जाएगा। CarPlay के लिए भी नया रीडिज़ाइन इंटरफेस और पर्सनलाइज्ड डैशबोर्ड शामिल किया गया है। साथ ही, Messages ऐप में नए चैट इफेक्ट्स और AI आधारित रिप्लाई सजेशंस भी उपलब्ध होंगे।

किन iPhones को मिलेगा iOS 26

iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, iPhone Air, iPhone 16e, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE (2nd generation और उसके बाद के वर्जन)।

iOS 26 में अपडेट करने का आसान तरीका

  • अपडेट करने के लिए iPhone की Settings में जाएं।
  • यहां नीचे स्क्रॉल करके General ऑप्शन चुनें।
  • अब Software Update पर टैप करें।
  • जब iOS 26 अपडेट दिखाई दे, तो Download and Install पर टैप करें।
  • ध्यान रखें मोबाइल को Wi-Fi से कनेक्ट रखें और बैटरी पर्याप्त चार्ज होनी चाहिए

यह भी पढ़ें: Jio unlimited calling plan: Jio का 448 रुपये वाला धमाकेदार वॉयस प्लान, 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 15, 2025 1:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।